> Nomad sachin blogs

Game click enjoy

money earning tips,लाखों रूपये



दोस्तों मेरा मानना है आज के जमाने मे ब्लागिंग हर व्यक्ति को करना चाहिये, ऐसा क्यों क्योकि दशकों पूर्व जब हमें ज्ञान नहीं था, हम इसी पृथ्वी पर रहते थे लेकिन हमें बस अपने आस पास के लोगों के बारे में ही जानकारी होती थी, धीरे-धीरे समय बदलता चला गया और समय के अनुसार हम किसी न किसी कारण बस हमने अपने आस पास के आगे के बारे में जानने कि कोशिश कि और फिर धीरे-धीरे हमने फिर पृथ्वी में बसने वाले लोगों को देखा तब पता चला हम अकेले नहीं हैं इस पृथ्वी पर पहले हम अपने आप को ही इस पृथ्वी पर अकेला मानते थे फिर पृथ्वी के कोने कोने सेे लोग समुद्री मार्ग से जोखिम उठाकर सच जानने के लिये निकले और धीरे-धीरे हमने समूचे पृथ्वी के लोगों को जाना, उसी प्रकार आज समूचे पृथ्वी पर रहने वाले को अपने मन के अन्दर उठने वाले सवाल,जबाब,अपने विचार सब मिनटों में पहुंचा सकते हैं। हम अपने विचारों को पृथ्वी के कोने-कोने तक पहुंचा सकते हैं, और सबसे अच्छी बात ये कि आज हर व्यक्ति इन्टरनेट पर हैं दिन भर नये-नये विचारों को लोग सर्च करते रहते हैं और आपके विचार अच्छे लगे तो उनका प्यार और लोकप्रियता भी खूब मिलती है, आज बहुत से लोग सिर्फ ब्लाॅगर के जरिये रोज लाखों रूपये कमा रहे वह अलग बात है मुझे अभी गूगल एडसेन्स ने ऐप्रुवल नहीं दिया मैं सिर्फ अभी लिखने पर कंसनट्रेट कर रहा हूॅ लेकिन मेरे ब्लाॅग को लोग धीरे-धीरे पसन्द कर रहे हैं। जब मेरे ब्लाॅग में ज्यादा विजिटर आने लगेगे तब शायद गूगल एडसेन्स ऐप्रुवल मिल जाये, आप अपने मन के ,समाज के, अपना लाइफ ऐक्सपीरियन्स भी लोगों को बता सकते हैं मेरा एक दोस्त है जो आज लडके और लडकियों को लब टिप्स देता है पहले ब्लाॅगिंग ही करता था लेकिन अब उसके बहुत लोग फैन हो गये अब सीधे फोन से लोग हेल्प लेते हैं, ऐसा नहीं लोग अपने मन से फीस भी देते हैं, सफल होने पर इस समय 20-30 काॅल डेली रीसिव करता है सारे लब प्रेाब्लम को शाॅर्टआउट कर काफी अच्छा मुनाफा भी कमा रहा है, और गूगल एडसेन्स से भी 400-500 डाॅलर यहां से भी कमा लेता है। अगर कोई अकेला है और वह अपने विचार भी लिख सकता है अच्छा माध्यम है, अपना अकेला पन दूर करने के लिये आप जरूरी नहीं इसी टाॅपिक पर लिखे कल जो बहुत फेमस ब्लाॅग है वह है फैशन ब्लाॅग,बाॅडी मेंकिग ब्लाॅग, फिटनिस ब्लाग, टूरिज्म ब्लाॅग बहुत फेमस है किसी भी टाॅपिक पर आप लिख सकते हैं, और आपने दिमाग के विचारों को एक दिशा दे सकते हैं और आपकी कुछ दिनों बाद कमाई भी होगी। कोई प्रोब्लम हो तो मुझे कमेन्ट बाक्स में बतायें। मैं आपकी हेल्प करूगां,शेयर जरूर करें।


Friends, I believe that every person should do blogging today, because decades ago when we did not have knowledge, we lived on this earth but we only knew about the people around us, slowly- Slowly time kept changing and according to the time we just tried to know about the surroundings around us for some reason or the other and then gradually we again settled people in the earth After seeing it, we came to know that we are not alone on this earth. Earlier, we used to consider ourselves alone on this earth, then people from every corner of the earth took the risk by sea route and came out to know the truth and gradually we had people all over the earth. To know, in the same way today, people living on the whole earth can reach the questions, answers and their thoughts in their mind in all the minutes. We can take our thoughts to every corner of the earth, and the best thing is that today every person is on the internet, people keep searching for new ideas throughout the day and if you like the ideas, then their love and popularity too You get, today many people are earning millions of rupees every day just through Blogger, that is a different thing, Google Adsense has not given me approval yet, I am just concentrating on writing now. Undertaking but I blog the people are gradually preferences. When more visitors start coming to my blog, then Google Adsense Approval can be found, you can also tell people of your mind, society, your life experience that there is a friend of mine who today gives great tips to boys and girls. Used to do it, but now many of his fans got fanned, now people take help directly from the phone, it is not that people also pay fees from their mind, on successful successful at this time, 20-30 calls daily From all clubs problem is to earn good profits shortout, and Google AdSense takes 400-500 dollars earn here. If someone is alone and he can also write his thoughts, it is a good medium, to get rid of your lonely self, you do not necessarily have to write on this topic tomorrow, which is a very famous blog, it is fashion blog, body manking blog, fitness blog, tourism blog It is very popular that you can write on any topic, and you can give a direction to the thoughts of the brain and you will also earn after a few days. If there is any problem, please tell me in the comment box. I will help you, do share.

Send feedback
History
Saved
Community


काश समय को रोक सकता समय कि ताकत,strength of time


दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं जो समय को रोक सके सबको समय के अनुसार चलना है यह सत्य है, चाहे समय अच्छा हो ,बुरा हो, आप खुश हो,दुखी हो ,सब समय से बंधे हैं, लेकिन सब एक बार सब जरूर सोचते हैं जब वह बहुत खुश होते हैं कहते हैं भगवान इसी तरह हमेशा खुशियां बनी रहें काश समय को रोक सकता या जिनका समय बीत गया वह सोचते हैं काश समय को पीछे कर सकता इन सबके बाबजूद एक चीज है जो समय को कैद कर सकती है, वो है हमारा कैमरा चाहे स्मार्ट फोन का हो या डिजिटल उसमें हम सब अपने-अपने अच्छे समय को कैद कर सकते हैं। आज तो इसका सबसे ज्यादा उपयोग भी हो रहा है बिना कैमरा के हम कहीं जाना भी नहीं चाहते और हर जगह छोटे से लेकर बडे सब फोटो में अपना जीवन कैद करने में लगे हैं। यह ऐ नयाब चीज है, लेकिन वहीे इस कैमरे का दुरूपयोग भी हो रहा है कैमरा सिर्फ बना था अच्छी यादों को कैद कर समाज के सामने तुरन्त कुछ नया संदेश दिया जाये लेकिन आज कैमरा सबसे ज्यादा फर्जी और अश्लील चीजों का कंटेन्ट बनाने में मददगार बन गया है लोगों का, अजीब सी बात है जो काम प्रकृति बनाने बाले ने नहीं सोचा होगा वह एक काली खोपडी वाले मनुष्य ने बना दिया कैमरा जो समय को भी कैद करने में सक्षम है। हम आगे पीछे उपर नीचे करके इसे देख सकते हैं, और अपने मन माफिक देखकर जी भी सकते हैं। अपनी गलती को देखकर सुधार भी सकते हैं।  


There is no power in the world that can stop time, everyone has to run according to time. This is true, whether time is good, bad, you are happy, unhappy, all are bound by time, but everyone thinks once. When he is very happy, he says that God can always be happy like this, I wish I could stop time or those whose time has gone, I wish I could turn back time. Despite all this, there is one thing that can capture time, that is Our Whether we have a smart phone or digital camera, we can all capture our good times. Today, it is also being used the most, without the camera, we do not even want to go anywhere and everywhere, small and big pictures are engaged in capturing their lives. This is a new thing, but it is also being misused by this camera. The camera was just made and imparting some new message to the society immediately after capturing good memories, but today the camera became the most helpful in making content of fake and obscene things. It is a strange thing for people who would not have thought of making work nature, a black skull man made a camera which is capable of capturing time also. We can see it by moving back and forth, and can live by looking at our minds. You can also improve by looking at your mistake.

