देश में कोरोना वायरस के खिलाफ काफी तेजी से टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक देशभर में नौ करोड़ 43 लाख से अधिक कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते गुरुवार को 36 लाख 91 हजार टीके लगाए गए हैं। हालांकि इस बीच देश में संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत कुल 10 राज्यों में नए मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कोरोना से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब...
A vast collection of Poems, Articles, Short Stories, Lovely Quotes, personal finance, life finance and many more. I basically writes for social issues which can awake changes in society. U will be touched if u read them as my every creation is written by nomadsachin problem solving blogs social and loves issues
Game click enjoy
coronavirus update लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
coronavirus update लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सभी डॉक्टरों, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों, नर्सों को वैक्सीन Coronavirus | vaccination
जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा कहते हैं, 'भारत सरकार और राज्य सरकारें कोविड के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं, लेकिन इसमें लोगों की सबसे बड़ी भूमिका है। उन्हें खुद का दायित्व समझते हुए जागरूक होना होगा और जो नियम बनाए जा रहे हैं, चाहे लॉकडाउन हो, कर्फ्यू हो या कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (कोरोना से बचने के उपाय) हो, उनका पालन करना होगा। जब तक जरूरी न हो, बाहर न जाएं।'
वैक्सीन अभी 45 साल के ऊपर के लोगों को लग रही है, क्या 30 साल वालों को लगाने पर समस्या हो सकती है?
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं, 'जी नहीं, वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से लगाई जा रही है, इसमें फ्रंटलाइन वर्कर में 18 साल से ऊपर के सभी डॉक्टरों, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों, नर्सों को वैक्सीन लगी है। फिलहाल वैक्सीन 45 साल के ऊपर वालों को लग रही है, आने वाले समय में इससे कम उम्र के लोगों को भी लगाई जाएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द वैक्सीन 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लग सके। हां, वैक्सीन तब तक 18 साल से नीचे के बच्चों को नहीं लग सकती है, जब तक इसके ट्रायल के परिणाम न आ जाएं।'
कोरोना की दूसरी लहर में क्या नए लक्षण पाए जा रहे हैं
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं, 'अभी कोरोना के जो नए केस आ रहे हैं, उसमें भी पुराने लक्षण ही हैं, इनमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। खांसी, गले में खराश, बुखार, स्वाद न आना आदि लक्षण ही लोगों में ज्यादा पाए जा रहे हैं। लेकिन इस बार युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं, क्योंकि वो बाहर सोशल गैदरिंग (सामाजिक मेलजोल) कर रहे हैं। महाराष्ट्र में केस ज्यादा पाए जा रहे हैं और वहां बच्चे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।'
कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए क्या करें?
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं, 'कोविड से बचने के लिए कई तरह के सुरक्षा कवच दिए गए हैं, पहला तो सभी नियमों का पालन करें। दूसरा अगर किसी को कोविड हो गया है या लक्षण हैं तो तुरंत आइसोलेशन में जाएं। उस व्यक्ति से जितने लोग संपर्क में आए हैं, वो तुरंत होम आइसोलेशन हों, ताकि संक्रमण बाहर और लोगों में न पहुंचे। इसके अलावा जिनके लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वह खुद आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। लेकिन इन सबके बावजूद कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (कोरोना से बचने के उपाय) को नहीं छोड़ना है। अमेरिका के लोगों ने भी मास्क लगाना और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना बंद कर दिया था, जिससे वहां मृत्यु का आंकड़ा बढ़ने लगा था।'
कोविड की मौजूदा स्थिति को कैसे देखते हैं?
