> Nomad sachin blogs: success story

Game click enjoy

success story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
success story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

###very energetic thinking story , motivational story ,students tips foreign success life

                 रिसर्च 

प्रिय मित्रों आज मै फिर आपके सामने एक नया टॅापिक लेकर आया हूॅ जो बहुत रोमांचक होने वाला है आज हम आपको कुछ जिदंगी की अलग-अलग पहलुओ कि कुछ झलकियों से रूबरू कराते है। आज मै बैठे-बैठे सोच रहा था कि इन्सान के कितने रंग हैं। हमारे देश भारत में तो हर दस किलोमीटर में भाषा, पहनावा,खान-पान बदल जाता है तो सोच,स्वभाव भी अलग होना कोई बडी बात नही बडी बात यह है कि कितने प्रकार कि सोच और स्वभाव के लोग है गणना कि जाये तो बडी विचित्र स्थिति देखने को मिलेगी आज हम आपसे इसी टाॅपिक मे बात करने वाला हूॅ।




हमारे देश भारत में बूढे लोगो कि बडे सम्मान के साथ सब सेवा करते है चाहे उनसे कोई रिश्ता हो या न हो हमारे देश में अस्सी प्रतिशत लोग अपने माता-पिता कि खुशियों कि लिये घर परिवार खुश रखने के लिये हर क्ष्ेात्र में अपना और अपने परिवार को गर्व महसूस कराने में अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं।
मै आज आपको ऐसी ही अदभुत बात बताने वाला हूॅ जिसको सुनकर आप भी अपने मन को आनन्दमय रखने में से नही रोक पायेगे आज मैं एक व्यक्ति से मिला वह केमिस्ट्री से पी एच डी फिर उसको अमेरिका रिसर्च के लिये गया रिसर्च पूरी हुयी अच्छे पैकेज के साथ वही पर उसको जाॅब भी आॅफर हुयी लेकिन वह अपने देश वापस आ गया छोड छाड के लोगो को सफलता हासिल करने में सालों लग जाते हैं वही ये महाशय छोडकर आ गये। मैने पूछा तो बताते हैं बहां खुश था मजा था लेकिन मेरे माता-पिता मेरी खुशियों में शामिल नही थ्ेा। मैं आनन्द से नये देश में घूम रहा था मै अपने माता पिता को नही घूमा पा रहा था मुझे कुछ अच्छा लगा फोटो से माता-पिता को दिखा रहा और आगे बताया ऐसा काम और पैसे का क्या करूं मारने के बाद वैसे भी फिर कभी नही मिलना है। जिसका आनन्द मेरे माता- पिता न भेग पाये और मैं बनारस में प्रोफेसर बनना ज्यादा अच्छा है और माता-पिता के साथ पूरे भारत का भ्रमण करता हॅंू , हर साल मजे के साथ एक बार जीवन है और एक ही बार ऐसे माता - पिता मिलेगे नौकरी का क्या है भारत के लोग आज जहां तरक्की पाते ही एक मौका मिल जाये तुरन्त दूसरे देश में पहुच जाते हैं माता-पिता से मतलब इतना जितना एक पडोसी से बातें सोचनीय हैं । विचार किजियेगा

सचिन सिंह

Research



Dear friends, today I have brought a new topic in front of you, which is going to be very exciting. Today, let us introduce you to some aspects of different aspects of life. Today I was sitting and thinking how many colors are there of humans. In our country India, language, clothing, food changes every ten kilometers, so thinking, temperament is also not a big thing, it is a big thing that how many people of thinking and nature are calculated, it is very strange. You will see the situation today, I am going to talk to you in this topic. 

Our country does all the service in India with great respect to old people, whether or not they have any relationship with them, eighty percent of the people in our country keep their family and their families in every field for the happiness of their parents. They also put their lives to make them feel proud. 
Today I am going to tell you such a wonderful thing, by listening to which you will not be able to stop your mind from being joyful, today I met a person, he got PhD from Chemistry, then he went to the US for research. The research was completed with a good package. He was also offered a job but he came back to his country, it takes years for the people of Chhad to achieve success, they have left it. When I asked, I was happy to say that it was fun but my parents were not involved in my happiness. I was wandering in a new country with joy, I was not able to visit my parents, I liked something, showing it to the parents by the photo and told me what to do with such work and money, never to meet again anyway is. Whose joy my parents could not take, and it is better to become a professor in Benaras and travel all over India with parents, once in a year there is life with fun and once such parents will get a job. What is it that the people of India today get an opportunity as soon as they get progress, they immediately reach another country, so much is meant by the parents as much as things are thoughtful from a neighbor. Consider it