Send feedback
History
Saved



what is love ? type of love


रोज-रोज बदलता प्यार, आज कि प्यार कि कहानी जैसे जैसे समय बीत रहा है समय के साथ-साथ लोगों में भी बदलाब आ रहा है खास कर युवाओं में, आज के युवाओं में प्यार का मतलब बडा कन्फयूजन भरा शब्द हो गया है। कोई भी दृढता के साथ आज नहीं कह सकता कि उसने प्यार किया आज ज्यादातर युवक-युवतियां ग्रेजुएशन तक पहुचते-पहुचते दो-तीन बाॅयफ्रेडस या गर्लफ्रेडस तो बना ही चुके होते हैं। कुछ कि कहानियां अच्छी बनती हैं कुछ कि खराब ,और कुछ कि जो कह नहीं सकते क्या हुआ आज कल सबसे खराब हालत उन आशिकों कि है जो चक्कर लगा-लगा के अपना समय बरबाद कर देते हैं लास्ट में बह खुद थक कर भाग जाते है,इसमें उसकी गलती नहीं मैने ऐसे लोगो को देखा है और इनका स्वभाव को समझने कि कोशिक कि है ये लोग दिल के कुछ ज्यादा ही साफ होते हैं, दूसरी समस्या इनके साथ ये प्रेजेन्ट में होकर फयूचर में सोचते है केवल उस समय,तीसरी समस्या इस बैराइटी के जो आशिक होते हैं वो लडका,लडकी कोई भी हो सकता है ये पीठ पीछे इतना सोचते हैं अपने-अपने लबर्स के बारे में बहुत अच्छा अगर रियल में ऐसा कर दे तेा इनसे अच्छा आशिक नहीं कोई इस दुनिया में लेकिन, इनकी सबसे बडी कमजोरी होती है,ये सामने बोलने कि हिम्मत नहीं जुटा पाते सबसे ज्यादा दुख यही आशिक उठाते हैं ऐसे में इनको सामने वाला गलत समझ छोड जाता है, फिर इस तरह के आशिक उस समय सबसे ज्यादा कष्ट उठाते हैं दोस्तों कष्ट इसलिये नहीं कि वह चली गयी या चला गया कष्ट इसलिये कि जिसके लिये दिन रात प्यारे शब्दों को सोचते थे खुशियों कि प्लानिंग करते थे वह शब्द उनके अन्दर रह जाते हैं, जीवन भर के लिये ऐसी लडकी या लडका किसी का आशिक हो तो उसे गलत मत समझो उसके पास बैठ कर उसके भीतर जो प्यार कि नयी शक्ति का संचार हुआ है उस पवित्र शक्ति को सम्भाल नहीं पाते ऐसे लोग इसलिये बेचैनी महसूस करते हैं और कुछ नहीं इस तरह के आशिक सच्चे और वचन के पक्के होते हैं मैने ऐसे लोगों पर रिसर्च भी कि है ये अपने वजह से सामने वाले को कभी चोट नहीं पहुचा सकते बस ऐसे लोगों को सामने वाला समझे और उत्पन्न नयी शक्ति को मिलकर सम्भाले सब ठीक हो जायेगा। कुछ लोग इसे ही प्यार कहते हैं, कुछ बेचारे सालों तक आगे पीछे चक्कर काट-काट कर थक कर बैठ जाते हैं और निष्कर्ष नहीं निकलता वे उसे ही प्यार समझते हैं, और कुछ ऐसे आशिक होते हैं जो देवानन्द,शायर,गालिब और फकीर बन जाते हैं, और कुछ आज कल कि पिक्चर को देखकर उसके घर जाकर हल्ला मचाकर फिर पोलिस का डंडा खाकर शान्ति मिल जाती है वो उसे प्यार कहते हैं। कुछ तो ऐसे बावले होते है फिर शादी ही नहीं करते और लडका हो या लडकी किसी को अपने जीवन में दोवारा मौका ही नहीं देते वो उसे प्यार समझते हैं, और कई आशिक देखे मैने कुछ बाबा बन गये, और कुछ बस पोर्नोग्राफी को प्यार समझते हैं। ये एशिया के लोगों के प्यार को समझने का नजरिया था।
अब हम आपको दिखाते यूरोप का प्यार वहां प्यार तो है लेकिन एशिया से बहुत अलग वहां के लोग प्यार को सिर्फ सैक्स से ज्यादा कुछ नहीं समझते जब इस तरीके का ख्याल आया तुरन्त गये ले देकर सैक्स कर लिया आ गये चुपचाप कल से फिर अपना धन्धा फुल कन्शनटगेशन के साथ ज्यादा समय बर्वाद नहीं करते कि साल-साल भर नैन मटक्का, फिर एक साल मेाबाइल बाजी ,फिर एक साल ,फिर एक साल तब तक कैरियर फिसल गया जिसके साथ ख्याल सजाये वह भी भाग गया यूरोप में जिनको ज्यादा प्यार हो जाता है वह तुरन्त घर पहुच जाते हैं हाथ मांगने और तुरन्त मगनी मजे करो जहां जाना होे जाओ ऐस करो।
असली एशियन प्यार क्या है, रियल में असली आशिक वह है जो एक दूसरे कि खुशियों के लिये जीये,ऐसा कोई काम न करें जिससे दोनो में किसी को कोई तकलीफे नहीं उठाना पडे अगर तकलीफ में आसूं आ गये तो फिर वह प्यार नहीं, अलग होने पर भी एक दूसरे के अच्छे बुरे में साथ दें, आज क्या हो रहा एक्सपैक्टेशन खत्म, हबस खत्म हो गया खेल कुछ लोग इसे प्यार समझते हैं। न बाबा न रे ये प्यार नहीं है ये सिर्फ समझौता है असली प्यार शब्द का मतलब नयी दिशा, नया अहसास, प्यार इसलिये आता है कि हम सीख सके नेचर क्या है, नेचर कि खूबसूरती को, हमें उसे पास से देखने महसूस करने का मौका मिलता है, उसकी सुन्दरता को छूकर देखने का मौका देता है प्यार का यही अर्थ है प्यार पर दोस्तो सबकी सोच अलग-अलग हो सकती है लेकिन मेरे हिसाब से तो आज यही सत्य है। 
दोस्तो ंकुछ अच्छा लगे तो शेयर करें। धन्यवाद

Changing love every day, today, the story of love as time is passing is changing with people, especially among the youth, especially in the youth today, love has become a big Confusion word. No one can say with firmness today that he made love. Today, most of the young men and women have already made two or three boyfriends or girlfriends by the time they reach graduation. Some of the stories are good, some are bad, and some that cannot be told what has happened. Nowadays the worst condition is that of those lovers who waste their time wandering around and run away exhausted in the last, It is not his fault that I have seen such people and to understand their nature, these people are very clear of the heart, the other problem is with them in the present they think in future only. At the same time, the third problem is the girl who is the lover of this baryty, the girl can be anyone, they think so much behind their back, if they do so well about their labors in real, they do not have a good lover in this world. But, they have the biggest weakness, they are unable to muster the courage to speak in front of them, the most sad people bear it, in such a situation, they leave the wrong idea in front, then such love My friends suffer the most, not because she has gone or gone, because the pain for which she used to think happy words day and night, those words used to be planned in happiness, such a girl or boy for life. If someone is a lover, do not misunderstand him or her, sitting in him / her, the new power of love has been communicated in him, such people are not able to take care of that holy power. Feeling nothing else, such lovers are true and sure of the word. I have also done research on such people that they can never hurt the front person because of themselves, just think such people as the front and the new power generated Everything will be fine. Some people call it love, some poor people sit back and forth tired for years and do not come to a conclusion, they consider it to be love, and some are lovers who become Devanand, Shire, Ghalib and Fakir Go, and some now-a-days, seeing the picture, go to his house and make peace and then get peace by eating the pole of the police, he calls him love. Some are crazy like this, then they do not get married and the boy or the girl does not give anyone a chance in their life, they consider him love, and I have seen many lovers, some have become Baba, and some simply love pornography. . This was the approach of understanding the love of the people of Asia.
Now let us show you that the love of Europe is love there, but very different from Asia, the people there do not think of love as more than just sex, when the thought of this method came immediately, they have given up and have made their business silently since yesterday. Don't spend too much time with the concession that year after year, Nan Matkka, then one year, Mabile Baji, then one year, then one year, the career slipped by then with care He also ran is someone who knows more love in Europe as soon house are accessible hand seeking and instantly Mgni interesting where Hoe Get Ace.
What is real Asian love, the real lover in real is the one who lives for each other's happiness, do not do any work that does not cause any trouble in both of them, if it hurts, then it is not love, separation But also support each other in good and bad, what is happening today, the expaction is over, hubus is over, some people consider it love. Neither Baba nor Re, this is not love, this is just compromise. The word real love means new direction, new feeling, love comes so that we can learn what is nature, the beauty of nature, we get a chance to feel it from close quarters. Is, it gives an opportunity to touch her beauty, this is the meaning of love. Friends, everyone's thinking on love may be different but according to me this is the truth today.
Share if you like a lot. Thank you

