> Nomad sachin blogs: जनवरी 2021

Game click enjoy

Coronavirus vaccines कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी

Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब

Corona vaccine



आखिर कोरोना के खिलाफ बनी 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी, कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, किस कीमत पर मिलेगी, वैक्सीन से कोई खतरा तो नहीं होगा और सबसे अहम सवाल ये वैक्सीन हमारे और आपके जैसे बेहद आम लोगों तक कब, कैसे और किस कीमत पर पहुंचेगी? जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब.

Coronavirus vaccines : नया साल आते ही देश में बड़ी खुशखबरी आ गई. जिस कोरोना से 2019 से लेकर 2020 के आखिर तक पूरी दुनिया में तबाही मचाता आ रहा था, अब उसका आखिरी वक्त आ गया है. लभारत भी ब्रिटेन और अमेरिका की लीग में शामिल हो ही गया और पहले स्वदेशी कोवैक्सीन को आज अनुमति मिल गई. साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में बनी कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. अब 2021 की इस खुशखबरी के साथ खड़े हो रहे हैं 21 सवाल जो आपके जेहन में भी होंगे.


आखिर कोरोना के खिलाफ बनी 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी, कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, किस कीमत पर मिलेगी, वैक्सीन से कोई खतरा तो नहीं होगा और सबसे अहम सवाल ये वैक्सीन हमारे और आपके जैसे बेहद आम लोगों तक कब, कैसे और किस कीमत पर पहुंचेगी? जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब.



.
सवाल-1


कोरोना की ये दोनों वैक्सीन कितनी कारगर हैं?


जवाब-


70 फीसदी से ज्यादा कारगर


सवाल -2


क्या वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है?


जवाब-


नहीं, अब तक चूहे से लेकर बंदर और चिंपाजी जैसे प्राइमेट्स और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया.


सवाल -3


वैक्सीन का असर कितने दिन तक?


जवाब-


साफ नहीं, अलग अलग कंपनियों के दावे


सवाल -4


वैक्सीन के कितने डोज जरूरी?


जवाब-


2 डोज से लेकर 3 डोज तक


सवाल -5


दो वैक्सीन का अंतराल कितना?


जवाब-


दो हफ्ते से दो महीने तक


सवाल -6


अंतराल के दौरान कोरोना संक्रमण संभव?


जवाब-


हां, पूरी इम्यूनिटी डोज पूरा होने पर ही. हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन ट्रायल की पहली डोज लगी थी लेकिन उसके बावजूद दूसरी डोज लगने से पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए.


सवाल -7


टीके कीमत क्या होगी?


जवाब-


कोवैक्सीन- 100/डोज


कोविशील्ड- 1000/डोज


सवाल -8


क्या टीका मुफ्त लगेगा?


जवाब-


डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त. आम जनता के लिए रुख अभी साफ नहीं


सवाल -9


शुरू में कितने लोगों को टीका लगेगा?


जवाब-


3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर


27 करोड़ बुजुर्ग और बीमार


सवाल -10


टीकाकरण में बच्चों का क्या होगा?


जवाब-


बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं, ट्रायल सिर्फ 16 साल के ऊपर पर


सवाल -11


गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण संभव?


जवाब-


कंपनियों का अब तक कोई दावा नहीं


सवाल -12


जिन्हें कोरोना हो चुका है उन्हें वैक्सीन कब?


जवाब


जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें जल्द वैक्सीन. पुराने लेकिन स्वस्थ संक्रमितों को आखिर में वैक्सीन.


सवाल -13


क्या देसी और विदेशी वैक्सीन में फर्क है?


जवाब-


तकनीक का फर्क, असर करीबन एक जैसे का दावा


सवाल -14


वैक्सीन के बाद सावधानी बरतनी जरूरी?


जवाब-


मास्क, सैनिटाइज, सोशल डिस्टांसिंग जारी रहेंगे


सवाल -15


नए स्ट्रेन पर वैक्सीन कितनी कारगर


जवाब-


मॉडर्ना का दावा- पूरी तरह कारगर


मॉडर्ना का बयान


अब तक मौजूद जानकारी के हिसाब से मॉडर्ना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर पूरी तरह कारगर है वैसे हम आगे भी जांच कर रहे हैं


सवाल -16


क्या खाने पीने में एहतियात जरूरी


जवाब-


शराब को छोड़ कर कोई रोक नहीं


स्पूतनिक 5-वैक्सीन लेने के दो हफ्ते पहले से वैक्सीन लेने के 42 दिन बाद तक परहेज. बाकि कंपनियों का दावा- शराब पीने से इम्यूनिटी घटती है इसलिए परहेज जरूरी.