Sachin Singh

Send feedback
History
Saved
Community
how can success in life, motivational story, story, students carrier, success story, success tips

दो ही फल मीठे है अच्छी किताबों का अध्धयन तथा अच्छे लोगो कि संगति


बुद्विवृद्विकराण्याशु धन्यानि च हितानि च
निंत्य शास्त्राण्यवेक्षेत निगमांश्चैव वैदिकान
यधदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः
स यत्प्रमाण कुरूते लोकस्तदनुवर्तते





डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कहना है कि इस जहररूपी संसार वृक्ष में दो ही फल मीठे है अच्छी किताबों का अध्धयन तथा अच्छे लोगो कि संगति इयलिये हमें पढने कि आदत डालनी चाहिये।

पडना उसी को कहते है जिससे हम सोचने के लिये प्रेरित हो हमें महान पुरूष कि जीवन कथा अवश्य पढनी चाहिये। घर के बडे जो आचरण करते है अन्य सदस्य वैसे ही आचरण करते हैं वह जो कुछ प्रमाणित कर देता है। समस्त समुदाय उसी के अनुसार बरतने लग जाता है। अच्छी किताबों का अध्ययन करें ।
आज इतनी भीड भाड भरी जिदगी में इन्सान को मन से सुखी होने के लिये उसमें सहनशीलता,दया, सहिष्णुता के साथ क्रोध, ईर्षा ,नफरत,बदले कि भावना इत्यादि पर काबू पाना जरूरी है। नही तो हमारा दिमाग कुण्ठित अवस्था में चला जायेगा और हम इस जीवन में क्या किसी भी जन्म में सुख तरक्की का अनुभव नही कर सकतें। 
वीर इन्सान बनो आज के दौर में इंसान और पशु दोनो ही एक सा कार्य कर रहे है कुछ ही चीजे है जो हमें पशु से अलग महान बनाती है
जीवन जीना समय को ढोना नही है बल्कि एक कला है वर्षो कि गणना भी जीवन नही है । बर्षो में करना क्या है। सह जीवन कि पहचान है । कछुआ 400 वर्ष जीवित रहता है। यह शारीरिक जीवन है। जीते तो सभी है पर हमें यहां जीतने के लिये पैदा हुए है।

नियत कुरू कर्म त्वं कर्म ज्यायोहाकर्मणः
शरीरयात्रापि च ते न प्रसिद्व येदकर्मणः

तू शास्त्रविहित कर्तव्य कर क्योकि कर्म न करने कि अपेक्षा कर्म करना श्रेष्ठ है तथा कर्म न करने से तेरा शरीर निर्वाह भी सिद्व नही होगा।


कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन

मा कर्मफलहेतुभूर्मा ते सडोडस्तवकर्माणि

Buddha

Nitya shastraranyavekshet nigamantasheva vaidikan
Best of all
Satyapraman kurute lokastadanuvartate


Dr. Sarvepalli Radhakrishnan says that in this poison-like world tree, only two fruits are sweet. We should make a habit of reading good books and studying the association of good people.



It is said that we should be inspired to think that we should read the life story of a great man. Other members of the house who conduct themselves behave in the same way as they do. The entire community starts to behave accordingly. Study good books.

Today, in order to be happy with the heart, it is necessary to overcome anger, jealousy, hatred, feelings of revenge, etc. in order to make the person happy in such a fierce life. Otherwise, our mind will go into a depressed state and we cannot experience happiness in any birth in this life.
Be a brave man. In today's era, both humans and animals are doing the same thing, there are few things that make us great apart from animals.

Living life is not carrying time but is an art. Counting years is also not life. What to do in the years Identification is the life. The tortoise lives 400 years. This is physical life. Everyone wins but we are born to win here.


Fixed kuru karma twam karma jiohakaramana

The famous Yedakarman


You should do scriptural duty because it is better to do work than not to act, and your body will not be able to sustain even if you do not.





Ma Karmaphalhetubhurma te Sadodastavakarmani



play and earn money