> Nomad sachin blogs: Vande Mataram

Game click enjoy

Vande Mataram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Vande Mataram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अपने सारे अस्तित्व का तथा व्यक्तित्व को छिपाकर प्राण देने वाले इस वीर श्री मदनलाल ढीगरा,सावरकर जी

क्रान्तिकारियों, स्व0 श्री मदनलाल ढीगरा





दोस्तों अब तो काफी दिन हो गये अब तो आप मुझे जान ही गये होगे। आप

सभी लोग क्रान्तिकारी स्व0 श्री भगत सिंह ंिसह को जानते ही होगे क्यो नहीं
आज हम आपको उनके मित्रों का संघर्ष से भी अवगत कराउगां दोस्तो
आज हमें थेाडी सी तकलीफ हुई नहीं कि हमने थक कर हथियार डाल दिये
और वस हो गयी लीला तो आज हम बात करेगे ।



श्री मदनलाल ढींगरा जी कि जिन्होने इग्लैण्ड में रहकर वो कर दिखाया

जिसके लिये जिगर चाहिये बहुत ज्यादा

देश कि स्वतंत्रता के लिये संसार के कोने मे बैठकर अपने सारे अस्तित्व का

तथा व्यक्तित्व को छिपाकर प्राण देने वाले इस वीर के बाल्यजीवन कि कहानी
बहुत कुछ ढूढ- तलास करने पर भी न मिल सकी वंश जन्म या निवास स्थान
के सम्बन्ध में केवल इतना ही ज्ञात हुआ कि अमृतसर जिले के किसी पंजाबी
खत्री के यहां उनका जन्म हुआ बी0ए0 पास करने के बाद वे इग्लैण्ड चले गये
थे। इन दिनो इग्लैड में सावरकर का बडा जोर था इंडिया हाउस द्वारा जोरो
 से प्रचार हो रहा था कि कन्हाईलाल और सत्येन्द्र कि फांसी के समाचार ने
वहां और उत्तेजना फैला दी। एक दिन रात के समय सावरकर ने उनसे
जमीन पर हाथ रखने को कहा। मदनलाल के दोनो हाथ पृथ्वी पर रखते ही सावरकर जी ने उपर से सूवा मार दिया सूवा उसे छेदकर पार निकल गया और खून कि धार वह चली किन्तु फिर भी उस वीर के आकृति में अन्तर न आया । सावरकर जी ने सूवा दूर फेक दिया उस समय दोनो हदय प्रेम से गदगद हो उठे उनकी आंखों से आसुओं की धारा बह चली हाथ फैलाये भर कि  देर भी दोनो हदय एक- दूसरे से मिल गये आंखेंा से आंसू पोछते हुए सावरकर जी ने मदन को छाती से लगा लिया।
अगले दिन इंडिया हाउस कि मीटिग में मदनलाल नहीं आये कुछ लोगो ने उन्हें सर करजन वायली कि स्थापित कि हुई भारतीय विद्यार्थियों कि सभा में जाते देखा था वायली साहब भारत मंत्री के ऐडी कांग थे। और भारतीय विद्याार्थियों पर खुफिया पुलिस का प्रबंन्ध कर उनकी स्वाधीनता को कुचलने में लगे रहते थे। मदन के इस आचरण पर इंडिया हाउस के विद्याार्थियों में आलोचना शुरू हो गयी किन्तु सावरकर जी के समझाने पर सब लोग चुप हो गये। सन 1909 कि पहली जुलाई का दिन था सर करजन इम्पीरीयल इन्सटयूट जहांगीर हाॅल कि सभा में किन्ही दो व्यक्तियो से बातचीत कर रहे थे। कि देखते-देखते मदनलाल ने सामने आकर उस पर पिस्तौल का फायर कर दिया। सभा में हाहाकार मच गया और मदनलाल पकडकर जेल मे बन्द कर दिया गया चारों ओर से उनपर गालियों कि बौछारें पडने लगी यहां तक कि स्वयं पिता ने भी सरकार के पास तार भेजा कि मदनलाल मेरा लडका नहीं है। जिस समय इग्लैण्ड विपिन बाबू के सभापतित्व में उनके कार्य के विरोघ में सभा हो रही थी और सावरकर जी उसका विरोध करने खडे हो गये। इतने मे एक अंग्रेज   ने क्रोध मे आकर यह कहते हुए कि Look how straight the english fist goes उनको एक घूसां मार दिया पास ही में एक भारतीय युवक खडा था उसने यह कह कर कि Look how straight the indian club goes उस अंग्रेज के सिर पर लाठी जमा दी।गडबड हो जाने से सभा विसर्जित हो गयी। प्रस्ताव पास न हो सका

