> Nomad sachin blogs: love story

Game click enjoy

love story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
love story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

what is love ? type of love


रोज-रोज बदलता प्यार, आज कि प्यार कि कहानी जैसे जैसे समय बीत रहा है समय के साथ-साथ लोगों में भी बदलाब आ रहा है खास कर युवाओं में, आज के युवाओं में प्यार का मतलब बडा कन्फयूजन भरा शब्द हो गया है। कोई भी दृढता के साथ आज नहीं कह सकता कि उसने प्यार किया आज ज्यादातर युवक-युवतियां ग्रेजुएशन तक पहुचते-पहुचते दो-तीन बाॅयफ्रेडस या गर्लफ्रेडस तो बना ही चुके होते हैं। कुछ कि कहानियां अच्छी बनती हैं कुछ कि खराब ,और कुछ कि जो कह नहीं सकते क्या हुआ आज कल सबसे खराब हालत उन आशिकों कि है जो चक्कर लगा-लगा के अपना समय बरबाद कर देते हैं लास्ट में बह खुद थक कर भाग जाते है,इसमें उसकी गलती नहीं मैने ऐसे लोगो को देखा है और इनका स्वभाव को समझने कि कोशिक कि है ये लोग दिल के कुछ ज्यादा ही साफ होते हैं, दूसरी समस्या इनके साथ ये प्रेजेन्ट में होकर फयूचर में सोचते है केवल उस समय,तीसरी समस्या इस बैराइटी के जो आशिक होते हैं वो लडका,लडकी कोई भी हो सकता है ये पीठ पीछे इतना सोचते हैं अपने-अपने लबर्स के बारे में बहुत अच्छा अगर रियल में ऐसा कर दे तेा इनसे अच्छा आशिक नहीं कोई इस दुनिया में लेकिन, इनकी सबसे बडी कमजोरी होती है,ये सामने बोलने कि हिम्मत नहीं जुटा पाते सबसे ज्यादा दुख यही आशिक उठाते हैं ऐसे में इनको सामने वाला गलत समझ छोड जाता है, फिर इस तरह के आशिक उस समय सबसे ज्यादा कष्ट उठाते हैं दोस्तों कष्ट इसलिये नहीं कि वह चली गयी या चला गया कष्ट इसलिये कि जिसके लिये दिन रात प्यारे शब्दों को सोचते थे खुशियों कि प्लानिंग करते थे वह शब्द उनके अन्दर रह जाते हैं, जीवन भर के लिये ऐसी लडकी या लडका किसी का आशिक हो तो उसे गलत मत समझो उसके पास बैठ कर उसके भीतर जो प्यार कि नयी शक्ति का संचार हुआ है उस पवित्र शक्ति को सम्भाल नहीं पाते ऐसे लोग इसलिये बेचैनी महसूस करते हैं और कुछ नहीं इस तरह के आशिक सच्चे और वचन के पक्के होते हैं मैने ऐसे लोगों पर रिसर्च भी कि है ये अपने वजह से सामने वाले को कभी चोट नहीं पहुचा सकते बस ऐसे लोगों को सामने वाला समझे और उत्पन्न नयी शक्ति को मिलकर सम्भाले सब ठीक हो जायेगा। कुछ लोग इसे ही प्यार कहते हैं, कुछ बेचारे सालों तक आगे पीछे चक्कर काट-काट कर थक कर बैठ जाते हैं और निष्कर्ष नहीं निकलता वे उसे ही प्यार समझते हैं, और कुछ ऐसे आशिक होते हैं जो देवानन्द,शायर,गालिब और फकीर बन जाते हैं, और कुछ आज कल कि पिक्चर को देखकर उसके घर जाकर हल्ला मचाकर फिर पोलिस का डंडा खाकर शान्ति मिल जाती है वो उसे प्यार कहते हैं। कुछ तो ऐसे बावले होते है फिर शादी ही नहीं करते और लडका हो या लडकी किसी को अपने जीवन में दोवारा मौका ही नहीं देते वो उसे प्यार समझते हैं, और कई आशिक देखे मैने कुछ बाबा बन गये, और कुछ बस पोर्नोग्राफी को प्यार समझते हैं। ये एशिया के लोगों के प्यार को समझने का नजरिया था।
अब हम आपको दिखाते यूरोप का प्यार वहां प्यार तो है लेकिन एशिया से बहुत अलग वहां के लोग प्यार को सिर्फ सैक्स से ज्यादा कुछ नहीं समझते जब इस तरीके का ख्याल आया तुरन्त गये ले देकर सैक्स कर लिया आ गये चुपचाप कल से फिर अपना धन्धा फुल कन्शनटगेशन के साथ ज्यादा समय बर्वाद नहीं करते कि साल-साल भर नैन मटक्का, फिर एक साल मेाबाइल बाजी ,फिर एक साल ,फिर एक साल तब तक कैरियर फिसल गया जिसके साथ ख्याल सजाये वह भी भाग गया यूरोप में जिनको ज्यादा प्यार हो जाता है वह तुरन्त घर पहुच जाते हैं हाथ मांगने और तुरन्त मगनी मजे करो जहां जाना होे जाओ ऐस करो।
असली एशियन प्यार क्या है, रियल में असली आशिक वह है जो एक दूसरे कि खुशियों के लिये जीये,ऐसा कोई काम न करें जिससे दोनो में किसी को कोई तकलीफे नहीं उठाना पडे अगर तकलीफ में आसूं आ गये तो फिर वह प्यार नहीं, अलग होने पर भी एक दूसरे के अच्छे बुरे में साथ दें, आज क्या हो रहा एक्सपैक्टेशन खत्म, हबस खत्म हो गया खेल कुछ लोग इसे प्यार समझते हैं। न बाबा न रे ये प्यार नहीं है ये सिर्फ समझौता है असली प्यार शब्द का मतलब नयी दिशा, नया अहसास, प्यार इसलिये आता है कि हम सीख सके नेचर क्या है, नेचर कि खूबसूरती को, हमें उसे पास से देखने महसूस करने का मौका मिलता है, उसकी सुन्दरता को छूकर देखने का मौका देता है प्यार का यही अर्थ है प्यार पर दोस्तो सबकी सोच अलग-अलग हो सकती है लेकिन मेरे हिसाब से तो आज यही सत्य है। 
दोस्तो ंकुछ अच्छा लगे तो शेयर करें। धन्यवाद