सवाल 17


भारत में वैक्सीनेशन के इंतजाम कैसे?


जवाब-


तैयारी पूरी, ड्राई रन जारी


सवाल -18


भारत में पूरा वैक्सीनेशन में कितना वक्त लगेगा?


जवाब-


वैक्सीनेशन शुरू होने के 2 से 3 साल तक


सवाल -19


वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद संक्रमण में कमी आएगी?


जवाब-


जितने लोगों का टीकाकरण उतने कम केस आएंगे


सवाल -20


क्या हर साल लगानी होगी वैक्सीन?


जवाब-


इम्यूनिटी का डाटा आने पर साफ होगा


सवाल -21


क्या कोरोना वैक्सीन से नपुंषकता संभव है


जवाब-


बिल्कुल नहीं, पूरी तरह निराधार


2021 के इन इक्कीस सवालों में शायद आपके भी सवाल हों और उम्मीद है कि उनका जवाब मिल गया हो.

corona india,
corona vaccine registration,
corona vaccine price in india,
the covid vaccine uk,
corona vaccine tracker,
Coronavirus vaccine


योग का अर्थ है जोडना, यह कोई गुप्त विधा नही है #indian girl beauty tips

योग का अर्थ है जोडना, यह कोई गुप्त विधा नही है। गुप्त विधा से भावार्थ यह है कि जिस प्रकार कुछ धर्म गुरू अपने मत कि दीक्षा देते है और दीक्षित व्यक्ति को कोई मन्त्र दिया जाता है, जिसे वह गुप्त रखता है। यह बात ठीक है कि किसी भी विधा या कार्य को सीखने के लिए या उसमें पारंगत होने के लिये मार्गदर्शन कराने वाले गुरू कि भी आवश्यकता होती है परन्तु योग में गुरू कोई बात गुप्त रखने के लिये नही कहता।







योग में जोडने का अर्थ है मन शरीर और इन्द्रियों को साध कर एक ओर लगाना उसी प्रकार है जिस प्रकार किसी भी कार्य को आप जितना तन्मय होकर करते है। आपको उसमें उतनी ही सफलता मिलती है। इसी प्रकार यदि आप मन,शरीर और इन्द्रियों को वश में करके किसी भी ओर लगायेगे तो आप कुछ भी करने में समर्थ होगे।

योगासन योग की पहली सीढी है, जिनका उददेश्य व्यक्ति को स्वस्थ्य,सुडौल और सहनशील बनाना है। यदि आप दवाओं से तंग आ चुके अथवा आपको निराशा ने आ घेरा है, तो आपके लिये हमारी वेवसाइट जरूर फायदेमंद होगी। आप बगैर कुछ खर्च किये घर पर ही लम्बा,स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं ,और अपने व्यक्तित्व को आर्कषक एवं शरीर को पूर्ण स्वस्थ्य बना सकते है। विश्वास रखें।


मैने इसमें आपके लिये सरल और सुगम भाषा में चित्रों सहित प्राचीन ऋषि-मुनियों ,तपस्वियों एवं दिग्गजों, चिकित्सकों का लुप्तप्राय ज्ञान, जिससे अत्यन्त साधारण शिक्षित स्त्री-पुरूष भी भरपूर लाभ उठा सकते हैं। विश्वास रखें। 
मैं योग का एक मामूली सा साधक हूॅ और अनुभवों के आधार पर मेरी यह मान्यता बन चुकी है कि योग का रहस्य इतना सूक्ष्म है कि उसे साधारण प्राणी नही समझ सकता, परन्तु नियमो या मार्ग पर चलने आदि का पालन और आचरण करके हम स्वस्थ्य रह सकते हैं।
योग विधा प्राप्त करने के लिये आपको साधु बनने कि जरूरत नही है,न ही परिवार का त्याग करने कि जरूरत है,व्यक्ति कोई भी काम करता हो अथवा किसी भी धर्म में आस्था रखता हो योग विधा को जानकर स्वस्थ्य रह सकता है।
इस धरती पर प्रभु की सर्वोत्तम रचना मानव है,परन्तु यह सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं कम लोग ही जानते हैं। इस धरती के सभी जीव-जन्तुओं एवं मनुष्यों में अधिकाश्ंा बातें समान हैं।

आहार निद्रा भय मैथुनष्च
सामान्यमेतत पशु भिनंराणाम
धर्मो हि तेषमधिको विशेषः
धर्मेण हीना पशुभि समाना।।

सोना, खाना ,पीना ,बच्चे पैदा करना आदि अधिकाशं बातें आदमी और पशु दोनो में समान है। विशेषता है तो केवल मानव धर्म कि जीवन मे कर्तव्य और ज्ञान कि । 


आज स्पष्ट देखने में आता है कि मनुष्य में अपने कर्तव्य के प्रति चेतना कि तो बात अलग है वह तो अनेक ऐसे कुकर्म भी करता है जिसे पशु भी नही करते।
क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपने यह मानव का शरीर क्यों धारण किया है। आप कौन हैं। यहां क्यों आये हैं। आपको क्या करना है।
मनुष्य कि औसत आयु क्या है। यहि कोई साठ-सत्तर साल इस आयु को मनुष्य कैसे गुजारता है। आधा समय सोकर नींद में दिन का लगभग एक चैथाई खाने पीने, सजने संबरने में और शेष चैथाई समय से कुछ अधिक व्यवसाय या पैसा कमाने में इस के बाद कितना समय उस के पास शेष बचता है जब वह अपने बारे में सोच सके।
जीवन के चार भाग है, पहला बचपन जब मनुष्य चलना फिरना सीखता है जीवन के बीस बाइस साल तो अचेतनअवस्था में ही गुजर जाते है। उसके बाद आता है यौवन काल इस समय या तो आशकि में या विवाह करके बीबी बच्चों में व गृहस्थ्य के चक्कर में गुजर जाता है। तीसरी अवस्था में कुछ समय बच्चों कि विवाह शादियों कि चक्कर में गुजर जाता है। चैथी अवस्था यानी बुढापा आ जाता है।
आदमी का तन के साथ मन भी जर्जर होने लगता है। उस समय वह बीमारियों के चक्कर में टूटा हुआ जीवन जीता है ,जिसे जीवन जीना कभी नही कहा जा सकता।
what is yoga, what is yoga in hindi ,what is yogasan ,what is yoga in english, what is yoga asanas, what is yog vidya, what is yoga benefits,face yoga beauty tips, yoga for beauty tips, beauty tips in yoga,girl beauty tips in hindi, girl beauty tips and tricks, glam girl beauty tips, asian girl beauty tips ,beauty tips for a girl, brown girl beauty tips, baby girl beauty tips, cute girl beauty tips ,beauty tips for girl child ,beauty tips for college girl ,beauty tips for every girl, beauty tips for girl ,girl makeup tips in hindi, hot girl beauty tips ,indian girl beauty tips, beauty tips in girl ,school girl beauty tips

इन खास ट्रिक्स को अपनाइए, आप भी बन जाइएगा स्मार्ट ट्रेवलर













अगर आप कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं और चाहते हैं की आपका सफ़र शानदार और बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाए तो घुमने जाने से पहले कुछ उपायों का करना आपके लिए बेहद जरुरी है. अक्सर यात्रा के दौरान हमारे साथ न चाहते हुए भी कई छोटे मोटे एक्सीडेंट हो जाते हैं. जैसे तबियत ख़राब होना, मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो जाना, बैग चोरी होना, टिकट गुम हो जाना और भी न जाने कितनी परेशानी उस वक़्त हमारे सामने आ जाती है और फिर सफ़र का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में #HindiTravelBlog आपको ये खास ट्रिक्स बताने जा रहा है जिसे अपना कर आप अपने सफ़र को पूरा एन्जॉय कर सकते हैं.



जगह को पहले अच्छी तरह से जान लें:

आपने जिस जगह घुमने जाने का प्लान बनाया है पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पता कर लें. इंटरनेट, अखबार, पत्रिका आदि से पूरी डिटेल्स जान लें, मसलन वहां का मौसम कैसा है, घुमने लायक कौन कौन सी जगहें हैं, सबकी दूरी कितनी है, होटल्स के रेंज क्या है, आने जाने का क्या साधन है. अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति पहले उन स्थानों पर जा चुका है तो उनके अनुभव भी जानना आपके लिए अच्छा रहेगा.