 अदालत में मदनलाल में सब बाते मानते हुए कहा

मैं मानता हूॅ कि मैने उस दिन एक अंग्रेज कि हत्या कि किन्तु वह उन अमानुशिक कालापानी के रूप में दिये गये हैं । मैने इस कार्य में अपनी अन्तरातमा के अतिरिक्त और किसी से परामर्श नहीं किया एक हिन्दू होने के नाते मेरा अपना विश्वास है कि मेरे देश के साथ अन्याय करना ईश्वर का अनमान करना है। क्योकि देश की पूजा श्री रामचन्द्र कि पूजा है।औरा देश कि सेवा श्री कृष्ण कि सेवा है। मुझ जैसे निर्धन और मूर्ख युवक के पास माता की भेट के लिये अपने रक्त कि अतिरिक्त और हो ही क्या सकता हे। और इसी से मैं अपने रक्त कि श्रद्वाजलि माता के चरणेां पर चढा रहा हूुॅ।

भारत में इस समय केवल एक ही शिक्षा कि आवश्यकता हैऔर वह है मरना सीखना और उसके सिखाने का एकमात्र ढंग स्वयं मरना है ईश्वर से मेरी सही प्रार्थना है कि मै बार- बार भारत कि गोद में जन्म लूॅ उसी के कार्य में प्राण देता रहूॅ - वन्दे मातरम्

अन्तः को आप वीरतापूर्वक फांसी के तख्ते पर खडे होकर वन्दे मातरम कि
ध्वनि के साथ 16 अगस्त 1909 को अपनी इहलीला समाप्त कर गये। दोस्तो ऐसे ऐसे शूरवीरो कि ये धरती भारत इनकी कहानी और जजबा दिल दहला देने वाली है। हम इन सब क्रान्तिकारियों को धन्यवाद देते है कि इन लोंगो कि बजह से आज हम आजाद और खुले आसमान के नीचे धूम रहे है।

Friends, it has been many days now, you must have known me. you
Why would everyone know the revolutionary late Shri Bhagat Singh ?
Today we will also inform you about the struggle of their friends
Today we did not have any trouble that we tired and gave up arms
And Leela has recovered, so today we will talk.
Mr. Madanlal Dhingra ji, who lived in England and did it
For which liver is very much needed
For the freedom of the country, sitting in the corner of the world,
And the story of the childhood of this hero who killed his life by hiding his personality
Searching a lot - could not find a dynasty birth or place of residence even after searching
With regard to this, it is known only that a Punjabi in Amritsar district
After passing his B.A. at Khatri, he went to England
Were. Savarkar had a big push in these days of England in India house.
 It was being publicized that news of the hanging of Kanhai Lal and Satyendra
Spreaded more excitement there. One day at night, Savarkar asked him
Asked to lay hands on the ground. As soon as Madanlal put both his hands on the earth, the rider killed him from the top and the hole broke through the hole and the edge of blood went on but still there was no difference in the shape of that hero. Savarkar threw away the swine, at that time both the hearts were overwhelmed with love, their eyes were filled with tears flowing down their hands, for a long time both the bodies met each other, while wiping tears from the eyes Savarkar felt Madan from the chest. took.

The next day, some people who did not come to India House meeting Madanlal saw him going to the meeting of Indian students who had established Sir Karjan Vayali. And by managing the intelligence police on Indian students, they were engaged in crushing their independence. Criticism of Madan's conduct started among the students of India House, but everyone got silent on Savarkar's explanation. The first July of 1909 was the day Sir Karjan was talking to any two persons in the Imperial Institute Jahangir Hall. Seeing that Madanlal came in front and fired a pistol at him. There was an outcry in the meeting and Madanlal was caught and imprisoned in prison and he was hit by abuses from all around, even his father sent a telegram to the government that Madanlal was not my son. At the time, there was a meeting in opposition to his work under the presidency of England Vipin Babu and Savarkar stood up to oppose him. So an Englishman got angry in saying that Look how straight the english fist goes to bribe him. There was an Indian youth standing nearby, saying that Look how straight the Indian club goes on that Englishman's head. The gathering was immersed due to disturbance. Proposal could not pass

 Admitting everything in Madanlal in the court said

I believe that I murdered an Englishman that day, but he has been given as those inhuman black water. I have not consulted anyone other than my conscience in this work. Being a Hindu, I believe that to do injustice to my country is to disrespect God. Because the worship of the country is the worship of Shri Ram Chandra and the service of the country is the service of Shri Krishna. What can a poor and foolish young man like me have in addition to his blood for his mother's offering. And this is why I have been climbing on the feet of my mother Shradwajali.

The only education that is required in India at this time and that is to learn to die and the only way to teach it is to die by myself. My true prayer to God is that I am born again and again in India, and will die in that work - Vande Mataram

You stood bravely on the gallows hanging on the inner end

On 16 August 1909 with the sound ended his illusion. Friends, such brave warriors that this land of India is going to shock their story and spirit. We thank all these revolutionaries that today with the sound of these people, we are freeing under the fr
हिन्दू,श्री रामचन्द्र,श्री कृष्ण ,Shri Bhagat Singh,Madanlal Dhingra ji,Savarkar ji,Sir Karjan Vayali,Shri Ram Chandra,Shri Krishna,Vande Mataram



 





play and earn money