Changing love every day, today, the story of love as time is passing is changing with people, especially among the youth, especially in the youth today, love has become a big Confusion word. No one can say with firmness today that he made love. Today, most of the young men and women have already made two or three boyfriends or girlfriends by the time they reach graduation. Some of the stories are good, some are bad, and some that cannot be told what has happened. Nowadays the worst condition is that of those lovers who waste their time wandering around and run away exhausted in the last, It is not his fault that I have seen such people and to understand their nature, these people are very clear of the heart, the other problem is with them in the present they think in future only. At the same time, the third problem is the girl who is the lover of this baryty, the girl can be anyone, they think so much behind their back, if they do so well about their labors in real, they do not have a good lover in this world. But, they have the biggest weakness, they are unable to muster the courage to speak in front of them, the most sad people bear it, in such a situation, they leave the wrong idea in front, then such love My friends suffer the most, not because she has gone or gone, because the pain for which she used to think happy words day and night, those words used to be planned in happiness, such a girl or boy for life. If someone is a lover, do not misunderstand him or her, sitting in him / her, the new power of love has been communicated in him, such people are not able to take care of that holy power. Feeling nothing else, such lovers are true and sure of the word. I have also done research on such people that they can never hurt the front person because of themselves, just think such people as the front and the new power generated Everything will be fine. Some people call it love, some poor people sit back and forth tired for years and do not come to a conclusion, they consider it to be love, and some are lovers who become Devanand, Shire, Ghalib and Fakir Go, and some now-a-days, seeing the picture, go to his house and make peace and then get peace by eating the pole of the police, he calls him love. Some are crazy like this, then they do not get married and the boy or the girl does not give anyone a chance in their life, they consider him love, and I have seen many lovers, some have become Baba, and some simply love pornography. . This was the approach of understanding the love of the people of Asia.
Now let us show you that the love of Europe is love there, but very different from Asia, the people there do not think of love as more than just sex, when the thought of this method came immediately, they have given up and have made their business silently since yesterday. Don't spend too much time with the concession that year after year, Nan Matkka, then one year, Mabile Baji, then one year, then one year, the career slipped by then with care He also ran is someone who knows more love in Europe as soon house are accessible hand seeking and instantly Mgni interesting where Hoe Get Ace.
What is real Asian love, the real lover in real is the one who lives for each other's happiness, do not do any work that does not cause any trouble in both of them, if it hurts, then it is not love, separation But also support each other in good and bad, what is happening today, the expaction is over, hubus is over, some people consider it love. Neither Baba nor Re, this is not love, this is just compromise. The word real love means new direction, new feeling, love comes so that we can learn what is nature, the beauty of nature, we get a chance to feel it from close quarters. Is, it gives an opportunity to touch her beauty, this is the meaning of love. Friends, everyone's thinking on love may be different but according to me this is the truth today.
Share if you like a lot. Thank you

