> Nomad sachin blogs: Christmas Celebrate

Game click enjoy

Christmas Celebrate लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Christmas Celebrate लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मेरी क्रिसमस संदेश 2020,Merry Christmas Message 2020

मेरी क्रिसमस संदेश 2020 

क्रिसमस Christmas का दिन प्रतिवर्ष वो दिन होता है जब हम सब मिल कर प्रभु इशुमसिह (Jesus) के जन्म दिन को बहुत धूम धाम से Celebrate करते हैं। यह त्यौहार पुरे विश्व में मनाया जाता है और इस दिन लगभग सभी देशों में Regional Holiday होते हैं।



Christmas वर्ष के आखरी समय में New Year से पहले मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी लोग अपने परिवार के साथ मिल कर Party मनाते हैं। कुछ लोग अपने दूर बैठे परिवार जानो और लोगों को WhatsApp, Facebook या अन्य तरीकों से Greeting Images Messages भी भेजते हैं।


इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Merry Christmas Wishes in Hindi लेकर आये हैं। हमने Internet से सबसे Best Christmas Hindi Quotes, आपके लिए ढूँढा है और कुछ बेहतरीन Christmas Shayari भी।

 Merry Christmas Message 2020| मेरी क्रिसमस संदेश 2020 | Merry Christmas Wishes  in Hindi


# क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas 2020



# खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,

सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ 2020

#  इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे! happy christmas 2020


# देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!

Merry Christmas to All 2020



# क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,

लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! ,

मेरी क्रिसमस 2020



# रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,

क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस 2020

# ना कार्ड भेज रहा हूँ,

ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

Merry Christmas SMS 2020


#8 लो आ गया जिसका था इंतज़ार,

सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

Merry Christmas 2020 Message


# बच्चों का दिन तौफों का दिन,

सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !

# चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,

Merry X Mas 2020


# दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,

दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas 2020



# सबके दिलों में हो सके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें Welcome

# प्रभु इशु का पवित्र पर्व,

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई 2020


# आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,

दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!

# क्रिसमस 2020 आये बनके उजाला,

खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला!

# क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है,

क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस 2020 की शुभकामनायें 

play and earn money