> Nomad sachin blogs: चैन कि सांस ले रहे हैं वो जगह शमशान घाट (कब्रिस्तान) कोई जाना पसन्द करेगा केाई,successful and unsuccessful person

Game click enjoy

चैन कि सांस ले रहे हैं वो जगह शमशान घाट (कब्रिस्तान) कोई जाना पसन्द करेगा केाई,successful and unsuccessful person

सफल और असफल

चमक रहा है तेज तुम्हारा ।
बनकर लाल सूर्य मंडल ।।
फैल रही है कीर्ति धवल।
बन करके चाॅदनी धवल ।।
चमक रहे हैं लाखों तारे ।
बन तेरा श्रृंगार अमल ।।
चमक रही है किरण तुम्हारी ।
चमक रहे है सब जल - थल ।।
हे जग के प्रकाश के स्वामी।
जब सब जग दमका देना ।।
मेरे भी जीवन के पथ पर।
कुछ किरणें चमका देना।।


सफल और असफलSuccess desire 

https://truthhai.blogspot.com/



सफल व्यक्ति कोई जादूई या एक्सट्रा पावर लेकर कहीं से नही आते सब यही पर ही बनते बिगडते हैं दोस्तों एक मजेदार बात बताउ सफल व्यक्ति का मन सुबह उठने का नही होता और एक आम आदमी जो सफल होना चाहता है वो भी सुवह उठना नही चाहता एक सफल आदमी का मन रोज रोज पढने का नहीे होता और एक आम आदमी जो सफल होना चाहता है उसका भी रोज रोज पढने में मन नही लगता फिर ऐसा क्या करते हैं ये सफल आदमी
दोस्तो आम आदमी जो सफल होना चाहता है सुवह जल्दी उठने का मन नही करता सफल व्यक्ति का भी नही करता लेकिन सफल व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है पढने का मन नही होता लेकिन वह पढता है।
मैं मानता हूॅ कि हर चीज हमारे हाथ मेे नही होती जैसे हमारा जन्म कहाॅ होगा,मेरे माता - पिता कौन बनेगे ये कुछ चीजे है जो हमारे हाथ मेे नही हैं। ये भगवान के हाथ में हैं।
https://truthhai.blogspot.com/



दोस्तो जिस तरह कैशीनों में बैठे इन्सान के पास जब ताश के पत्ते रख्ख्े जाते  हैं तब उसे पता नही होता कि उसके पास कौन-कौन से पत्ते आयेगें लेकिन ये जरूर कह सकते है कि पत्त्ेा मिलने के बाद हम चाल या गेम कैसा खेलते है। इसी तरह हमारी जिंदगी है हर आदमी पैसा , तरक्की ,कि धुत में गलत ,सही, अच्छा, बुरा, रिश्ते नाते सब को लात मारते हुए आगे बस आगे भाग रहें हंै। मानता हूॅ इस संसार में हर प्रकार के लोग हैं। किसी को गाॅड गिफटिड चीजे मिल जाती हैं लेकिन से भी सत्य है कि जिन्हें गाॅड गिफटिड चीजे मिलती है उनके पिछली पीढी ने जरूर ही कठिन संघर्ष किया है।

ऐसी बात नही कि जिसके जीवन मेें ज्यादा संघर्ष रहा या उनकी पुरानी पीढी ने मेहनत नही कि होगी आज के युग में छोटा हो या बडा बगैर मेहनत के जीना ही मुश्किल है अन्तर है सिर्फ केवल सही जगह मेहनत करने कि दोस्तों आज हर आदमी को शान्ति चाहिये।
https://truthhai.blogspot.com/


शान्ति के चक्कर मे ं तरह -तरह के उपाय करते हैं लेकिन मन अशान्त ही रहता है क्योकि अधिक पाने कि इच्छा ने उसे जकड लिया है। इससे छुटकारा पाना मुश्किल है ,हर आदमी रोता हुआ यही कहता है बहुत दिक्कत है जीवन में बहुत कष्ट हैं तो दोस्तेा एक जगह है जहां के लोगो को जीवन में कोई दिक्कत नहीं वहां सब आराम से लेटे है चैन कि सांस ले रहे हैं वो जगह शमशान  घाट (कब्रिस्तान) कोई जाना पसन्द करेगा केाई नही तो जीवन में हमेशा दिक्कत रहेगी मेरा मानना है कि दिक्कते ही इन्सान को जीवित रखने का माध्यम हैं दिक्कते आना कम हो जाये तो जीवन कि लाइफ लाइन भी कम हो रही है और भगवान से प्रार्थना करो कि मुझे दिक्कते दो और काम दो 
    

6 टिप्‍पणियां:

please do not enter any spam link in the comment box
https://nomadsachin.blogspot.com

play and earn money