सामानों की हिफाजत पहले कीजिये:

#digitalmarketing

घुमने जाने के लिए आप जो बैग पैक करते हैं उसकी सुरक्षा भी बेहद जरुरी है वर्ना जरा सोचिये आप कहीं अनजान जगह जा रहे हो और थोड़ी सी लापरवाही से पूरा सामान खो या चोरी हो जाए तो स्थिति कितनी कष्टप्रद हो जाएगी. इसलिए सामानों की पैकिंग के दौरान ही ताला और चेन रखना न भूले. रात के सफ़र में आप अपने सारे लगेज को गाड़ी में इससे लॉक करके आराम से नींद का मजा उठा सकते हैं.

भारी भरकम सामान ले जाने से बचें:

#bloggingtips



सफ़र में भारी भरकम सामान ढोना भी किसी आफत से कम नहीं. इसलिए कोशिश करें अपने साथ जितना कम हो सके उतना ही कम सामान रखें. कपडें वगैरह भी आवश्यकता के अनुसार पैक करें. ऐसा न हो की आप पूरे सफ़र के दौरान भारी बैग लेकर पसीना बहाते फिरे, ऐसे में आप अपनी घुमक्कड़ी भी ठीक से एन्जॉय नहीं कर पाएंगे.

जरुरी दवाइयों को रखें अपने पास:

दिनभर की यात्रा में अक्सर हम इतना थक जाते है कि शाम होते होते पूरा शरीर जवाब देने लगता है, ऐसे में दवाइयों का हमारे पास रहना भी बहुत जरुरी है. अपने पास फर्स्ट ऐड किट जरुर रखें. रास्ते में भी कहीं कोई चोट या दुर्घटना होती है तो ये काम आ सकते हैं.

Touristblogs

तस्वीरों से भी ले सकते हैं मदद:

आपके पास भले पेन और डायरी हो जिसपर आप घुमने के दौरान सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करते होंगे, पर हर वक़्त आप ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए अगर आप किसी नए जगह, होटल का कमरा नंबर या पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करते हो तो अच्छा होगा उस जगह की मोबाइल से ही तस्वीरें उतार लें. इससे आप आसानी से उन जगहों को याद रख सकते हैं.

मोबाइल-कैमरे को हमेशा रखें चार्ज

Tourandtravellguide

ट्रिप के लिए निकल रहे हैं तो मोबाइल, कैमरा और पॉवर बैंक सबको फुल चार्ज रखें. यह मत सोचें कि एयरपोर्ट, स्टेशन या होटल के कमरे में कर लेंगे. कभी कभी परिस्थितयां प्रतिकूल भी हो जाती है. वहीँ अगर अगले दिन सुबह आपको घुमने निकलना है तो रात में ही अपने सभी गजेट्स को चार्ज कर तैयार कर लें.

 जरुरी डॉक्यूमेंट की रखें फोटो कॉपी:

अपने पास सभी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी याद से रख लें, साथ ही मोबाइल में भी फोटो खिंच कर सेव कर लें. हो सके तो आई कार्ड, पासपोर्ट आदि को स्कैन करके उसे खुद को ही मेल कर दें, अगर आपका वॉलेट या पर्स खो जाये तो मेल से उसका प्रिंट आउट कर सकते हैं.

पैसों को न रखें एक जगह:

Tourblogger



सफ़र के दौरान एक बात यह भी गांठ बाँध ले कि अपने सारे पैसों को कभी भी एक जगह नहीं रखें. थोड़ी थोड़ी मात्रा में पैसों को अलग अलग जगहों पर छिपा दें. उसे आप बैग के किसी भीतरी जगह, मौजा आदि जगहों में रख दें. ऐसे में इसका बड़ा फायदा यह होगा कि अगर वॉलेट या पर्स गायब होता है तो आपके सारे पैसे चोरी होने से बच जायेंगे.

हर जगह पहुंचे वक़्त से पहले:

अपने सफ़र को सुखद बनाने के लिए हर जगह वक़त से पहले पहुंचे. रेलवे स्टेशन हो चाहे एयरपोर्ट पहले पहुँचने से आप जर्नी से रिलेटेड सारे प्रोसेस समय रहते पूरा कर सकते है. और गाड़ी छूटने का भी डर नहीं रहता.




play and earn money