पहला जन्म,दूसरा प्यार ,तीसरा मृत्यु से कोई बच नहीं सकता,birth death love and rice



दोस्तो जीवन में देखा जाये तो तीन चीजें असली हैं जो दुनिया के हर व्यक्ति के साथ घटित होनी हैं, पहला जन्म,दूसरा प्यार ,तीसरा मृत्यु ये तीन चीजों से कोई बच नहीं सकता  चाहे अमीर हो गरीब हो छोटा हो बडा हो लेकिन इससे भी बडी अजीब बात यह है कि हम अपनी लाइफ में कभी इस बारे में सोचते ही नहीं कितना अजीब है, इसी तीन कार्यक्रमों के बीच हमारे साथ जों होता है वह एक फिल्म के बीच चलने वाला एडबरटाइजमेन्ट कह है। हम इसी एडबरटाइजमेन्ट को सुन्दर, अच्छा ,बुरा, कपटी, नीच बनाने में लगें हैं क्यों नहीं ऐसा ही तो एडबरटाइजमेन्ट में होता है जितना अच्छा आकर्षक उतना ही जल्दी रिवेन्यू बनाता है। असल जिदगी में हम सब भी बही कर रहे सब अपने-अपने एडबरटाइजमेन्ट को बनाने में लगे हैं, देखा जाये तो सब यही कर रहे , हम भूल गये कि हम इन्सान हैं जीवन में केवल पहला जन्म लेना , दूसरा प्यार करना ,तीसरा मृत्यु ये तीन चीजें ही सच हैं, फिर भी हम परमात्मा द्वारा भ्ेाजे गये हर मनुष्य के साथ गलत कर रहे कोई एक नहीं सब वही कर रहे रोज बडे-बडे बाजार लगते हैं बाजार पता किस चीज के झूठ बोलने के बाजार में बिक क्या रहा क्या बेचने कि ताकत है इन्सान कि सिर्फ झूठ बेचा जा रहा रोज रोज नये नये तरीके से झूठ बोलने कि कलाबाजी चलती है बाजारों में जिसने जितना अच्छा झूठ बोला उतना अच्छा रूपया कमाया जीवन में केवल पहला जन्म लेना , दूसरा प्यार करना ,तीसरा मृत्यु इन सब घटनाओं के बीच समय सीमित है सभी के पास इस समय हम बहुत कुछ कर सकते हैं। जब हमें पता है जन्म ,मृत्यु, प्यार ये तीन चीजें होना ही होना है तो ंहम क्यों हबस कि जिदगी जीते हैं हर आदमी को अधिक चाहिये आज स्थिति ये हो गयी कि हम कुछ दीनों बाद अपनों कि ही टांग खीचने लगते हैं, सबको ज्यादा चाहिये के चक्कर में हमने प्रकृति , भगवान, और दुनिया कि सब कीमती और सुन्दर चीजों को नष्ट कर डाला और नष्ट कर रहें हैं, हम सोचते है कि कल के लिये काम आयेगा कल सिर्फ मृत्यु से सामना होना है तब जरूर हम सोचते होगे कि हमने क्या गलत किया क्या सही दोस्तो जब हमकेा मरना ही है तो कुछ अच्छा करके क्यों नहीं मरना चाहते आज हम सबकी चीजों को मारकर, कब्जा कर उसी में ज्यादातर लोग लगे हैं शायद उन्हें लगने लगता है। कि वे मरेंगे नहीं इसी धोके में वह अपने जीवन में लोगों के साथ स्वयं अपनों के साथ हमेशा गलत करता है, मैने पडा है ऐसे लोगों को अन्तिम समय में यही बातें सिर्फ याद आती है अन्तर सिर्फ इतना होता है उस समय वह कुछ कर नहीं सकता और तडप कर कष्ट मैं मरता है यह सत्य है , कृपया कर अपने साथ हमेशा न्याय करें जो अपने साथ न्याय नहीं कर पाता वह समाज और अपनों के साथ कभी कुछ अच्छा नहीं कर सकता।


Friends, if seen in life, three things are real that have to happen to every person in the world, first birth, second love, third death, no one can escape from these three things whether rich or poor, small and big but even bigger. The strange thing is that we never think about it in our life, how strange it is, between the three programs, what happens with us is that it is an advertisement between a film. is. We are trying to make this advertisement beautiful, good, bad, insidious, despicable, why not do it in advertising, as good as attractive makes revenue as quickly. In real life, all of us are also doing the same thing in making our respective advertisements, if we see all of them are doing the same, we have forgotten that we are human only to be born first in life, love second, third death. Things are true, yet we are doing no one wrong with every human being sent by God, everyone is doing the same every day and there are big markets. The market knows what is sold in the market because of what lies What is the power to sell what is the lie that only lies are being sold everyday in new ways, acrobatics are going on in the markets, who have lied as good as they lie, earned only the first money in life, second love, third death in Time is limited between all events; we all have a lot to do at this time. When we know birth, death, love, these three things are bound to happen, then why should we live a life of lust, every man needs more, today the situation has become that we start pulling our own legs after a few days, everyone needs more We have destroyed and are destroying nature, God, and all the precious and beautiful things of the world, we think that tomorrow will be useful for tomorrow only to face death then Surely we would think that what we have done wrong, right friends, when we have to die, then why do not we want to die by doing something good, today we have killed and captured everyone's things and most people have engaged in that, perhaps they feel it. That he will not die, in the same deception, he always wrongs himself with the people in his life, I have read that such people only remember the same things in the last time, there is only a difference, at that time he cannot do anything. And it is true that I die in agony, please do justice to yourself. One who does not do justice to himself can never do anything good with society and his own people.


शास्त्र क्या हैं। क्यों उपयोगी हैं।What are the scriptures? Why are they useful?

