> Nomad sachin blogs: Yogi Adityanath government

Game click enjoy

Yogi Adityanath government लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Yogi Adityanath government लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आज अगर अंधेरा है तो घबराने का नहीं epidemic, Coronavirus


आज अगर अंधेरा है तो घबराने का नहीं दोस्तों कल जरूर नया सवेरा आयेगा उसमें सब मुस्कुरायेगें बहुत से लोग हैं, जो इस लाॅकडाउन में बहुत मायूस होगें लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है हमें घरों में रहना ही पडेगा लेकिन विश्वास रखें कुछ दिन और उसके बाद सब ठीक हेागा, जब एक रास्ता बन्द होता है तो दूसरा रास्ता जरूर खुल जाता है, ऐसा हर जगह आपने सुना होगा लाॅकडाउन समस्यायें तो बहुत सारी देकर जायेगा इसके साथ-साथ ही साथ हमारे द्वारा किये गये गलत काम को स्मरण भी करा कर जायेगा हम अपना जीवन जीना ही भूल गये हो जैसे आज सब थम सा गया है ऐसे में अकेले बैठ कर लाइफ में अभी तक अच्छा और बुरा जो-जो किया उस पर एनालेसिस करने का समय है और क्या करना है भविष्य में जिससे कुछ अच्छा हो लोगों का भला हो भारत सरकार तो अपना काम कर ही रही मैं देख रहा भारत कि जनता भी इस लडाई में बहुत बढ चढ कर हिस्सा ले रही और मोदी सरकार का सहयोग कर रही है, जल्द ही हम कोरोना जैसी महामारी से जंग जीत लेगें ऐसा लग रहा है, दोस्तों एक बात याद रखे कि यह वाइरस है इससे बचकर घर पर रहें अगर जिसे हो जाये कोरोना तो डरे नहीं सरकार को इन्फार्म करें और जांच करायें होगा तो कुछ, डाक्टर आपको ठीक कर देगें डरे नहीं खुल कर बतायें कोई दिक्कत नहीं किसी को भी हो सकता है, मोदी सरकार के नियमों का पालन करें। भारत में वैसे भी धीरे-धीरे सब लोग ठीक होते जा रहे हैं, मोदी सरकार अपना काम तो कर ही रही लेकिन इस बार स्टेट के मुख्यमंत्री भी अच्छा काम कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार, बिहार में नीतिश सरकार, मुम्बई में उद्वव सरकार काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इस बार मुझे सबसे अच्छा जो समूचे भारत में समाजिक संस्थाओं का काम अच्छा लगा संस्थाये अपने-अपने जगह अच्छा काम कर रहीं, लेकिन एक चीज है  जिसको मैने बहुत नजदीक से देखा है कि बहुत सी संस्थायें मदद तो कर रहीं लेकिन मदद किसको कहते हैं ये उनको आज समझने की जरूरत हैं वह लोग लोगों कि मदद एहसान कि तरह कर रहें कहा गया है अगर हमें किसी कि मदद करनी  है तो मदद करके तुरन्त भूल जाओ तब आपको पुण्य मिलेगा लेकिन आज भी कुछ लोग हैं, मदद के नाम पर अपने जान पहचान कि ही मदद कर रहे और उनसे समय आने पर अपने निजि काम के लिये उपयोग करने के लिये उनको ही पहचान कर मदद कर रहे मदद क्या ऐसा कहे एहसान लाद रहे। ऐसे लोग अभी भी अपनी मानसिकता नहीं बदल रहे। 

If it is dark today, do not be afraid, friends will definitely come to the new dawn tomorrow there will be many people who will be very disappointed in this lockdown, but apart from this there is no other way, we will have to stay in the houses but have faith for a few more days. Everything will be fine after that, when one way is closed, another way is definitely open, you must have heard lockdown problems everywhere, so many It will go along with it, it will also remind us of the wrong thing we have done, we have forgotten to live our life as if everything has come to an end today, in such a way that it is good and bad yet in life It is time to do analysis on that and what to do in the future which will do good for the people. The Government of India is doing its job, I am seeing that the people of India also participate very much in this fight. Shri  Modi are supporting the government, soon it seems that we will win the war against the epidemic like Corona, friends, remember one thing that it is a virus, stay away from it and stay at home if the corona gets intimidated. If you have to do it and do some investigation, the doctor will fix you, do not be afraid and tell me that no problem can happen to anyone, follow the rules of the Modi government. In India anyway, slowly everyone is recovering, the Modi government is doing its job but this time the Chief Minister of the state is also doing good work, Yogi Adityanath in Uttar Pradesh, Shivraj government in Madhya Pradesh, Nitish in Bihar Sarkar, Uddhav Sarkar is doing quite well in Mumbai. This time, I liked the work of social organizations all over India, the institutes are doing well in their respective places, but there is one thing which I have seen very closely that many institutions are helping but what is it called help They need to understand today that those people are doing the help of people like a favor. If we have to help someone, then forget immediately by helping then you will get merit but Today, there are too few people to help name your acquaintance that help and smothered favor say what help to help them identify to use for their personal work on them when the time comes to do so. Such people are still not changing their mindset.

play and earn money