> Nomad sachin blogs: love tips blog

Game click enjoy

love tips blog लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
love tips blog लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

प्रेम को वही इंसान समझ सकता है जो प्रेम बन सकता है। lovers


love dhoka tips, love tips english, love emotional tips, love tips in english for girl, love tips for girl in hindi ,love tips for lovers

आज के लवर्स लव के चक्कर में सब बर्बाद किये हैं, इसका कारण है कि वे लोग लव (प्रेम) को समझते ही नहीं या फिर सिर्फ वासना के वशीभूत होकर भागना शुरू कर देते हैं, दोस्तों आज हम आपके बहुत सारे सवालों के जबाब इस ब्लाॅग में दे दूंगा फिर शायद आप इस रहस्यमय दर्द से अपने आप को बचा पायें,ज्यादा दर्द से अपने आप को बचा पायें। 
ज्यादातर लोग सोचते हैं प्रेम से सुख, शांति मिलेगी आनन्द मिलेगा तो उन्हें मैं बता दूं इससे आपको कोई सुख,शान्ति नहीं मिलेगी हां ये जरूर कह सकता हूं कि इस दौर से गुजरने के बाद आप समझदारी पूर्वक जीना सीख जायेगें समझ जायेगें कि इस रहस्यमय दर्द को। हम ऐसा करते क्यों हैं क्या है ये चीज हम सब कुछ छोड कर बस प्यार नामक लगाव के पीछे भागने लगते हैं वास्तव में सच्चाई ये है कि वह ऐसा समय होता है जब हम अपने आप को अधूरा अकेला महसूस करने लगते हैं, इसलिये आप चाहने लगते हैं कि आपसे कोई प्रेम करें, मैने जहां तक समझा वास्तविकता यही है। दूसरी चीज जिसे मैने बहुत नजदीक से समझा है, कि प्रेम को वही इंसान समझ सकता है जो प्रेम बन सकता है, जो खुद को खो देने के डर से उपर उठ गया है।
वही इस को नजदीक से समझ सकता हैं बाकी लोग तो परेशान ही रहेगें पता ही नहीं चलेगा क्या हो रहा और समय निकल जायेगा फिर आप और आपकी यादें होगी। प्रेम शब्द है क्या वास्तव में जब आप प्रेम करते हैं तब आप स्थिर और शान्त हो जाते हैं, फिर और किसी चीज कि जरूरत नहीं रह जाती वास्तव में प्रेम यही है प्रेमी लागों के उदाहरण के तौर पर आप देखेगें कुछ बाबा, बैरागी लोग अपने आप में ही खेाये रहतें हैं, पहाड,नदियां, प्रकृति को देखकर ही खुश रहते हैं, कुछ लोग मनुष्य व जानवरों कि सेवा में लगे रहते हैं उनको कुछ दिखता ही नहीं, आपने नाम सुना होगा मीराबाई, तुलसीदास जैसे महान लोग प्रेम शब्द केा बहुत अच्छे से समझा कर गये हैं हमारे सामने उदाहरण है उनको हर जगह अपना प्रेम दिखता था क्यांेकि उनको स्वार्थ वश कुछ अपेक्षायें नहीं थीं, हर जगह प्रेम ऐसे जीते थे मानो कुछ हुआ ही नहीं उनके उपर इतने अत्याचार हुए लेकिन वह प्रेम नामक शब्द की असली दुनिया में पूरी तरह समा चुके थे दुनिया में कुछ ही लोग है जो इसे समझ पाये और उसमें अपने आप को जान पाये कि वे क्या हैं,दोस्तो समय के अनुसार बदलाव तो होता ही है वही का आज परिणाम है कि हमने प्यार को जाने क्या-क्या बना डाला एक शब्द है वासना हमने प्रेम में इसको उच्च स्थान पर रख दिया है वास्तविकता में पहले ये शब्द प्रेम के अन्तिम पडाव में था लेकिन हमने इससे पहले कोडिग कर दिया जिसके कारण सब गडबड हो रहा आज हम आपको अपने विचारों के माध्यम से समझाने कि कोशिश करेगें वास्तविकता में प्रेम और वासना शब्द मिलते जुलते लग रहे है लेकिन वास्तव में इनमें जमीन आसमान का अन्तर है, दोस्तों वासना एक जबरजस्त जरूरत है और प्रेम कोई जरूरत नहीं हैं जैसे मैने पहले कहा कि जब आप प्रेम करते हैं तो आप शान्त और स्थिर हो जाते हैं फिर और किसी चीज कि जरूरत नहीं रह जाती दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको प्रेम हुआ कि नहीं इसकी पहचान का बस एक ही तरीका है जब आप महसूस करने लगे कि आपका मन शान्त और स्थिर हो रहा है तो आप उस प्रेम में जी सकते हैं, अगर आपको लगे कि आप अशान्त हो रहे हैं तो आप समझ लेना कि आप प्रेम कि रास्ते पर नहीं हैं आप अपने जीवन कि सबसे बडी भूल कि ओर जा रहे हैं। आप लोग या मेरा करीबी कोई इसे पड रहा हो तो वह जरूर एक बार अचम्भित होगा लेकिन हम अपने विचारों को अपने अन्दर नहीं रख सकते संसार में असंख्य लेाग हैं वास्तव में कितने लोग अपने जीवन के विचार शेयर करते हैं कुछ कह जाते हैं कुछ अपने साथ ही ले जाते हैं। हम हर बार सामने वाले को गलत नहीं ठहरा सकते लेकिन हम उसको सही तरीके समझ कर अपनी गलती सुधार सकते हैं। वास्तविकता में हमने ही सारे नियमों को उलट पलट कर रख दिया है, फिर समस्या तो आयेगी ही आज का लेख उन लोगों के लिये जो इस दौर से गुजरने वाले हैं औ जो गुजर चुके हैं अभी भी परेषान हैं।
दोस्तों आपका सहयोग हमें मिल रहा उसी कि वजह से हम अपने विचारेंा को इस प्लेटफार्म में आपके सामने रख पा रहे हैं। अच्छा लगे तो शेयर करें इससे हमारा उत्साह बना रहता है, आप सामाजिक और प्यार (लव) से से जुडे सवाल हमसे कमेन्ट बाक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान आपकी इमेल आइडी पर दे देगें। नमस्कार   
love dhoka tips, love tips english, love emotional tips, love tips in english for girl, love tips for girl in hindi ,love tips for lovers