शास्त्र क्या हैं। क्यों उपयोगी हैं।


मेरे दिमाग में आज एक शब्द आया कि शास्त्र हैं क्या इसके बाद फिर दिमाग में आया शास्त्रों का ज्ञान हमारे लिये क्यों जरूरी है,इसी प्रश्न का उत्तर बहुत सोचने पढने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूॅ कि शास्त्रों से हमें क्या नया मिलता है, आज इन सबके जबाब काफी हद तक मुझे मिल गये।
शास्त्र कि रचना दो दृष्टियों से कि जाती है।
एक सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को कायम रखना जिससे लोग  पूर्वजों के पद चिन्हों का अनुसरण कर सकें।
दूसरा ये कि वे शाश्वत शांति को प्राप्त कर लें रामचरितमानस, बाइबल, कुरान इत्यादि में दोनों पक्षों का समावेश है, लेकिन आज कुरान पढने वाले कुछ ही लोग हैं ज्यादातर लोग उसे अज्ञानता बस दूसरों द्वारा बोले गये शब्दों को ही कुरान के शब्द समझते हैं और सच्चाई ये है वे ऐसे शब्द वे अपनी दुकान चलाने के लिये बोलते हैं जिसका परिणाम लोग गलत मार्ग पर चल देते हैं। जिस देशों के लोग खुद पढे लिखे हैं घर पर उसका स्वयं अध्ययन करते हैं वे बहुत सभ्य और शान्ति प्रिय लोगों में देखा गया है। यह एक उदाहरण है स्वयं अध्ययन नहीं करने का ,किन्तु भौतिक दृश्य प्रधान होने के कारण मनुष्य समाज उपयोगी व्यवस्था को ही पकड पाता है। आध्यात्मिक सूक्तियों को भी वह सामाजिक व्यवस्था के संदर्भ में देखने लगता है,कहता है ऐसा तो शास्त्र में लिखा है। इसलिये श्री वेदव्यास ने दोनेां के लिये एक ही ग्रन्थ महाभारत लिखते हुए भी आध्यात्मिक क्रिया का संकलन गीता के रूप में अलग से किया जिससे लोग इस मूल कल्याण पथ में भ्रान्ति का मिश्रण न कर सके उन्हीं आध्यात्मिक मूल्यों के साथ प्रस्तुत है गीता का दिव्य संदेश जिसमें समाज, देश, देश के लोग, जीवन, मरण, भय,शेाक,जय,पराजय हर चीज का प्रमाणिक वर्णन है। आप जीवन कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में फस गये हो आपको मार्ग प्रशश्त करने में लाभकारी है श्री मदभागवत गीता व्यापार से लेकर आध्यात्मिक शान्ति तक का रामबाण ज्ञान का भण्डार है। शायद इसलिये कहा गया है शास्त्रों का ज्ञान बहुत जरूरी है हर क्षेत्र विशेष के लिये जीवन में आने वाली समस्याओं से निपटने कि शक्ति छिपी हुयी है शास्त्रों में इसलिये ऋषि मनिषियों ने हमें यह ज्ञान दिया। आज समाज को इसकी जरूरत भी समझ आ रही है। हमें इसको पडने और समझने कि जरूरत है। 


What are the scriptures? Why are they useful?

Today, a word came to my mind that whether the scriptures are there after this, then why did the knowledge of the scriptures come to our mind, why is it important for us, after reading this very thoughtfully, I came to the conclusion that what we get from the scriptures is new, Today I got all these answers to a large extent.
The scriptures are composed from two angles.
Maintaining a social system and culture so that the ancestors can follow the footprints.

The second is that they can achieve eternal peace. Ramcharitmanas, Bible, Quran etc. are included on both sides, but today there are only a few people who read the Quran, most people consider it ignorance only words spoken by others and understand the words of Quran and The truth is that they speak such words to run their shop, which results in people walking on the wrong path. The countries where people have studied themselves and study them at home, they have been seen among very civilized and peaceful people. This is an example of not studying on our own, but due to the physical view, human society can catch the useful system. He also begins to see spiritual statements in the context of the social system, saying that it is written in the scripture. That is why Sri Ved Vyasa, while writing the same book Mahabharata for both of them, also compiled the spiritual activity separately in the form of Gita so that people could not mix confusion in this basic welfare path, with the same spiritual values ​​presented in the divine message of Gita Society, country, country people, life, death, fear, sheik, jai, defeat is the authentic description of everything. If you are trapped in any area of ​​life under any circumstances, you are beneficial in paving the way. Shri Madbhagwat Gita is a storehouse of knowledge from trade to spiritual peace. Perhaps this is why it is said that knowledge of the scriptures is very important, the power to deal with the problems faced in life for every particular area is hidden in the scriptures, so the sage monks gave us this knowledge. Today, society also understands its need. We need to understand and understand this.

का बर्षा जब कृषि सुखाने समय चूक अब क्या पछताने ,the fighting family true story



आज समाज में एक बहुत बडी कुरूती देखने को मिल रही है फिलहाल मर्ज पुराना है लेकिन आज कुछ ज्यादा प्रभाव नजर आ रहा है, 
आज जितना बडा परिवार होगा उतने ही उसमें लडाई  , अनबन नजर आ रही है जिसके अत्याचार, सुखमय जिदगी का अन्त होता प्रतीत हो रहा है आज कोर्ट, कचहरी पारिवारिक मामलों से भरी पडी है, जिसके चलते वकीलों ने भी अपना पेशे में परिवर्तन कर लिया है इनका काम था अन्याय के खिलाफ लडना आज उसका उल्टा देखने को मिल रहा जिसके पास अधिक धन है चाहे गलत हो फिर भी जीत साबित हो जाती है सच आदमी जेलों कि हवा खा रहा है और फिर नेतागिरि का बोलबाला है, लेकिन इसकी नौबत ही न आये अगर परिवार का मुखिया पूरे परिवार को जीवन भर अपना माने लालच को अपने अन्दर प्रवेश न होने दे तो हम आज कर क्या रहे हैं , हम मुखिया बनने का पद और सम्मान तो बहुत अच्छे से करवा लेते हैं। लेकिन अन्दर ही अन्दर सबसे अधिक पाने की इच्छा कि बजह से हम अपने संगठित परिवार को बिखेर देते हैं। इसका उदाहरण आज हमने समाज में देखा कि एक परिवार था उसके पांच भाई थे उसमें से बडे दो भाई तरक्की कर पैसा नाम सोहरत कमा ली, उसमें से एक ने भी अपना काम कर अच्छा कर लिया उसका भी जीवन यापन ठीक चलने लगा , अब बचे  दो भाई दोनों तरक्की नहीं कर पाये सबकी शादी हुई सबके बच्चे परिवार और बडा हुआ फिर जो तरक्की कर चुके थे उन्होने अपने लिये बडे-बडे घर बनवा लिये और निकल लिये अब जो दो भाई तरक्की नहीं कर पाये वे वही जगह मजदूरी कर रोजी रोटी चला रहे, परिवार उनका भी बडा हो रहा समस्या रहने कि जगह, अच्छे खाने कि व्यवस्था सब तहस नहस आज के जमाने में कुछ हो न हो सबके पास अपना घर होना बहुत जरूरी है, आगे ऐसा हुआ कि उस घर के सबसे बडे मुखिया मतलब पांचों भाइयों के पिता जी उनके पास कुछ पुरानी थोडी जमीन थी उन्होने विश्वास कर अपने बडे बेटे को दी कहा कि तुम पांचों में जो सबसे कमजोर हो उससे ये दे देना और कुछ समय बाद उनका स्वर्ग वास हो गया सभी यही करते हैं उस समय जो जानकार समझदार होता है उसकेा दायित्व सौप दिया जाता है, सही भी है लेकिन वही से लालच शुरू हो जाता है,हम उसे अपनी स्वयं कि समझने लगते हैं जब बडे लोग जो तरक्की कर चुके और अपना घर बनवा कर निकल गये तो उन्होने अपने भाइयों के बारे में नहीं सोचा न ही अपने पिता की बातों की तरफ ध्यान दिया न ही अपना वचन याद रहा लालच के चलते हमें उस जगह से भी मोह हो गया और उसी बीच उसमें से एक भाई गृह कलेश से मर गया कहे तो गरीबी का शिकार हो गया एक उसको अपने भाइयों के उपर से विश्वास खत्म हो गया था जिनको वह भगवान मानता था, कि हम चाहे जिस परिस्थिति में पहुच जाये मेरे भाई मुझे निकाल लेगें 

लेकिन भाई लालच के चलते अपने फायदे अनुसार कर रहे थे और परिवार बिखर गया अब भी उन्हे नहीं समझ आया कि हम क्या कर सकते हैं जब भगवान ने सब कुछ दिया उन्हेें हम फिर भी लालच में फसे हैं आखिर किसकी खुशियां छीन रहे अपने भाइयों कि आज समाज में सब यही कर रहे सब छीनने में लगे हैं हर घर के बडों को अपने छोटे भाइयों को अपने बेटो के समान समझना चाहिये और समय रहते उनकी भी व्यवस्था करनी चाहिये नहीं सब बर्वाद हो जाता है कहावत है का बर्षा जब कृषि सुखाने समय चूक अब क्या पछताने आज पता नहीं क्या हो गया समाज को कृपया कर बडे और छोटे दोनेा ही परिवार के लोग इस ओर ध्यान दें और अपना कर्तव्य का पालन करें।



संस्कृति को भूल आप वहां भोग विलास में मजा लेने लगे, indian youth facts,after lockdown




हमारे भारतीय युवा जो आज विदेशों में है, मेरा मानना है कि वह लोग अधिक पैसे के लालच में वहां नहीं गये मेरा मानना है कि हमने एक गलत फैमी पाल ली है कि हमारे यहां अच्छी सुविधायें नहीं , अच्छी पढाई नहीं ,अच्छा खान पान नहीं, भेाग विलास करने कि स्वतंत्रता नहीं तो आज हम इसका खण्डन कर देते हैं, पहले तो हमें यह बात समझ लेनी चाहिये जो लोग आज विदेशों में उच्च पद पर हैं विशेष लोग है बहुत कौशल है उनके अन्दर ,मेहनत कि है लेकिन ये बात भी सत्य है कि अपने देश अपनी महान सनातन संस्कृति को उसी उच्च पद पर ले जाने का दायित्व भी आप का है, आप भ्रम में जाकर वहां फस गये हमारी संस्कृति जो हर परिस्थति में अपने देश को व पूरी दुनिया को रास्ता दिखा सकती है, उस संस्कृति को भूल आप वहां भोग विलास में मजा लेने लगे आप को वही अच्छा लगने लगा आप सोचो आपने वहां जाकर अच्छी पढाई हासिल कि सब किया फिर वही बस गये फिर क्या किया आपने अपने देश, अपने लोगों के लिये जिनका उददार आप कर सकते थे, सामर्थ था आप योग्य थे हमारे पास अधिक जनसँख्या तो है लेकिन इनको रास्ता आप जैसे लोग जिन्होंने अच्छी पढ़ाई नई टेक्नोलॉजी अर्जित की है दिखा सकते है आज मोदी सरकार इसी पर काम कर रही लेकिन आप के सहयोग की सख्त जरूरत है इस को आप दूसरा पहलू हमारे सनातनी ग्रन्थों को आपने देखना बन्द कर दिया जिसमें सब चीजों का रास्ता है, जहां जन्म हुआ वह क्या है, वहां कि जनता क्या है, उस देश के प्रति आपका दायित्व क्या है, सब भूल गये, अब बात करते हैं खान पान कि तो भारतीय खान पान पूरे विश्व से महान है,बनारस में आज लाखों कि संख्या में आते है बनारस के मन्दिरों के दर्शन करने और कुछ तो सिर्फ बनारसी पकवान का आनन्द लेने आते हैं, भारत में अयोध्या श्री राम जन्म भूमि बहुत सुन्दर जिसमें विश्व का सबसे बडा मन्दिर बनने वाला है बनने से पहले करोडो कि संख्या में लोग अभी से बुकिंग कि बेबसाइट पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे, प्रयागराज, हरिद्वार,उज्जैन,चित्रकूट,नासिक, भी कम नहीं सनातनी ग्रन्थ जिसमें प्रमाणित खाने का समय, सोने का समय,नाश्ता का समय हर चीज का समय निधार्रित है इसका पालन करने वाला कभी रोगी नहीं हो सकता, लेकिन आप तो बनावटी चीजों में ही खोये हैं मैं मानता हूॅ और संस्कृतिओं के बारे में पढने के बाद सब ने काॅपी किया है, ऐसा प्रतीत होता है, कहीं है ही नहीं सब सुविधाअनुसार काम चला रहे, हम उस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे आज समय आ गया है दोस्तो अपने देश वापिस आकर अपनी अनूठी महान संस्कृति को सबसे सामने प्रस्तुत करने का आप जहां भी है वहां से लोगो तक पहुचाये अपने देश को ध्यान रख काम करें आप कुछ भी करें देश के लेागो को व देश को फायदा हो तब आपका जीवन सार्थक है नहीं तो दूसरे देश में रहकर इतनी मेहनत कर अपना परिवार ,देश व देश के लोगो को छोडने से क्या फायदा आपके जीवन का। विश्व हिन्दू परिषद आज हर देश में है जो भारतीय लोगो को और समूचे विश्व लेागेां के कल्याण लिये का काम कर रही लोगों को प्रकृति और मानव कल्याण का मार्ग दिखा रही है इस ओर लेकिन कुछ बुद्वजीवी लोग है जो समझतें हैं कुछ बुद्वजीवी आज भी अनदेखा कर रहे हैं। आप इनके साथ जुडकर विश्व को बढते विनाश से बचा सकते हैं और लोगे को भारतीय संस्कृति जो वशुधैव कुटुम्बकम, अतिथि देवो भव पर आधारित है बताये और मार्ग दिखाये। 
अन्तिम आपसे निवेदन है कि आप इस बेवसाइट को शेयर करें और अपनी प्रतिक्रिया दे जिससे मेरा मनोबल बढे।

Our Indian youth who are abroad today, I believe that those people did not go there for the greed of more money, I believe that we have raised a wrong family that we do not have good facilities, no good studies, no good food, If we do not have the freedom to do luxury, today we refute it, first of all we should understand that people who are in high positions abroad today have special people, they have many skills. Su, that is hard work, but it is also true that you have the responsibility to take your country to its great eternal culture to the same high position, you go there in confusion and our culture, which in every circumstance, your country and the whole Can show the way to the world, forgetting that culture, you started enjoying the enjoyment of luxury there, you started to feel the same, you think you went there and achieved a good study that you did everything and then settled down. You had the ability for your country, your people, which you could borrow, you were capable of you.We have more population but can show them the way people like you who have earned good technology and new technology, today Modi government is working on this but you are in dire need of cooperation. You stopped looking at our other scriptures in which there is a way of everything, where is the birth, what is the public? It is, what is your responsibility towards that country, everybody has forgotten, now let's talk about food and drink, that Indian food is great from all over the world, millions of people come to banaras today. People come to visit the temples and some only to enjoy the Banarasi dish, before going to Ayodhya Shri Ram Janmabhoomi in India, which is going to be the biggest temple in the world, millions of people have already visited the website of booking Responding, Prayagraj, Haridwar, Ujjain, Chitrakoot, Nashik, no less Sanatani texts which include certified eating time, bedtime, breakfast Time is determined by everything. One can never be patient to follow it, but you are lost in artificial things. I believe and after reading about cultures, everyone has copied, it seems, somewhere. Not only all the facilities are running as per the convenience, we are not paying any attention to that, today the time has come, friends, wherever you come to present your unique great culture back to your country. It is possible to reach people from there, take care of your country, work, you do anything, the people of the country and the country benefit, then your life is worthwhile, otherwise, living in another country, working so hard to leave your family, country and people What is the use of your life? Vishwa Hindu Parishad is in every country today, which is showing the path of nature and human welfare to the people working for the welfare of the Indian people and the whole world, but there are some intellectuals who think some intellectuals are still ignoring Have been. You can save the world from the increasing destruction by connecting with them and show people the path and show the Indian culture which is based on Vasudhaiva Kutumbakam, Atithi Devo Bhava.
Lastly, you are requested to share this website and give your feedback so that it will boost my morale.

