अगर आप कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं और चाहते हैं की आपका सफ़र शानदार और बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाए तो घुमने जाने से पहले कुछ उपायों का करना आपके लिए बेहद जरुरी है. अक्सर यात्रा के दौरान हमारे साथ न चाहते हुए भी कई छोटे मोटे एक्सीडेंट हो जाते हैं. जैसे तबियत ख़राब होना, मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो जाना, बैग चोरी होना, टिकट गुम हो जाना और भी न जाने कितनी परेशानी उस वक़्त हमारे सामने आ जाती है और फिर सफ़र का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में #HindiTravelBlog आपको ये खास ट्रिक्स बताने जा रहा है जिसे अपना कर आप अपने सफ़र को पूरा एन्जॉय कर सकते हैं.
जगह को पहले अच्छी तरह से जान लें:
आपने जिस जगह घुमने जाने का प्लान बनाया है पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पता कर लें. इंटरनेट, अखबार, पत्रिका आदि से पूरी डिटेल्स जान लें, मसलन वहां का मौसम कैसा है, घुमने लायक कौन कौन सी जगहें हैं, सबकी दूरी कितनी है, होटल्स के रेंज क्या है, आने जाने का क्या साधन है. अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति पहले उन स्थानों पर जा चुका है तो उनके अनुभव भी जानना आपके लिए अच्छा रहेगा.
सामानों की हिफाजत पहले कीजिये:
घुमने जाने के लिए आप जो बैग पैक करते हैं उसकी सुरक्षा भी बेहद जरुरी है वर्ना जरा सोचिये आप कहीं अनजान जगह जा रहे हो और थोड़ी सी लापरवाही से पूरा सामान खो या चोरी हो जाए तो स्थिति कितनी कष्टप्रद हो जाएगी. इसलिए सामानों की पैकिंग के दौरान ही ताला और चेन रखना न भूले. रात के सफ़र में आप अपने सारे लगेज को गाड़ी में इससे लॉक करके आराम से नींद का मजा उठा सकते हैं.
भारी भरकम सामान ले जाने से बचें:
सफ़र में भारी भरकम सामान ढोना भी किसी आफत से कम नहीं. इसलिए कोशिश करें अपने साथ जितना कम हो सके उतना ही कम सामान रखें. कपडें वगैरह भी आवश्यकता के अनुसार पैक करें. ऐसा न हो की आप पूरे सफ़र के दौरान भारी बैग लेकर पसीना बहाते फिरे, ऐसे में आप अपनी घुमक्कड़ी भी ठीक से एन्जॉय नहीं कर पाएंगे.
जरुरी दवाइयों को रखें अपने पास:
दिनभर की यात्रा में अक्सर हम इतना थक जाते है कि शाम होते होते पूरा शरीर जवाब देने लगता है, ऐसे में दवाइयों का हमारे पास रहना भी बहुत जरुरी है. अपने पास फर्स्ट ऐड किट जरुर रखें. रास्ते में भी कहीं कोई चोट या दुर्घटना होती है तो ये काम आ सकते हैं.
तस्वीरों से भी ले सकते हैं मदद:
आपके पास भले पेन और डायरी हो जिसपर आप घुमने के दौरान सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करते होंगे, पर हर वक़्त आप ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए अगर आप किसी नए जगह, होटल का कमरा नंबर या पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करते हो तो अच्छा होगा उस जगह की मोबाइल से ही तस्वीरें उतार लें. इससे आप आसानी से उन जगहों को याद रख सकते हैं.
मोबाइल-कैमरे को हमेशा रखें चार्ज
ट्रिप के लिए निकल रहे हैं तो मोबाइल, कैमरा और पॉवर बैंक सबको फुल चार्ज रखें. यह मत सोचें कि एयरपोर्ट, स्टेशन या होटल के कमरे में कर लेंगे. कभी कभी परिस्थितयां प्रतिकूल भी हो जाती है. वहीँ अगर अगले दिन सुबह आपको घुमने निकलना है तो रात में ही अपने सभी गजेट्स को चार्ज कर तैयार कर लें.
जरुरी डॉक्यूमेंट की रखें फोटो कॉपी:
अपने पास सभी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी याद से रख लें, साथ ही मोबाइल में भी फोटो खिंच कर सेव कर लें. हो सके तो आई कार्ड, पासपोर्ट आदि को स्कैन करके उसे खुद को ही मेल कर दें, अगर आपका वॉलेट या पर्स खो जाये तो मेल से उसका प्रिंट आउट कर सकते हैं.
पैसों को न रखें एक जगह:
सफ़र के दौरान एक बात यह भी गांठ बाँध ले कि अपने सारे पैसों को कभी भी एक जगह नहीं रखें. थोड़ी थोड़ी मात्रा में पैसों को अलग अलग जगहों पर छिपा दें. उसे आप बैग के किसी भीतरी जगह, मौजा आदि जगहों में रख दें. ऐसे में इसका बड़ा फायदा यह होगा कि अगर वॉलेट या पर्स गायब होता है तो आपके सारे पैसे चोरी होने से बच जायेंगे.
हर जगह पहुंचे वक़्त से पहले:
अपने सफ़र को सुखद बनाने के लिए हर जगह वक़त से पहले पहुंचे. रेलवे स्टेशन हो चाहे एयरपोर्ट पहले पहुँचने से आप जर्नी से रिलेटेड सारे प्रोसेस समय रहते पूरा कर सकते है. और गाड़ी छूटने का भी डर नहीं रहता.
👍👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएं