> Nomad sachin blogs: scriptures example

Game click enjoy

scriptures example लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
scriptures example लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शास्त्र क्या हैं। क्यों उपयोगी हैं।What are the scriptures? Why are they useful?

शास्त्र क्या हैं। क्यों उपयोगी हैं।


मेरे दिमाग में आज एक शब्द आया कि शास्त्र हैं क्या इसके बाद फिर दिमाग में आया शास्त्रों का ज्ञान हमारे लिये क्यों जरूरी है,इसी प्रश्न का उत्तर बहुत सोचने पढने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूॅ कि शास्त्रों से हमें क्या नया मिलता है, आज इन सबके जबाब काफी हद तक मुझे मिल गये।
शास्त्र कि रचना दो दृष्टियों से कि जाती है।
एक सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को कायम रखना जिससे लोग  पूर्वजों के पद चिन्हों का अनुसरण कर सकें।
दूसरा ये कि वे शाश्वत शांति को प्राप्त कर लें रामचरितमानस, बाइबल, कुरान इत्यादि में दोनों पक्षों का समावेश है, लेकिन आज कुरान पढने वाले कुछ ही लोग हैं ज्यादातर लोग उसे अज्ञानता बस दूसरों द्वारा बोले गये शब्दों को ही कुरान के शब्द समझते हैं और सच्चाई ये है वे ऐसे शब्द वे अपनी दुकान चलाने के लिये बोलते हैं जिसका परिणाम लोग गलत मार्ग पर चल देते हैं। जिस देशों के लोग खुद पढे लिखे हैं घर पर उसका स्वयं अध्ययन करते हैं वे बहुत सभ्य और शान्ति प्रिय लोगों में देखा गया है। यह एक उदाहरण है स्वयं अध्ययन नहीं करने का ,किन्तु भौतिक दृश्य प्रधान होने के कारण मनुष्य समाज उपयोगी व्यवस्था को ही पकड पाता है। आध्यात्मिक सूक्तियों को भी वह सामाजिक व्यवस्था के संदर्भ में देखने लगता है,कहता है ऐसा तो शास्त्र में लिखा है। इसलिये श्री वेदव्यास ने दोनेां के लिये एक ही ग्रन्थ महाभारत लिखते हुए भी आध्यात्मिक क्रिया का संकलन गीता के रूप में अलग से किया जिससे लोग इस मूल कल्याण पथ में भ्रान्ति का मिश्रण न कर सके उन्हीं आध्यात्मिक मूल्यों के साथ प्रस्तुत है गीता का दिव्य संदेश जिसमें समाज, देश, देश के लोग, जीवन, मरण, भय,शेाक,जय,पराजय हर चीज का प्रमाणिक वर्णन है। आप जीवन कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में फस गये हो आपको मार्ग प्रशश्त करने में लाभकारी है श्री मदभागवत गीता व्यापार से लेकर आध्यात्मिक शान्ति तक का रामबाण ज्ञान का भण्डार है। शायद इसलिये कहा गया है शास्त्रों का ज्ञान बहुत जरूरी है हर क्षेत्र विशेष के लिये जीवन में आने वाली समस्याओं से निपटने कि शक्ति छिपी हुयी है शास्त्रों में इसलिये ऋषि मनिषियों ने हमें यह ज्ञान दिया। आज समाज को इसकी जरूरत भी समझ आ रही है। हमें इसको पडने और समझने कि जरूरत है। 


What are the scriptures? Why are they useful?

Today, a word came to my mind that whether the scriptures are there after this, then why did the knowledge of the scriptures come to our mind, why is it important for us, after reading this very thoughtfully, I came to the conclusion that what we get from the scriptures is new, Today I got all these answers to a large extent.
The scriptures are composed from two angles.
Maintaining a social system and culture so that the ancestors can follow the footprints.

The second is that they can achieve eternal peace. Ramcharitmanas, Bible, Quran etc. are included on both sides, but today there are only a few people who read the Quran, most people consider it ignorance only words spoken by others and understand the words of Quran and The truth is that they speak such words to run their shop, which results in people walking on the wrong path. The countries where people have studied themselves and study them at home, they have been seen among very civilized and peaceful people. This is an example of not studying on our own, but due to the physical view, human society can catch the useful system. He also begins to see spiritual statements in the context of the social system, saying that it is written in the scripture. That is why Sri Ved Vyasa, while writing the same book Mahabharata for both of them, also compiled the spiritual activity separately in the form of Gita so that people could not mix confusion in this basic welfare path, with the same spiritual values ​​presented in the divine message of Gita Society, country, country people, life, death, fear, sheik, jai, defeat is the authentic description of everything. If you are trapped in any area of ​​life under any circumstances, you are beneficial in paving the way. Shri Madbhagwat Gita is a storehouse of knowledge from trade to spiritual peace. Perhaps this is why it is said that knowledge of the scriptures is very important, the power to deal with the problems faced in life for every particular area is hidden in the scriptures, so the sage monks gave us this knowledge. Today, society also understands its need. We need to understand and understand this.

play and earn money