Send feedback
History
Saved
Community


depressed about life choices, lockdown dipresssion,depressed girl alone




दोस्तों यह मेरी हिन्दी व अंग्रजी ब्लाॅगर बेवसाइट है जिसमें में सामाजिक और आज कल के युवाओं के प्यार और दुनिया को देखने के नजरिये के बारे में लिखता हूॅ।

आज मेरा मन बहुत ब्याकुल है,व्याकुल इसलिये कि जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी नहीं थी तब जो हालत थी देशों कि तब भी गरीब ही मरते थे आज  उससे भी ज्यादा हालत खराब है, कल कोरोना संकट से निकलने के बाद और हालत खराब होने वाली है, मेरे मन में प्रश्न उठ रहा जिसका मैं निराकरण नहीं कर पा रहा कि जिनको मैं गरीब बोल रहा रियल जिदगी में इनको क्या चाहिये मेरे मन में यह सवाल इसलिये आ रहा मेरे एक दोस्त का आज फोन आया मैं अक्सर उससे बात करता था लेकिन कुछ दिनों से मैं काॅल करूॅ तो भाई थेाडा बिजी हूॅ बोलकर काॅल कट कर दे पांच दिन होने के बाद मैने आज फिर काॅल कि तब उसने अपनी समस्या बताई भाई एक महीने से लाॅक डाउन है क्या करूॅ दोस्तो मेरा वह दोस्त बिजली विभाग में प्राइवेट घर-घर जाकर मीटर रीडिग का काम करता था जो लाॅकडाउन के बाद वह भी छिन गया ठेकेदार ने छटनी कर निकाल दिया उसकी यह पहली समस्या अब दूसरी समस्या शादी हो गयी उसकी एक सुन्दर छोटा बच्चा है जिसकी हर हफते एक हजार कि दवा आती है,साथ ही साथ फैमिली को देखना है, और उसके पिता जी पर बहिन कि शादी का कर्जा है, लाॅकडाउन में सिर्फ सब्जी,फल बेच सकते हैं मार्केट में अब समस्या ये है कि पूरा गांव उसे बिजली घर में नौकरी करने वाले कि पहचान से जानता है, अब बाजार में ठिलिया लगाकर फल,सब्जी कैसे बेचे वह क्या कोई भी हो नहीं कर सकता लोन कि किस्त हर महीने चल ही रही सही कहा गया है इन्सान के सर पर काफी दिनों तक जीवन में कोई समस्या न आये तो समझ लेना चाहिये कि बहुत सी समस्या एक साथ आने वाली हैं, ऐसा यह एक बन्दा नहीं लाखों , करोडो लोग होगे जो इस दौर से गुजर रहें होगें, अब समस्या है घर रहकर कोरोना से बचा जाये या इन समस्याओं से दोनो तरफ तलबार लटकी नजर आ रही ऐसे लोगों को मेरा यह सब लिखने का उददेश्य ये नहीं कि आप को इमोशनल किया जाये हमारा इस ओर आपका ध्यान आकर्षित करने का कारण इतना है कि आपके आस पास जो भी इस तरह के लोग हो और आप सक्षम हो उसकी मदद जरूर करें मुह न मोडे थेाडा बाहर भी देखे अगल बगल भी देखें और मदद के लिये हाथ बढाये मुझे इस लिये बुरा लगा कि मैं उसकी कुछ मदद नहीं कर पाया मेरा दोस्त है, लेकिन मुझसे जितना होगा मैं उसमें कोई कसर नहीं छोडूगा।


कृपया पेज को सब्सक्राइव,लाइक,कामेट जरूर करें जिससे मैं अपने आप में सुधार कर सकू और आपको और अच्छा कन्टेन्ट दे सकॅू।


Friends, this is my Hindi and English blogger website in which I write about the social and the attitude of seeing the love of the youth of today.
Today my mind is very distraught, distraught because when the corona epidemic was not there in the whole world, the condition which was poor even in the countries, even today, is worse than today, after coming out of the corona crisis tomorrow, and the condition is going to worsen It is a question that arises in my mind, which I am not able to solve, what I need in real life, whom I am saying poor, this question is coming in my mind because of a friend of mine I used to call him often, but for a few days, if I call, Brother Theda is busy calling and after five days, I called again today, then he told his problem, brother is locked down for a month, what to do friends That friend of mine used to work in the electricity department doing meter readings from house to house, which was snatched after the lockup, the contractor removed and removed his first problem, now the second The problem is he is married to a beautiful little child who comes to a thousand medicines every week, as well as to see the family, and his father is the debtor of his sister's wedding, in the lockdown, only vegetables, fruits can be sold in the market. Now the problem is that the whole village knows him by the identity of the one who works in the power house, now how can he sell fruits and vegetables by putting some money in the market, no one can do loan installment every month. It is rightly said that if there is no problem in life for a long time on the head of a human being, then it should be understood that many problems are going to come together, it will not be one stop millions, millions will be going through this phase. Will be there, now the problem is to stay away from the corona by staying home or these problems are seen hanging on both sides, I do not have the intention to write all this to you that you should be emotional on this side. The reason for attracting the vehicle is so much that whatever kind of people are around you and you are able to help them, do not face them. Look outside, also look at the side and extend your hand to help, I felt bad that I My friend has not been able to help him, but I will leave no stone unturned in him.
Please subscribe, like, admit the page so that I can improve myself and give you more good content.

Send feedback
History
Saved
Community

अमीर खुशरो ने जिदगी घुट-घुट कर फर्जी लेख मुगलो के डर के कारण लिखकर बिता दी


यह बात सत्य है इतिहास को घृणित बनाने वाले के ही हाथ में अगर इतिहास लिखने का काम सौप दिया जाये तो वह अपनी लेखनी से जरूर उस पर अपने दाग मिटाने कि कोशिश करेगा ऐसे ही थे अमीर खुसरो आज आप खुद ही विश्लेशण करके बताये अगर आज इनका असली इतिहास सामने लाया जाये तो इनको किस स्थान पर रखगें आप
एक सूफी सन्त निजामुददीन औलिया थे ,जिसकी मजार दिल्ली में अभी भी हिन्दुओं द्वारा सम्मानित होती है। उसका एक प्रमुख शिष्य था अमीर खुसरो जिसका यशगान अनेक हिन्दू आज भी करते हैं। खुसरो दरबारी कवि था और बादशाहों कि प्रशस्तियां लिखना ही उसका एकमात्र काम था। बह एक बादशाह कि प्रशस्ति लिखने के तुरन्त बाद उस बादशाह कि हत्या करके गददी पर बैठने वाले दूसरे बादशाह के लिये भी ठीक वैसी ही प्रशस्ति लिख मारता था। ये कोई इतिहासकार  नहीं  ऐसे लोगो को इतिहास में चापलूस कहते है जो इनको इतिहास कार समझते हैं वह बताये कैसे जितने भी मुस्लिम शासक हुए सब एक दूसरे को मारकर गददी पर बैठे सब घृणित कायर थे। लेकिन अमीर खुशरों के लेखों में इन सबका कोई वर्णन नहीं ये अपने ही लोगों को अपनी हबस का शिकार बना लेते थे। कैसा इतिहास कार था अमीर खुशरो चापलूसी कर्ता था इतिहास का ये इन्सान जिसने अपनी जिदगी घुट-घुट कर फर्जी लेख मुगलो के डर  के कारण लिखकर बिता दी।

इस्लाम के जिहाद के विरूद्व हिन्दू जमकर लडते रहे। दक्षिण में मुसलमान बनाये गये दो हिन्दू महायोद्वाओं - हरियर तथा बुक्का को फिर से हिन्दुत्व कि दीक्षा देकर आचार्य माधवारण्य ने विजयनगर साम्राज्य कि स्थापना कि। उस साम्राज्य कि छत्रछाया में हिन्दुओं के शास्त्रों का पुनरूद्वार हुआ तथा सायण के वेदभाष्य लिखे गये। 

अबुल हसन यमीनुद्दीन अमीर ख़ुसरो (1262-1324) चौदहवीं सदी के लगभग दिल्ली के निकट रहने वाले एक प्रमुख कवि शायर गायक और संगीतकार थे। उनका परिवार कई पीढ़ियों से राजदरबार से सम्बंधित था  स्वयं अमीर खुसरो ने 7 सुल्तानों का शासन देखा था  अमीर खुसरो प्रथम मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिंदी शब्दों का खुलकर प्रयोग किया है वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदी हिन्दवी और फारसी में एक साथ लिखा  उन्हे खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है  वे अपनी पहेलियों और मुकरियों के लिए जाने जाते हैं। सबसे पहले उन्हीं ने अपनी भाषा के लिए हिन्दवी का उल्लेख किया था। वे फारसी के कवि भी थे। उनको दिल्ली सल्तनत का आश्रय मिला हुआ था। उनके ग्रंथो की सूची लम्बी है। साथ ही इनका इतिहास स्रोत रूप में महत्त्व है। अमीर खुसरो को हिन्द का तोता कहा जाता है

मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफुद्दीन के पुत्र अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253 ईस्वी  में एटा उत्तर प्रदेश के पटियाली नामक कस्बे में हुआ था। लाचन जाति के तुर्क चंगेज खाँ के आक्रमणों से पीड़ित होकर बलबन  (१२६६(1266)-१२८६(1286) ई0 के राज्यकाल में शरणाथियों  के रूप में भारत में आ बसे थे। खुसरो की माँ बलबनके युद्धमंत्री इमादुतुल मुल्क की पुत्री तथा एक भारतीय मुसलमान महिला थी। सात वर्ष की अवस्था में खुसरो के पिता का देहान्त हो गया। किशोरावस्था में उन्होंने कविता लिखना प्रारम्भ किया और २० वर्ष के होते होते वे कवि के रूप में प्रसिद्ध हो गए। खुसरो में व्यवहारिक बुद्धि की कोई कमी नहीं थी। सामाजिक जीवन की खुसरो ने कभी अवहेलना नहीं की। खुसरो ने अपना सारा जीवन राज्याश्रय में ही बिताया। राजदरबार में रहते हुए भी खुसरो हमेशा कवि कलाकार संगीतज्ञ और सैनिक ही बने रहे। साहित्य के अतिरिक्त संगीत के क्षेत्र में भी खुसरो का महत्वपूर्ण योगदान है  उन्होंने भारतीय और ईरानी रागों का सुन्दर मिश्रण किया और एक नवीन राग शैली इमान जिल्फ़ साजगरी आदि को जन्म दिया भारतीय गायन में क़व्वालीऔर सितार को इन्हीं की देन माना जाता है। इन्होंने गीत के तर्ज पर फ़ारसी में और अरबी ग़जल के शब्दों को मिलाकर कई पहेलियाँ और दोहे भी लिखे हैं।

This is true, if the task of writing history is handed over to the person making history disgusting, then he will definitely try to erase his stains on it with his writings, it was like that, Amir Khusro, today you can analyze yourself and tell them today. If real history is brought to the fore, where will you place them

One Sufi saint was Nizamuddin Auliya, whose tomb is still revered by Hindus in Delhi. One of his main disciples was Amir Khusro whose Yashgana is practiced by many Hindus even today. Khusro was a court poet and his only work was to write commendations of emperors. Soon after writing a commendation of a king, he used to write the same commendation for the other king who sat on the donkey by killing that king. It is not a historian to call such people as sycophants in history, who consider them as history car, they tell how all the Muslim rulers who killed each other were all disgusting cowards sitting on the donkey. But there is no description of all this in the articles of rich people, they used to make their own people a victim of their hubris. What kind of history car was Amir Khushro was a flattering actor, this man of history who spent his life choking and chugging and writing Farli articles.

Hindus continued to fight fiercely against the Jihad of Islam. Acharya Madhavaranya established the Vijayanagara Empire by re-initiating Hindutva to two Hindu Mahayodwas - Hariyar and Bukka, who were made Muslims in the south. In the shadow of that empire, the scriptures of Hindus were revived and the Vedabhashya of Sayan was written.

Abul Hasan Yameenuddin Amir Khusro (1262–1324) was a prominent poet-singer and composer living near Delhi around the fourteenth century. His family had been associated with the court for many generations. Amir Khusro himself had seen the rule of 7 Sultans. Amir Khusro was the first Muslim poet to have used Hindi words openly. He was the first person who wrote them together in Hindi, Hindu and Persian. The invention is credited for his riddles and reticence. He first referred to Hindavi for his language. He was also a Persian poet. He had the shelter of the Delhi Sultanate. The list of his books is long. Also, their history is important in source form. Amir Khusro is called Parrot of Hind

Amir Khusro, son of Turk Saifuddin of the Lachan caste of Central Asia, was born in 1253 AD in a town called Patiali in Etah, Uttar Pradesh. After suffering from the invasions of Genghis Khan, a Turk of the Lachan caste, Balban immigrated to India as refugees during the reign of (126 (1266) -126 (1286)). Khusro's mother Balbanke, daughter of war minister Imadutul Mulk and an Indian Muslim woman. Khusro's father passed away at the age of seven. He started writing poetry as a teenager and by the age of 20 he became famous as a poet Done. Khusro  had no shortage of practical intelligence. Khusro never disregarded social life. Khusro  spent all his life in royalty. Khusro  remained a poet artist, musician and soldier even while living in the court. Literature. Apart from this, Khusro also has significant contribution in the field of music, he made a beautiful blend of Indian and Iranian ragas and a new raga style Iman J Lf Sajagri etc. are delivered as a gift to Khwwaliawr Sitar Indian singing them. They are in Persian on the lines of the song and also wrote many puzzles and couplets including words of Arabic Ghjl.

भोग विलास कि संस्कृति हर मनुष्य के लिये दुखदायी है। western culture


कोरोना जैसी महामारी के चलते आज समस्त प्रथ्वी के लोगों को एक बात तो समझ ही जानी चाहियेे कि भोग विलास कि संस्कृति हर मनुष्य के लिये दुखदायी है, इसका उदाहरण आज के पश्चिमी देश की हालत अपनी आंखों से देखकर हम सब समझ सकते हैं, आज  प्रथ्वी के उन सभी देशों को सबक है कि भेाग विलास से आप तुरन्त तो मजे लूट सकते हैं लेकिन इसके बाद उसका विपरीत प्रभाव काफी गुना बडा होता है, जिसका खामियाजा हमें अपनी जान देकर चुकाना पडता है, इंडियन कहावत है कि आप समय अनुसार समझ जाये नहीं तो समय आपको सब सीखा ही देगा आज यही देखने को मिल भी रहा है,

आज प्रथ्वी पर बहुत से देशों ने आतंक से भी बडे काम कर रहे थे और ऐसा नहीं हम नहीं जानते हो लेकिन हम सिर्फ अपने-अपने फायदे अनुसार उस पर रोक या उसको बढावा देते थे, यह सच है समस्त प्रथ्वी के देशों को प्रकृति को नुकसान पहुचाने, उनका उपयोग भेागविलास में करना और फिर नष्ट कर देना आज के वैश्विक समाज कि रिवाज सी बन गयी है, आज जब सब चीजें फेल हो रहीं हैं हमें समझना चाहिये कि प्रकृति महान है हम इस पर कब्जा या अपने मन माफिक कन्ट्रोल नहीं कर सकते हम भगवान नहीं बन सकते हमें इस धरती में हर उस चीज कि रक्षा करनी है जो प्रकृति द्वारा उत्पन्न हो रही हैं, हमारे शरीर को चलाने के लिये हमें प्रकृति ने ज्ञान दिया हम खेती कर अनाज उगाने लगे सब आनन्द से चलता था, लेकिन भेाग विलास कि पश्चिमी संस्कृति ने भगवान और प्रकृति को अपने कब्जे में करने के चक्कर में समस्त मानव जाति को संकट में लाकर खडा कर दिया आज प्रथ्वी के हर मनुष्य को समझने कि जरूरत है, कि कौन सी संस्कृति ऐसी है जो मानव,पशु,प्रकृति के रखवाले साबित हो रहे हैं उसको अपनाओ मानेा उनके दिखाये रास्ते पर चलो इससे न तो किसी का धर्म आढे आयेगा न वह कुछ प्रकृति को हानि पहुचायेगा हम बस इस समय आंख बन्द कर जैसा चल रहा चलने देते हैं, हम सोचते ही नहीं हम क्या कर रहे अपने जीवन यापन के लिये प्रकृति को ही नष्ट,भ्रष्ट करने लगे। दोस्तो यह अभी हमारे हाथ में है, इसका सुधार हम कर सकते हैं। आपके कोई सुझाव हो तो हमें जरूर भेजे हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।
नमस्कार
आपका अपना आवारा लेखक
सचिन सिंह 
भारत से
The culture of enjoyment is painful for every human being.

