हम कब समझे कि हमें लाइफ में किसी कि जरूरत है, दोस्तों हम चाहे जितने भी शरीफ बने रहे चाहे जितना अपने मन को मार कर अपने काम पर फोकस कर ले आखिर एक न एक दिन ऐसा आता ही है जब हमें दिल,दिमाग से किसी कि जरूरत महसूस होने लगती है, कुछ लोग है, जो सोचते हैं हमें ब्रायफ्रेन्ड या गर्लफ्रेन्डस नहीं बनाना न ही, इसमें समय बर्बाद करना है आखिरकार देखा जाये तो ये लोग झूठ बोलते हैं, हम चाहे न चाहे एक दिन जरूर आयेगा सभी के जीवन में जब हमें किसी न किसी की जरूरत हद से ज्यादा सताने लगती है, अगर आप लडका है तो आपको एक लडकी कि जरूरत सतायेगी और आप लडकी हैं तो आपको लडके जरूरत सतायेगी, ये सब कुदरत कि बनाई हुई प्रक्रिया है जिससे कोई बच ही नहीं सकता ऐसा कब होता है, इसकी पहचान क्या है, मान लो आप एक स्टूडेन्टस हैं आप पढाई पर अपना फोकस बनाये हैं कुछ साल बीत गये इसी सिलसिले में उसी समय यह हर व्यक्ति के जीवन में एक मोड आता है हमें नींद नहीं आती, हम थेाडा बुरा अनुभव करने लगते हैं, सब अच्छा होते हुए भी सब बुरा लगता है, लेकिन आप लडका है तो आपको एक लडकी कि आवाज आपके मन में अलग ही प्रतिक्रिया करेगी और आप लडकी हैं तो आपको लडके आवाज आपके मन में अलग ही प्रतिक्रिया करेगी एक अलग ही आप का विचलित मन कुछ समय के लिये अलग ही खुशी महसूस करता है, आवाज खत्म होते ही फिर वही हालत, कुछ अच्छा नहीं लगता उस समय लडका हो या लडकी उसका मन स्थिरिता खोने लगता है ,खाना पीना सब कम हो जाता है, शरीर कमजोर महसूस करने लगता है, हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हमारा कन्ट्रोल ही मानो खत्म हो जाता है, हम एक नयी तलाश करने लगते हैं। देखा जाये तो जीवन का बिल्कुल सही समय यही होता है, जब हम अपने कैरियर को एक बूस्टर खिलाकर रफतार से अपना लक्ष्य पा सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा होता ही नहीं कुछ ही लोग होते हैं , जो ऐसा कर पाते हैं और सब तो खो जाते हैं सालों के लिये भवर में ऐसे समय में हम बहुत सब अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं दोस्तों कि जरूरत नहीं लडकी को लडके और लडके को लडकी कि जरूरत होने लगती है, हम रूकते भी तभी है जब हमारी ये खोज पूरी हो जाती है , ऐसा समाज में रहने वाले ज्यादातर लोगो के साथ होता है देखा जाये तोे वही समय होता है जब हमारे शरीर से निकलने वाली अदभ्ुात शक्ति होती है, जो हमने भयंकर भयंकर नामुकिन काम कराती है, ऐसे में लडका,लडकी एक दूसरे को जल्दी समझ कर एक दूसरे को बूस्टर कर अपने लक्ष्य पर फोकस कर बहुत जल्दी सफल हो सकते हैं, क्योकि उस समय हमारा दिमाग किसी कि बात नहीं सुनता सिर्फ उसी कि बात सुनता है, समझता है जिसके लिये परेशान था, मैने देखा बहुत से लोग इसी समय सफल हुए लोग कहानी सुनाते हैं उस लडकी या लडके कि बजह से मेरा जीवन बदल गया यह सच है। बस सच्चा प्यार मिले ऐसा न करें कि अपना कैरियर बना ले और आप बर्बाद हो जाओ तो ये फिर प्यार नहीं आप को प्यार मिले, तो उसके बाद दोनों लोग बहुत कुछ कर सकते हैं । कुछ भी बडे से बडा मिशन सफल कर सकते हैं फिर जो चाहे वो करें। ऐसा नहीं कि आपको उस समय सामने वाला प्यार करने वाला नहीं होता बस वही समय होता है जब आपको प्यार करने वाला या वाली मिलते हैं, बस जरूरत है उसे अभी के लिये सही दिशा देने कि आप आनन्द ले उस पल का लेकिन एक लीमिट मे रहकर देखना आपका और आपके जीवन में आने वाला नया पार्टनर का जीवन अचानक बदल जायेगा आपको सफलता मिलती चली जायेगी। वो भी आनन्द के साथ एक बात कि और सच्चाई है इसमें ऐसे समय में लडकी का करेक्टर हाई होता है आप के हाथों में ही 90 प्रतिशत कन्ट्रोल होता है याद रखें आप चाहे तो कुछ भी कर और करा सकते हैं आप चाहे तो सामने वाले को बर्बाद कर दें चाहे अपने प्यार को टाॅप करा दे। इस सच्चाई पर विचार करें और अपनी प्रतिक्रिया दें।
