> Nomad sachin blogs: freedom lovers dating

Game click enjoy

freedom lovers dating लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
freedom lovers dating लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

(आजादी के दिवाने) स्व0 श्री दादाभाई नरौजी,(Freedom lovers) ,Late Shri Dadabhai Narouji

                                               (आजादी के दिवाने) 
                              स्व0 श्री दादाभाई नरौजी


1866 में लंदन मेें ईस्ट इण्डिया एसोशिऐशन कि स्थापना करके ब्रिटिश शासन का सर्वप्रथम आर्थिक विश्लेशण प्रस्तुत करने वाले दादाभाई नरौजी का नाम भारतीय राष्ट्रीय क्राग्रेस के संस्थापक सदस्यों में अग्रण्य हैं। 1885 से 1907 के बीच क्रांगेस में नरमपंथी या उदारवादी नेताओं का बोलबाला था। सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ,दादाभाई नरौजी ,मदनमोहन मालवीय ,गोपालकृष्ण गोखले, फिरोजशाह मेहता आादि शान्तिपूर्ण ढंग से मांगे मनवाने के लिये प्रयासरत थे। अंग्रेजो कि दासता से मुक्ति दिलाना इन सभी नेताओं का एकमात्र लक्ष्य था। दादाभाई नरौजी ने यह मंाग उठाई कि इग्लैण्ड कि पार्लियामेन्ट में कम से कम एक भारतीय के लिये भी सीट सुनिश्चित होनी चाहिये। उनकी प्रखर प्रतिभा से प्रभावित और अकाटय तर्को से पराजित होकर अंग्रेजों ने उनकी यह मांग मान ली। उन्हें ही इग्लैण्ड में भारतीयो का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया। अंग्रजों कि पार्लियामेण्ट में खडे होकर उनके विराध में बोलना दादा भाई जैसे व्यक्ति के लिये ही सम्भव था उन्होने बडी सूझा- बूझा से अपने इस दायित्व का निर्वहन किया देश कि स्वतंत्रता कि लिये दादाभाई नौरोजी के मार्गदर्शन और उनके सक्रिय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
देश और समाज कि सेवा कि लिये समर्पित नौरोजी नरमपंथी नेताओं के तो आदर्श थे ही लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जैसे गरमपंथी नेता भी उन्हें प्ररेणास्त्रोत मानते थे। तिलक ने दादाभाई के साथ रहकर बकालत का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया एक बार दादाभाई को किसी मुकदमे के लिये इग्लैण्ड जाना पडा उनके साथ सहायक के रूप में तिलक जी भी गए दादाभाई मितव्ययिता की दृष्टि से लंदन में न रूककर वहां से दूर एक उपनगर में ठहरे सवेरे जल्दी उठने कि उनकी आदत भी थी। उनकी घर का सारा काम वे स्वयं करते थे एक दिन जब वे घर का काम कर रहे थे तभी तिलक जी की आंख खुल गयी उन्होने कहा क्या आज नौकर नहीं आये जो सब काम आप को करना पडता है इस पर दादाभाई ने तिलक को समझाते हुए कहा अपना काम मैं स्वये करता हू अपने किसी कार्य कि लिये दूसरो पर निर्भर नहीं रहता ।यह सुनकर तिलक जी अभिभूत हो गये।      

                                      (Freedom lovers)
                              Late Shri Dadabhai Narouji

Dadabhai Narouji, who founded the East India Association in London in 1866 and presented the first economic analysis of British rule, is a pioneer among the founding members of the Indian National Congress. Between 1885 and 1907, the moderate or moderate leaders dominated the Kranges. Surendranath Banerjee, Dadabhai Narauji, Madan Mohan Malaviya, Gopalkrishna Gokhale, Ferozeshah Mehta etc. were trying to get peaceful demands. Freedom from slavery was the sole goal of all these leaders. Dadabhai Narauji raised the demand that there should be a seat for at least one Indian in the Parliament of England. Impressed by his sharp talent and defeated by the irrational arguments, the British accepted this demand. He was chosen to represent the Indians in England. Standing in the Parliament of the British, it was possible for a person like Dada Bhai to speak in his opposition, he discharged his responsibility with great thought and guidance of Dadabhai Narauji for the freedom of the country and his active contribution will never be forgotten. .

Not only were the ideals of Naoroji moderate leaders dedicated to the service of the country and society, even the extremist leaders like Lokmanya Balgangadhar Tilak considered them as the inspiration. Tilak lived with Dadabhai and got practical knowledge of Bakalat. Once Dadabhai had to go to England for a trial, Tilak ji went with him as an assistant. Dadabhai did not stop in London in view of austerity and stayed in a suburb far away from London. He had a habit of getting up early. He used to do all his household work himself. One day when he was doing household work, Tilak ji's eyes were opened, he said, "Did not the servants come today, you have to do all the work, on which Dadabhai explained to Tilak." I do my own work and do not depend on others for any work. Tilak ji was overwhelmed on hearing this.







play and earn money