> Nomad sachin blogs: coronavirus tips

Game click enjoy

coronavirus tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
coronavirus tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भोग विलास कि संस्कृति हर मनुष्य के लिये दुखदायी है। western culture


कोरोना जैसी महामारी के चलते आज समस्त प्रथ्वी के लोगों को एक बात तो समझ ही जानी चाहियेे कि भोग विलास कि संस्कृति हर मनुष्य के लिये दुखदायी है, इसका उदाहरण आज के पश्चिमी देश की हालत अपनी आंखों से देखकर हम सब समझ सकते हैं, आज  प्रथ्वी के उन सभी देशों को सबक है कि भेाग विलास से आप तुरन्त तो मजे लूट सकते हैं लेकिन इसके बाद उसका विपरीत प्रभाव काफी गुना बडा होता है, जिसका खामियाजा हमें अपनी जान देकर चुकाना पडता है, इंडियन कहावत है कि आप समय अनुसार समझ जाये नहीं तो समय आपको सब सीखा ही देगा आज यही देखने को मिल भी रहा है,

आज प्रथ्वी पर बहुत से देशों ने आतंक से भी बडे काम कर रहे थे और ऐसा नहीं हम नहीं जानते हो लेकिन हम सिर्फ अपने-अपने फायदे अनुसार उस पर रोक या उसको बढावा देते थे, यह सच है समस्त प्रथ्वी के देशों को प्रकृति को नुकसान पहुचाने, उनका उपयोग भेागविलास में करना और फिर नष्ट कर देना आज के वैश्विक समाज कि रिवाज सी बन गयी है, आज जब सब चीजें फेल हो रहीं हैं हमें समझना चाहिये कि प्रकृति महान है हम इस पर कब्जा या अपने मन माफिक कन्ट्रोल नहीं कर सकते हम भगवान नहीं बन सकते हमें इस धरती में हर उस चीज कि रक्षा करनी है जो प्रकृति द्वारा उत्पन्न हो रही हैं, हमारे शरीर को चलाने के लिये हमें प्रकृति ने ज्ञान दिया हम खेती कर अनाज उगाने लगे सब आनन्द से चलता था, लेकिन भेाग विलास कि पश्चिमी संस्कृति ने भगवान और प्रकृति को अपने कब्जे में करने के चक्कर में समस्त मानव जाति को संकट में लाकर खडा कर दिया आज प्रथ्वी के हर मनुष्य को समझने कि जरूरत है, कि कौन सी संस्कृति ऐसी है जो मानव,पशु,प्रकृति के रखवाले साबित हो रहे हैं उसको अपनाओ मानेा उनके दिखाये रास्ते पर चलो इससे न तो किसी का धर्म आढे आयेगा न वह कुछ प्रकृति को हानि पहुचायेगा हम बस इस समय आंख बन्द कर जैसा चल रहा चलने देते हैं, हम सोचते ही नहीं हम क्या कर रहे अपने जीवन यापन के लिये प्रकृति को ही नष्ट,भ्रष्ट करने लगे। दोस्तो यह अभी हमारे हाथ में है, इसका सुधार हम कर सकते हैं। आपके कोई सुझाव हो तो हमें जरूर भेजे हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।
नमस्कार
आपका अपना आवारा लेखक
सचिन सिंह 
भारत से
The culture of enjoyment is painful for every human being.

due to an epidemic like Corona, the people of all the earth must understand one thing that the culture of luxury is painful for every human being, this is an example of the condition of today's western country. Everyone can understand, today there is a lesson to all those countries of the earth that you can spoil the fun immediately with the luxury of it, but after that its adverse effect is quite manifold. We have to pay the brunt of our lives, the Indian saying is that if you understand in time, otherwise the time will give you all the lessons, today it is also being seen, today many countries on the earth are also working with terror. We were not and we do not know, but we only stopped or promoted it according to our own benefit, it is true that all the countries of the world are used to harm nature, use them Doing and then destroying the glass has become the custom of today's global society, today when all things are failing we should understand that nature is great, we cannot capture it or control our mind, we cannot become God. We have to protect everything that is being generated by nature in this earth, nature has given us the knowledge to run our body, we started growing grains by cultivating all the joy It used to go on, but the Western culture of luxury has made all the human race in danger due to the possession of God and nature, today every human in the earth needs to understand which culture is such that Humans, animals, nature's keepers are proving to follow them, follow them on the path shown by them, it will not harm anyone's religion or it will harm some nature. If you do go running right eye shut, we think if we do not destroy the very nature of their living doing, began to corrupt. Friends, it is now in our hands, we can improve it. If you have any suggestions, please send us, we will be waiting for your suggestions.

Hi
Your own vagabond


play and earn money