Today's lovers have spent a lot in love, it is because they do not understand love (love) or just start running away due to lust, friends, today we will answer many of your questions in this blog. I will give you then maybe you can save yourself from this mysterious pain, you can save yourself from most of the pain.
Most people think that love will bring happiness, peace and joy, so let me tell them it will not give you any happiness, peace, yes I can definitely say that after going through this phase you will learn to live wisely and understand that this mysterious pain To. Why do we do this? What is this thing, we leave everything behind and just run behind the attachment called love. Actually the truth is that this is the time when we start feeling unfulfilled alone, so you start wanting. If someone loves you, this is the reality as far as I have understood. The other thing that I have understood very closely is that love can be understood by a person who can become love, who has risen above the fear of losing himself.
He can understand this from close quarters, the rest of the people will be upset and will not know what is happening and time will pass then you and your memories will be there. Love is the word, do you really become stable and calm when you are in love, then there is no need for anything else, in fact, this is love. As an example of lovers, you will see some Baba, the reclusive people. We live in the mountains, the rivers, rivers, nature are happy to see, some people are engaged in the service of humans and animals, they do not see anything, you must have heard the name Mirabai, Great people like Lusidas have understood the word love very well, there is an example in front of us, they saw their love everywhere because they did not have any expectations of selfishness, love everywhere lived as if nothing had happened, they were tortured so much But he was completely absorbed in the real world of the word love, there are few people in the world who can understand it and know themselves in it what they Yes, friends, there is a change according to the time, today the result of this is that what we have made love known is a word, lust we have placed it in a high place in love, in reality, these words are the last steps of love. But we had codified before that due to which all things are getting messed up, today we will try to explain you through our thoughts, in reality, we will find the words love and lust. Looks like, but in fact there is a difference of land and sky, friends, lust is a tremendous need and love is not a need, like I said earlier when you love you become calm and stable then you need something else. No longer, friends, I would like to tell you that you are in love or not, there is only one way to recognize that when you start feeling that your mind is getting calm and stable then you Yes, you can live in love, if you feel that you are getting disturbed, then you should understand that you are not on the path of love, you are going towards the biggest mistake of your life. If you or someone close to me is reading this, then he will surely be amazed once but we cannot keep our thoughts inside us. Only take it. We cannot justify the person in front of us every time, but we can correct our mistake by taking the right way. In reality, we have reversed all the rules, then the problem will only come today for those who are going through this phase and those who have passed are still in trouble.
Friends, we are getting your support because of that we are able to put our thoughts in front of you in this platform. If you like it, then it keeps our enthusiasm, you can ask questions related to social and love (love) in the comment box, we will give solution to your problem on your email id. Hi