due to an epidemic like Corona, the people of all the earth must understand one thing that the culture of luxury is painful for every human being, this is an example of the condition of today's western country. Everyone can understand, today there is a lesson to all those countries of the earth that you can spoil the fun immediately with the luxury of it, but after that its adverse effect is quite manifold. We have to pay the brunt of our lives, the Indian saying is that if you understand in time, otherwise the time will give you all the lessons, today it is also being seen, today many countries on the earth are also working with terror. We were not and we do not know, but we only stopped or promoted it according to our own benefit, it is true that all the countries of the world are used to harm nature, use them Doing and then destroying the glass has become the custom of today's global society, today when all things are failing we should understand that nature is great, we cannot capture it or control our mind, we cannot become God. We have to protect everything that is being generated by nature in this earth, nature has given us the knowledge to run our body, we started growing grains by cultivating all the joy It used to go on, but the Western culture of luxury has made all the human race in danger due to the possession of God and nature, today every human in the earth needs to understand which culture is such that Humans, animals, nature's keepers are proving to follow them, follow them on the path shown by them, it will not harm anyone's religion or it will harm some nature. If you do go running right eye shut, we think if we do not destroy the very nature of their living doing, began to corrupt. Friends, it is now in our hands, we can improve it. If you have any suggestions, please send us, we will be waiting for your suggestions.

Hi
Your own vagabond


पृथ्वी के समस्त लोगों के जीवन पर all country issues,pendemic coronavirus



दोस्तों आज हम एक ऐसे मुददे कि बात करेगें जिसका सम्बन्ध पृथ्वी के समस्त लोगों के जीवन पर प्रभाव डालता है, और आज हम उसको नजर अंदाज कर रहे हैं, जिसके कारण हर दस-बीस साल बाद उसका परिणाम भूकम्प,बाढ,महामारी के तरह हमारे सामने आते हैं, दोस्तो यह मेरा लेख हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में है आप नीचे देखे,और अच्छा लगे तो शेयर,शस्क्राइव करें।

दोस्तों मेरा उददेश्य किसी को उसके धर्म या जाति से  दूर करना नहीं है बस आपका उस और ध्यान आकर्षित करना है,
दोस्तों आज हम बडी-बडी बाते करते हैं, हमनेे अच्छा पहनना अच्छा खाना, अच्छा जीना तो सीख लिया लेकिन समय के साथ हमने उस चीज कि तरफ ध्यान नहीं दिया जिस कि बजह से हम अच्छा पहनना, अच्छा खाना, अच्छा जीना जैसी चीजें हमें मिली हैं। बात करते हैं प्रकृति कि आज हमने इसको इतना कष्ट पहुचाया है जिसका हम अन्दाजा तक नहीं लगा सकते, जिस प्रकार मनुष्य कि सुन्दरता उसके कपडे,रहन -सहन से है लडकियों कि सुन्दरता उनके आभूषणों व कपडों से है हम सब ये बात जानते है लेकिन हम ये भूल गये कि हमारी प्रकृति है उसकी सन्ुदरता मनुष्य नहीं है, उसकी सुन्दरता के आभूषण भोले भाले जानवर वे जुवान जानवर, पेड-पौधे, जल ये उनकी सुन्दरता के साधन है इन सब कि सुरक्षा के लिये प्रकृति ने हम मानवों को बनाया है इस बात को समझना बहुत जरूरी है दोस्तों पृथ्वी में रहने वाले हर मनुष्य का कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें लेकिन हमने क्या किया इन्हीं पर अत्याचार करना शुरू कर दिया आज प्रकृति चिल्ला चिल्ला के इशारा कर रही सुधर जाओ,सुधर जाओ लेकिन विज्ञान और हम मानने को तैयार नहीं हम क्यों मानने को तैयार नहीं कि हमें रक्षक के तौर पर भेजा गया है न कि सर्वनाश के लिये आज कल लोग अत्याचार तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ धर्म का हवाला देकर अत्याचार करने को के लिये लोगो को बढाने का काम भी कर रहे हैं, लेकिन असलियत में सच्चाई ये है कि दुनिया के किसी भी धर्म में जानवरों को मारकर खाना नहीं कहा गया हमारे लोगो द्वारा बनाये गये धर्म के ठेकेदारों ने जिन्होने अपनी धर्म कि दुकान चलाने के लिये इस तरह का ज्ञान बाट दिया है कि समाज के लोग आज प्रकृति कि सुन्दरता को नष्ट करने में तुले हैं। हमें अपना दिमाग इस्तेमाल करने कि जरूरत है और आप जिस धर्म के हैं उस धर्म को अपने उन धर्म के ठेकेदार कि सुने बगैर उसे अपने दिमाग से समझे अगर धर्म में ऐसा है तो ऐसा धर्म व ऐसे लोग कैस्ेा अच्दे और एक सभ्य समाज ,देश का निर्माण कर सकते हैं। हमको इस ओर देखने समझने कि जरूरत है हमने बहुत गलतियां कि अगर इस कोरोना महामारी से हम नहीं समझे तो कभी नहीं समझ पायेगे क्या आखिर क्या चाहती है प्रकृति हमसे आप जान ही गये होगे प्रकृति ने हमको हर सुविधा दी कभी कुछ नहीं मांगा आज हमें लग रहा जिसने हमें बनाया है, बह हमारे सामने हाथ फैला भीख मांग रहा है कि जुर्म मत करो प्रकृति पर रक्षा करों उन बेजुवान जानवरों कि पेड-पौधों कि जिनको हमने अपने स्वार्थ के लिये जबरजस्ती साधन बना रखा है, आज हर देश के लोगो के लिये सही समय है प्रण लेने के लिये कि हम मांस,बेजुवान जानवर पर अब कभी अत्याचार नहीं करेगें और अपने सामने न ही होने देगें। प्रकृति कि रक्षा करेगें। हमारा एक संकल्प समस्त प्रथ्वी को खुशहाल बना सकती है।

Friends, today we will talk about an issue which has an impact on the lives of all the people of the earth, and today we are ignoring it, due to which, after every ten or twenty years its result will be earthquake, flood, epidemic like ours. Come on, friends, this is my article both in Hindi and English, you see below, and if you like, share, subscribe.
Friends, my aim is not to distance anyone from his religion or caste, just to draw your attention to him,

Friends, today we talk a lot, we have learned to eat well, eat well, but over time we did not pay attention to the things that we got by wearing good things, good food, good living. Huh. Let us talk about the nature that we have caused so much pain today that we cannot even guess, just as the beauty of a man is from his clothes, life and beauty, the beauty of girls is from his jewelery and clothes, but we all know this They have forgotten that our nature is not its beauty, its ornament of beauty is naive spear animals, they are young animals, trees, water, they are the means of their beauty. It is very important to understand that nature has made us humans for safety, friends, it is the duty of every human living in the earth to protect it, but what we did is we started torturing them today. Keep improving, improve but science and we are not ready to accept why we are not ready to believe that we have been sent as protector and not serve Nowadays people are committing atrocities for the same time, along with citing religion, they are also doing the work of increasing the people to commit atrocities, but in reality the fact is that eating animals in any religion of the world is killing It was not said that the contractors of religion created by our people have given such knowledge to run the shops of their religion that the people of the society today can bring the beauty of nature We are ready to destroy. We need to use our mind and understand the religion of which you belong to your mind without listening to the contractor of those religion, if there is such a religion in it, then such a religion and such people, how can a good society and a civilized society, Can manufacture We need to understand to see this, we have made many mistakes that if we do not understand from this corona epidemic, then you will never understand what the nature wants from you, you will know that nature has given us every facility, never asked for anything. Who has made us, is stretched out in front of us, begging that do not commit crime, protect the nature of the trees and trees of the lifeless animals which we have ourselves Maintains Connor means of Arth, to take oath today every country in the right time for the people that we will not torture ever now on meat, Bejuwan animals and reveal not their face. Will protect nature. One of our resolutions can make the whole earth happy.

play and earn money