When we understand that we need someone in life, friends, however much we may remain decent, as much as we can focus on our work by killing our mind, after all, one day it comes when we have someone from our heart and mind There seems to be a need, there are some people, who think that we should not make brayfrends or girlfriends, nor do we have to waste time, after all, these people lie, no matter whether we earn a day or not When we feel the need of someone or something in our lives, if you are a boy, you will need a girl and if you are a girl, then you will persecute the need of a boy, it is all a natural process that someone Can not survive when it happens, what is the identity of it, suppose you are a student, you have made your focus on studies. A few years have passed in this connection, at the same time it is a part of every person's life. I don't feel sleepy, we start feeling bad, all the while still feeling bad, but if you are a boy, then a girl's voice will react differently in your mind and you are a boy The voice will react differently in your mind, a different, your distracted mind feels different happiness for some time, the same condition, once the voice is over, nothing feels good at that time, boy or girl. Could the mind becomes all seems lost Sthirita, eating and drinking, the body seems to feel weak, we can not do anything if I wish we control the mind is over, we start a new search. If seen, this is the right time of life, when we can achieve our goal by feeding our career with a booster, but in reality it does not happen that there are few people who can do this and all will be lost. For years, at this time in the Bhavar, we all feel very lonely, we do not need friends, we need a girl and a boy needs a girl, we stop only when Marry this discovery is complete, it happens to most of the people living in the society, it is seen that at the same time when there is amazing power coming out of our body, which we have done terrible impossible work, boy, Girls can understand each other quickly and boost each other and focus on their goals and can become successful very quickly, because at that time our mind does not listen to anyone but only listen to it. Yes, I understand, for which I was upset, I saw many people succeed at the same time, people tell the story, that girl or boy has changed my life with the fact that it is true. Just don't get true love, don't make it your career and if you get ruined, then it's not love but if you get love, then after that both people can do a lot. Anything can do big missions successfully and then do whatever they want. It is not that you are not the one who loves you at that time, it is just the time when you find a lover or loved one, you just need to give it the right direction for now that you can enjoy that moment but by staying in a limite Watching you and the new partner's life in your life will suddenly change, you will continue to get success. That too is one thing with joy and the truth is that in such a time, the girl's character is high. 90 percent control is in your hands. Remember, you can do anything and do whatever you want to ruin the front. Do it even if you tap your love. Consider this truth and give your feedback.
love tips, love tips in hindi ,love tips video, love tips for girl in hindi ,love tips image, love tips hindi me, love tips in english ,love tips and advice, love tips and romantic messages, the love tips, a love letter tips writing, a love letter tips, love tips book, love tips by love guru, love tips bd ,love tips blog, love tips come ,love tips.com in hindi, love chat tips, love confession tips, love tips dialogue, love dating tips, love dhoka tips, love drip tips
जवाब देंहटाएं