वैसे तो यादे सभी कि होती हैं, अन्तर बस इतना होता है कुछ लिख जाते हैं, कुछ अपने साथ ले जाते हैं।


वैसे तो यादे सभी कि होती हैं, अन्तर बस इतना होता है कुछ लिख जाते हैं, कुछ अपने साथ ले जाते हैं।

मां के लिये दे शब्द कहना चाहूंगा
मांग लू ये मन्नत कि ये जहां मिले
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।।


प्रिय मित्रों आज का लेख स्वयं मेरे एक पल का है, मैं उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में तीन साल से सरकारी जाॅब कि तैयारी कर रहा हूॅ। मैं अपने घर से पांच सौ किलोमीटर दूर रहता हूॅ, मेरा एक रूम पार्टनर भी है, और मेरी मां घर पर ही रहती है। मैने यहां बहुत रूम बदले तीन सालों में लेकिन हर जगह मां के रूप में कभी (मकान मालकिन) आन्टी ने मां कि तरह मदद कि ऐ समय था मेरी एक दोस्त भी थी जो मेरी मां कि तरह ही बातें और सलाह देती थी।

ये मेरी मां का ही आशीर्वाद है और भगवान का भी धन्यवाद ऐसा कोई रूम नही मिला जहां मां कि तरह स्नेह करने वाली आन्टी न मिली हो फिर धीरे-धीरे समय बदला सब जाते गये मैं एक दोस्त के साथ नये रूम में शिफट हो गया जहां किसी को किसी से कोई मतलब नही हर महीने पैसे दो बस मरो चाहे जीओ ऐसा मरे साथ पहली बार हुआ आज दिनांक 01.02.2020 से मुझे तेज बुखार ,सर्दी देकर आने वाला ,आंख लाल, सिर दर्द ,जुखाम भयानक तरीके से आ रहा था। इतना थका हुआ महसूस कर रहा था कि बस काश घर पर होता या पहले कि तरह कोई मकान मालकिन ऐसी होती जो एक बार सिर पर हाथ रखकर पूॅछ लेती तबियत कैसी है। 01.02.2020 को तो मैने पूरा दिन कुछ खाया ही नही था ऐसा नही कि मैं अकेला हूॅ मेरा एक रूम पार्टनर भी है लेकिन सिर्फ नाम का इतिहास गबाह है हमेशा दुश्मनो से इतना खतरा नही होता जितना अपनो से होता है।
आप सोचेगे क्यो रह रहे ऐसे के साथ, रूम पार्टनर ही इसी लिये बनाये जाते है कि संकट कि घडी में साथ दे इसमे उसकी कोई गलती नही वह बुहत गरीब दिल का है। गरीबी से निकला है अभी- अभी और अधिक पाने कि इच्छा है। अनजान और दिखावे पर जीता है। ऐसा बर्ताव कोई बडी बात नही ,जब मै कभी बीमार होता था घर पर ,तो मेरे मम्मी पापा खाना,पीना,दवा से लेकर सारा इंतजाम करते थे। बच्चे को तकलीफ न हो और हम उस समय उनकी अहमियत को अन्देखा करते थे।
आज मैने बहुत याद किया उन दिनों को और रोया भी कि एक बार कोई सिर पर हाथ रख दे मेरा दर्द कम हो जाये दोस्त यार एक दो ही सच्चे मिलते हैं। जो सुख दुख में साथ दे बगैर कहे समझ जाये शायद वो दोस्त बहुत दूर हैं जो पास है वो झूठ और अहंकार से ग्रसित लोग हैं या समय कि तरक्की के अनुसार बदल गये।
मेरी मां को हर बार मैं घूमाने का वादा करके आता हूॅ क्या करूॅ खुद ही समस्या में उलझा हूॅ हर बार फेल हो रहा हूॅ।
कहा घूमाउं जब मेरा मन ही एक पल नही ठहर रहा । ज्वालामुखी खैाल रहा है भयानक अन्दर ,मेरे मेरे पापा जिन्होने कभी भी तीन सालों में पैसो कि कमी महसूस नही होने दी पता नही इतनी जिम्मेदारी इतनी कम कमाई में कैसे ,महान हैं मेरे पापा जाने कितने दोस्त है मेरे ,पैसे से सबसे मजबूत भाग गये मैदान छोडकर पैसे का बहाना करके आई लव यू मम्मी पापा भगवान और अपनी मेहनत पर मुझे पूरा विश्वास है मुझे और जल्द ही चक्रव्यूह तोडूगा और दोस्तो जो घर पर हैं बहुत प्यार करो अपने मम्मी पापा को जो दिन बीत जायेगे दोवारा नही आने वाले।

My mother


By the way, remember that all happens, the only difference is that some write, some take it with them.


