> Nomad sachin blogs: motivational talk topics

Game click enjoy

motivational talk topics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
motivational talk topics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हर व्यक्ति जरूर पूछता होगा,Everyone must ask,best motivational things


एक शब्द है जिसे हर आदमी अपने आप से लाइफ में एक बार जरूर पूछता होगा बस पूछने का समय अलग-अलग हो सकता है या जीवन के उतार चढाव में या जिंदगी के अन्तिम दौर में जब जीवन कि अन्तिम यात्रा पर होते हैं हर व्यक्ति जरूर पूछता होगा, अपने आप से आखिर क्या है जीवन ,शायद इसका उत्तर यही होगा जो हम जी रहे वो या वह जो हम आज अधिक से अधिक पाने कि इच्छा को लेकर हम सब बस भाग रहे हैें, न ही रूकने का समय, न जीने का समय, न अपने आप को समझने का समय बस अधिक पाने कि जिददो जहद में सब कुछ त्याग कर भाग रहे मैं विश्वास के साथ कह सकता हूॅ कि अस्सी प्रतिशत लोग आज खुश नहीं सिर्फ खुश रहने का ढोंग कर रहे, ज्यादातर लोग अपनी जिदंगी जी ही नहीं रहे कुछ लोग तो अपनी सफलता को समाज में दिखाने के लिये अपना जीवन बिता रहे, भले ही जिदगी से मजे, चैन सब खत्म हो गये हो लेकिन हम नहीं मान सकते कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम इंसान है भी या नहीं चाहे जो हो दुनिया में बडा बिजनिसमैन हो या कोई गरीब हो एक बार जरूर सोचता हो आखिर क्या चाहिये इस जीवन को जीने के लिये तो उत्तर मिलेगा कुछ नहीं सच बताउ तो हम कुछ कर ही नहीं रहे जिस प्रकृति ने हमें बनाया है उस ने हमारी व्यवस्था का दायित्व उठा रखा है, फिर भी हम अपने आप को महान समझने कि भूल कर रहे, हमारी बुद्वी इस का विपरीत तरीके से सोचना यह सब हमारी ही गलतियों का नतीजा है, हमे प्रकृति हमारे हिसाब से भरपूर चीजे उपलब्ध करा रही है लेकिन हमने ही ज्यादा के लालच में उससे छीनना शुरू कर दिया, और अपने मन को अशान्ति रूपी गटर में डाल दिया इसके जिम्मेदार भी हम हैं, आज हमारे समय ही नहीं प्राकृतिक चीजों से मिल पाये आज किसी से पूछो कि तुम कब खुश हुए थे तो कोई कहेगा दो महीेने पहले कूल्लू गया था कोई कहेगा हमेशा मैं खुश रहता हूॅ कोई कहेगा जब शादी हुयी थी, ऐसी जिदगी जी रहे लोग हमें भगवान ने एक लीमिट समय दिया हमें पता नहीं कौन सा उददेश्य पूरा करने में लगे है जिसका हमारी जिदगी से कोई सम्बन्ध नहीं फिर भी कुछ लोग कहेगे पैसे कहां से लाओगे पैसे कमाने के तो 365 तरीके हैं सिर्फ जीवन जीने के लिये लेकिन हमें तो अपनी जिदगी के साथ -साथ अपनी सात पीढियों तक कि चिन्ता अभी से सताने लगती है हम फिर भूल जाते हैं कि हम हमेशा नहीं रहने वाले इस जहां में हम मजे के साथ आज लाइफ का आनन्द लेना ही भूलते जा रहे कोई ईएमआई भरने में परेशान है कोई किसी समस्या में परेशान है, पूरी लाइफ में अपनी जिदगी में आग लगाये घूमते रहते हैं और फिर मर जाते हैं। समझ ही नहीं आ रहा आज लोगों को आखिर क्या कर रहे। जहां हवा फ्री है, जल फ्री है, खाना पीना है, सुन्दर देखने के लिये प्राकृतिक दृष्य फ्री हैं हम फिर भी परेषान हैं पैसा-पैसा शायद मुझे लगता है हमें हवा फ्री है, जल फ्री है, खाना पीना फ्री इन सबसे संतुष्टि ही नहीं मिल रही हम अलग ही कुछ बनाना चाहते है जो बिल्कुल अलग हो बस यही कारण को समझना है, यही सब चीजें आज हमारे जीवन को तहस नहस किये हुए हैं हम सोच ही नहीं पा रहे हम खुश हैं या नहीं आज रूक कर सोचे और निकले अपने मन कि शान्ति के लिये नहीं तो अधिक पाने कि इच्छा आपका जीवन नष्ट कर देगी और अन्तिम समय में पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

Everyone must ask.

There is a word that every man must ask himself once in life, just the time of asking may be different or in the ups and downs of life or in the last phase of life when every person is on the last journey of life, every person must ask. What is life by itself? After all, perhaps the answer will be what we are living, or what we are today, we are just running away with the desire to get more and more, neither time to stop, nor time to live. , not To get more time for you to understand yourself, that insistence on running away from everything, I can say with confidence that eighty percent people are not happy today, just pretending to be happy, most people are not living their lives. People are living their lives to show their success in the society, even if the fun, the peace, all have ended, but we cannot believe that sometimes it seems that we are human or not. Whether you are a big businessman or a poor person in the world, once you definitely think what is the need, if you want to live this life, you will not get any answer. We have taken the responsibility of this, yet we are mistaking ourselves to be great, our Buddy is thinking the opposite way. All this is the result of our own mistakes, we have our nature We are providing a lot of things, but we started snatching it from the greed of more, and put our mind in the gutter like disturbance, we are also responsible for it, today it is not our time to meet anyone but natural things today. Ask when you were happy, someone would say two months ago I went to Kullu, someone would say, I am always happy, someone would say that when I got married, people living such lives gave us a lime Time is given, we do not know which one is engaged in fulfilling the purpose, which has nothing to do with our life, yet some people will say where to get money from, there are 365 ways to earn money but only to live life with us. For the next seven generations, the anxiety starts persecuting from now on, we again forget that we are not always in this place where we are forgetting to enjoy life today with fun. EMI fill upset someone upset a problem, roam set fire in the life of the whole life and then die. Can't understand what people are doing today. Where the air is free, the water is free, the food is free to drink, the natural view is free to look beautiful, we are still the trouble money - maybe I think we are air-free, water is free, drinking food is not only gratifying. We want to make something different which is completely different, this is the only reason to understand, all these things are destroying our lives today, we are unable to think whether we are happy or not and stop thinking today Out my mind that the peace so get over that desire your life will be destroyed and will not gain anything except regret last time.

Send feedback
History
Saved
Community

play and earn money