> Nomad sachin blogs: corona vaccine tracker

Game click enjoy

corona vaccine tracker लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
corona vaccine tracker लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Coronavirus vaccines कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी

Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब

Corona vaccine



आखिर कोरोना के खिलाफ बनी 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी, कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, किस कीमत पर मिलेगी, वैक्सीन से कोई खतरा तो नहीं होगा और सबसे अहम सवाल ये वैक्सीन हमारे और आपके जैसे बेहद आम लोगों तक कब, कैसे और किस कीमत पर पहुंचेगी? जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब.

Coronavirus vaccines : नया साल आते ही देश में बड़ी खुशखबरी आ गई. जिस कोरोना से 2019 से लेकर 2020 के आखिर तक पूरी दुनिया में तबाही मचाता आ रहा था, अब उसका आखिरी वक्त आ गया है. लभारत भी ब्रिटेन और अमेरिका की लीग में शामिल हो ही गया और पहले स्वदेशी कोवैक्सीन को आज अनुमति मिल गई. साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में बनी कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. अब 2021 की इस खुशखबरी के साथ खड़े हो रहे हैं 21 सवाल जो आपके जेहन में भी होंगे.


आखिर कोरोना के खिलाफ बनी 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी, कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, किस कीमत पर मिलेगी, वैक्सीन से कोई खतरा तो नहीं होगा और सबसे अहम सवाल ये वैक्सीन हमारे और आपके जैसे बेहद आम लोगों तक कब, कैसे और किस कीमत पर पहुंचेगी? जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब.



.
सवाल-1


कोरोना की ये दोनों वैक्सीन कितनी कारगर हैं?


जवाब-


70 फीसदी से ज्यादा कारगर


सवाल -2


क्या वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है?


जवाब-


नहीं, अब तक चूहे से लेकर बंदर और चिंपाजी जैसे प्राइमेट्स और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया.


सवाल -3


वैक्सीन का असर कितने दिन तक?


जवाब-


साफ नहीं, अलग अलग कंपनियों के दावे


सवाल -4


वैक्सीन के कितने डोज जरूरी?


जवाब-


2 डोज से लेकर 3 डोज तक


सवाल -5


दो वैक्सीन का अंतराल कितना?


जवाब-


दो हफ्ते से दो महीने तक


सवाल -6


अंतराल के दौरान कोरोना संक्रमण संभव?


जवाब-


हां, पूरी इम्यूनिटी डोज पूरा होने पर ही. हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन ट्रायल की पहली डोज लगी थी लेकिन उसके बावजूद दूसरी डोज लगने से पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए.


सवाल -7


टीके कीमत क्या होगी?


जवाब-


कोवैक्सीन- 100/डोज


कोविशील्ड- 1000/डोज


सवाल -8


क्या टीका मुफ्त लगेगा?


जवाब-


डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त. आम जनता के लिए रुख अभी साफ नहीं


सवाल -9


शुरू में कितने लोगों को टीका लगेगा?


जवाब-


3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर


27 करोड़ बुजुर्ग और बीमार


सवाल -10


टीकाकरण में बच्चों का क्या होगा?


जवाब-


बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं, ट्रायल सिर्फ 16 साल के ऊपर पर


सवाल -11


गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण संभव?


जवाब-


कंपनियों का अब तक कोई दावा नहीं


सवाल -12


जिन्हें कोरोना हो चुका है उन्हें वैक्सीन कब?


जवाब


जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें जल्द वैक्सीन. पुराने लेकिन स्वस्थ संक्रमितों को आखिर में वैक्सीन.


सवाल -13


क्या देसी और विदेशी वैक्सीन में फर्क है?


जवाब-


तकनीक का फर्क, असर करीबन एक जैसे का दावा


सवाल -14


वैक्सीन के बाद सावधानी बरतनी जरूरी?


जवाब-


मास्क, सैनिटाइज, सोशल डिस्टांसिंग जारी रहेंगे


सवाल -15


नए स्ट्रेन पर वैक्सीन कितनी कारगर


जवाब-


मॉडर्ना का दावा- पूरी तरह कारगर


मॉडर्ना का बयान


अब तक मौजूद जानकारी के हिसाब से मॉडर्ना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर पूरी तरह कारगर है वैसे हम आगे भी जांच कर रहे हैं


सवाल -16


क्या खाने पीने में एहतियात जरूरी


जवाब-


शराब को छोड़ कर कोई रोक नहीं


स्पूतनिक 5-वैक्सीन लेने के दो हफ्ते पहले से वैक्सीन लेने के 42 दिन बाद तक परहेज. बाकि कंपनियों का दावा- शराब पीने से इम्यूनिटी घटती है इसलिए परहेज जरूरी.


सवाल 17


भारत में वैक्सीनेशन के इंतजाम कैसे?


जवाब-


तैयारी पूरी, ड्राई रन जारी


सवाल -18


भारत में पूरा वैक्सीनेशन में कितना वक्त लगेगा?


जवाब-


वैक्सीनेशन शुरू होने के 2 से 3 साल तक


सवाल -19


वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद संक्रमण में कमी आएगी?


जवाब-


जितने लोगों का टीकाकरण उतने कम केस आएंगे


सवाल -20


क्या हर साल लगानी होगी वैक्सीन?


जवाब-


इम्यूनिटी का डाटा आने पर साफ होगा


सवाल -21


क्या कोरोना वैक्सीन से नपुंषकता संभव है


जवाब-


बिल्कुल नहीं, पूरी तरह निराधार


2021 के इन इक्कीस सवालों में शायद आपके भी सवाल हों और उम्मीद है कि उनका जवाब मिल गया हो.

corona india,
corona vaccine registration,
corona vaccine price in india,
the covid vaccine uk,
corona vaccine tracker,
Coronavirus vaccine


play and earn money