I would like to say the word for mother

Seek to pray that this is where you meet
Then the same mother again met her mother.

Dear friends, Today's article is of my own moment, I have been preparing for government job in Prayagraj of Uttar Pradesh state for three years. I live five hundred kilometers away from my house, I also have a room partner, and my mother stays at home. I changed a lot of rooms here in three years, but everywhere as a mother (landlady), like Aunty, I had a friend who also used to give me advice and advice like my mother.
This is my mother's blessing and thanks to God, no room was found where there was no such loving aunt as my mother, then slowly the time changed, I got settled in a new room with a friend. Does not matter to anyone, give money every month, just die, live it for the first time with me. Today from 01.02.2020 I had high fever, cold coming, eye red, headache, cold was coming in terrible way.Feeling so tired that I just wish I was at home or as before, there would have been a landlady who would once ask a hand on her head and ask how is her health. On 01.02.2020, I did not eat anything for the whole day, it is not that I am alone, I am also a room partner, but the name's history is always gabbah, there is not always as much danger from enemies as you do.
Why would you think that with such a living, room partners are made for the same reason that it is not a mistake in supporting them in the time of crisis, that is very poor heart. Out of poverty, I just have a desire to get more. Unknown and live on pretense. Such behavior is not a big deal, when I used to get sick at home, my mother and father used to make all arrangements from food, drink and medicine. The child did not have any problem and we used to see their importance at that time.
Today, I missed many of those days and cried that once someone puts their hands on my head, my pain is reduced, friend or friend. Those who are able to understand the happiness without saying in sorrow, are probably those friends who are far away, they are people who are suffering from lies and arrogance or have changed according to the progress of time.

My mother comes every time I promise to roam, what should I do, I am getting entangled in the problem and I am failing every time. 

Said to turn around when my mind did not stop for a moment. The volcano is ravaging deep inside, my father who has never let me lose money in three years, I do not know how much responsibility is in earning so little, how great my father is, my friend is the strongest runaway from my money With the exception of money, I love you mommy Papa God and I have full faith in my hard work and I will soon break the chakravyuh and friends who are at home Dude, your mother and father will not be able to come back to the days.

play and earn money