हमें ब्रायफ्रेन्ड या गर्लफ्रेन्डस नहीं बनाना,boyfriends,girlfriends,love


हम कब समझे कि हमें लाइफ में किसी कि जरूरत है, दोस्तों हम चाहे जितने भी शरीफ बने रहे चाहे जितना अपने मन को मार कर अपने काम पर फोकस कर ले आखिर एक न एक दिन ऐसा आता ही है जब हमें दिल,दिमाग से किसी कि जरूरत महसूस होने लगती है, कुछ लोग है, जो सोचते हैं हमें ब्रायफ्रेन्ड या गर्लफ्रेन्डस नहीं बनाना न ही, इसमें समय बर्बाद करना है आखिरकार देखा जाये तो ये लोग झूठ बोलते हैं, हम चाहे न चाहे एक दिन जरूर आयेगा सभी के जीवन में जब हमें किसी न किसी की जरूरत हद से ज्यादा सताने लगती है, अगर आप लडका है तो आपको एक लडकी कि जरूरत सतायेगी और आप लडकी हैं तो आपको लडके जरूरत सतायेगी, ये सब कुदरत कि बनाई हुई प्रक्रिया है जिससे कोई बच ही नहीं सकता ऐसा कब होता है, इसकी पहचान क्या है, मान लो आप एक स्टूडेन्टस हैं आप पढाई पर अपना फोकस बनाये हैं कुछ साल बीत गये इसी सिलसिले में उसी समय यह हर व्यक्ति के जीवन में एक मोड आता है हमें नींद नहीं आती, हम थेाडा बुरा अनुभव करने लगते हैं, सब अच्छा होते हुए भी सब बुरा लगता है, लेकिन आप लडका है तो आपको एक लडकी कि आवाज आपके मन में अलग ही प्रतिक्रिया करेगी और आप लडकी हैं तो आपको लडके आवाज आपके मन में अलग ही प्रतिक्रिया करेगी एक अलग ही आप का विचलित मन कुछ समय के लिये अलग ही खुशी महसूस करता है, आवाज खत्म होते ही फिर वही हालत, कुछ अच्छा नहीं लगता उस समय लडका हो या लडकी उसका मन स्थिरिता खोने लगता है ,खाना पीना सब कम हो जाता है, शरीर कमजोर महसूस करने लगता है, हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हमारा कन्ट्रोल ही मानो खत्म हो जाता है, हम एक नयी तलाश करने लगते हैं। देखा जाये तो जीवन का बिल्कुल सही समय यही होता है, जब हम अपने कैरियर को एक बूस्टर खिलाकर रफतार से अपना लक्ष्य पा सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा होता ही नहीं कुछ ही लोग होते हैं , जो ऐसा कर पाते हैं और सब तो खो जाते हैं सालों के लिये भवर में ऐसे समय में हम बहुत सब अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं दोस्तों कि जरूरत नहीं लडकी को लडके और लडके को लडकी कि जरूरत होने लगती है, हम रूकते भी तभी है जब हमारी ये खोज पूरी हो जाती है , ऐसा समाज में रहने वाले ज्यादातर लोगो के साथ होता है देखा जाये तोे वही समय होता है जब हमारे शरीर से निकलने वाली अदभ्ुात शक्ति होती है, जो हमने भयंकर भयंकर नामुकिन काम कराती है, ऐसे में लडका,लडकी एक दूसरे को जल्दी समझ कर एक दूसरे को बूस्टर कर अपने लक्ष्य पर फोकस कर बहुत जल्दी सफल हो सकते हैं, क्योकि उस समय हमारा दिमाग किसी कि बात नहीं सुनता सिर्फ उसी कि बात सुनता है, समझता है जिसके लिये परेशान था, मैने देखा बहुत से लोग इसी समय सफल हुए लोग कहानी सुनाते हैं उस लडकी या लडके कि बजह से मेरा जीवन बदल गया यह सच है। बस सच्चा प्यार मिले ऐसा न करें कि अपना कैरियर बना ले और आप बर्बाद हो जाओ तो ये फिर प्यार नहीं आप को प्यार मिले, तो उसके बाद दोनों लोग बहुत कुछ कर सकते हैं । कुछ भी बडे से बडा मिशन सफल कर सकते हैं फिर जो चाहे वो करें। ऐसा नहीं कि आपको उस समय सामने वाला प्यार करने वाला नहीं होता बस वही समय होता है जब आपको प्यार करने वाला या वाली मिलते हैं, बस जरूरत है उसे अभी के लिये सही दिशा देने कि आप आनन्द ले उस पल का लेकिन एक लीमिट मे रहकर देखना आपका और आपके जीवन में आने वाला नया पार्टनर का जीवन अचानक बदल जायेगा आपको सफलता मिलती चली जायेगी। वो भी आनन्द के साथ एक बात कि और सच्चाई है इसमें ऐसे समय में लडकी का करेक्टर हाई होता है आप के हाथों में ही 90 प्रतिशत कन्ट्रोल होता है याद रखें आप चाहे तो कुछ भी कर और करा सकते हैं आप चाहे तो सामने वाले को बर्बाद कर दें चाहे अपने प्यार को टाॅप करा दे। इस सच्चाई पर विचार करें और अपनी प्रतिक्रिया दें।

When we understand that we need someone in life, friends, however much we may remain decent, as much as we can focus on our work by killing our mind, after all, one day it comes when we have someone from our heart and mind There seems to be a need, there are some people, who think that we should not make brayfrends or girlfriends, nor do we have to waste time, after all, these people lie, no matter whether we earn a day or not When we feel the need of someone or something in our lives, if you are a boy, you will need a girl and if you are a girl, then you will persecute the need of a boy, it is all a natural process that someone Can not survive when it happens, what is the identity of it, suppose you are a student, you have made your focus on studies. A few years have passed in this connection, at the same time it is a part of every person's life. I don't feel sleepy, we start feeling bad, all the while still feeling bad, but if you are a boy, then a girl's voice will react differently in your mind and you are a boy The voice will react differently in your mind, a different, your distracted mind feels different happiness for some time, the same condition, once the voice is over, nothing feels good at that time, boy or girl. Could the mind becomes all seems lost Sthirita, eating and drinking, the body seems to feel weak, we can not do anything if I wish we control the mind is over, we start a new search. If seen, this is the right time of life, when we can achieve our goal by feeding our career with a booster, but in reality it does not happen that there are few people who can do this and all will be lost. For years, at this time in the Bhavar, we all feel very lonely, we do not need friends, we need a girl and a boy needs a girl, we stop only when Marry this discovery is complete, it happens to most of the people living in the society, it is seen that at the same time when there is amazing power coming out of our body, which we have done terrible impossible work, boy, Girls can understand each other quickly and boost each other and focus on their goals and can become successful very quickly, because at that time our mind does not listen to anyone but only listen to it. Yes, I understand, for which I was upset, I saw many people succeed at the same time, people tell the story, that girl or boy has changed my life with the fact that it is true. Just don't get true love, don't make it your career and if you get ruined, then it's not love but if you get love, then after that both people can do a lot. Anything can do big missions successfully and then do whatever they want. It is not that you are not the one who loves you at that time, it is just the time when you find a lover or loved one, you just need to give it the right direction for now that you can enjoy that moment but by staying in a limite Watching you and the new partner's life in your life will suddenly change, you will continue to get success. That too is one thing with joy and the truth is that in such a time, the girl's character is high. 90 percent control is in your hands. Remember, you can do anything and do whatever you want to ruin the front. Do it even if you tap your love. Consider this truth and give your feedback.

play and earn money