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं, 'देश में हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। हर हफ्ते जिस तरह से केस की संख्या बढ़ रही है, उतने की उम्मीद नहीं की गई थी। लेकिन वायरस का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए कहा जा रहा है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (कोरोना से बचने के उपाय) को न छोड़ें। कुछ दिन पहले तक लोग इसे पूरी तरह से भूल चुके थे, इसी वजह से आज स्थिति इस तरह की है। शहरों में लॉकडाउन न लगाना पड़े, इसलिए लोगों को अभी से संभल कर और सतर्कता से रहना चाहिए।'
कोरोना वाइरस से लडने का तरीका कहां छिपा है,Where is the way to fight the corona virus is hidden
हमारी जिद देास्तों आप सब जानते हैं मध्य युग में पूरे यूरोप पर राज करने वाला रोम (इटली) नष्ट होने कि कगार पर है, और तोे और मध्य पूर्व को अपने कदमों से रोदने वाला अेास्मानिया साम्राज्य (ईरान,टर्की) अपने घुटनों पर हैं, ब्रिटिस साम्राज्य के बारिश बर्मिघम पैलेस में कैद हैं व आधुनिक युग कि सबसे बडी शक्ति समझते थे उस रूस के बार्डर शील हैं, जिसे सबसे ताकतवर समझते थे जिसके एक इशारे पर देशों के नक्शे बदल जाते हैं उस अमेरिका में लाॅकडाउन है और जो अपनी बुरी नीतियों से पूरी दुनिया को खा जाना चाहता थ्ेा वह वो चीन आज मुंह छिपाता फिर रहा और सबकी गालियां खा रहा है।
सोचो एक छोटे से परजीवि ने विश्व को घुटनो पर ला दिया न एटमबम काम आ रहे न पेट्रो रिफाइनरी मानवों द्वारा किया गया विकास एक छोटे से जीवाणु से सामना नहीं कर पा रहा , बस आपने इतने वर्षो में इतना ही कमाया था कि एक छोटे से जीव ने सबको घरों में कैद कर दिया।
मैं आपके दिमाग को एक बार फिर याद दिला दूॅ कि यह युद्व अभी शुरू हुआ है, इस आपदा से लडने का तरीका कहां छिपा है, तक्षशिला के खण्डरों में, नालंदा कि राख में, शारदा पीठ के अवशेषों में मार्तण्ड के पत्थरों में यह युद्व नया नहीं है ये तो सदियों से चल रहे हैं और चलते रहेगे हमने हर हथियार भी खेाज लिये थे मगर आपके अहंकार आपके लालच स्वयं को श्रेष्ठ सिद्व करने कि हठ ने सब नष्ट कर दिया। भारत जानता है कि युद्व अभी शुरू हुआ है जैसे जैसे ग्लोबल बार्मिंग बढेगी,ग्लेशियर पिघलेगे और आजाद होगे लाखों वर्षो से वर्फ कि चादरों में कैद दानवीय विषाणु जिनका न आपको परिचय है और न लडने कि तैयारी जिसे आपने जन्म दिया मेनचेस्टर कि औध्यौगिक क्रान्ति और हारवर्ड कि इकोनाॅमिक्स संसार को अंत के मुहाने पर ले आयी।
एक प्रश्न आप से है आप को क्या चाहिये था स्वर्ण एवं रत्नों के भण्डार तो यूॅ ही मांग लेते राजा बलि के वंशज और कर्ण के अनुयायी आपको दान में दे देते संासारिक वैभव को त्यागकर आंतरिक शान्ति कि खेाज करने वाले समाज के लिये वे सब यूॅ ही उनके लिये मूल्यहीन थे ले जाते आपने क्या किया विश्व वंधुत्वा कि बात करने वाले समाज को नष्ट कर दिया जिस बर्बर का मन आया वही भारत चला आया रोदने लूटने मारने जीव में शिव को देखने वाले समाज को नष्ट करने।
कोई विश्व विजेता बनने के लिये तक्षशिला को तोड कर चला गया ,कोई सोने कि चमक में अंधा होकर सेामनाथ लूटकर चला गया ,कोई अपने खुद को उचां रखने दिखाने के लिये नालंदा कि किताबों को जला गया, किसी ने बर्बरता को जिताने के लिये शारदा पीठ टुकडे-टुकडे कर दिया, किसी ने विश्व कल्याण के लिये बने गुरूकुल को समाप्त कर दिया , लेकिन हम अभी आपको निराश नहीं करेगें फिर से मां भारती का आंचल आपको इस संकट कि घडी में छांव देगा श्री राम के वंशज इस दानव से भी लड लेगें,
किन्तु मार्ग उन्हीं नष्ट हुए हवन कुण्डों से निकलेगा जिन्हें कभी आपने अपने पैरों कि ठोकर से तोडा था आपको उसी नीम और पीपल कि छांव में आना होगा जिसका आपने उपहास किया था आपको उसी गाय कि महिमा को स्वीकार करना होगा जिसे आपने अपने स्वाद का कारण बना लिया उन्हीं मन्दिरों में जाकर घण्टा, नाद करना होगा जिनको कभी आपने तोडा था उन्हीं वेदों को पढना होगा जिन्हे कभी अटटाहस करते हुए नष्ट किया था उसी चन्दन तुलसी को मष्तक पर धारण करना होगा जिसके लिये कभी हमारे मष्तक धड से अलग किये गये थे।
दोस्तो ये प्रकृति का न्याय है और आपको सुधार करने का मौका भी भरपूर दे रही आपको स्वीकार करना होगा।
सोमनाथ में सर झुकाने आना ही होगा तक्षशिला के खण्डहरों से क्षमा मांगनी ही होगी, नालंदा कि खाक छाननी ही होगी मंदिरों के घंटानाद से तीव्र सांउड फ्रिकवेसीं से कई वायरस मर जाते हैं, यह बिल्कुल सत्य और प्रमाणित है।
Where is the way to fight the corona virus is hidden.
Our insistence you all know that Rome (Italy), which ruled the whole of Europe in the Middle Ages, is on the verge of destruction, and the Kingdom of Osmania (Iran, Turkey) is on its knees, weeping the Tobe and the Middle East with its footsteps. The rain of the British Empire is imprisoned in the Birmingham Palace and was considered to be the greatest power of the modern era. It turns out that there is a lockdown in America and that China, which wanted to eat the whole world due to its bad policies, is hiding its face and is abusing everyone.
Think that a small parasite has brought the world on its knees, the atomum is not working or the development done by the petro refinery humans is not able to cope with a small bacterium, just that you earned so much in all these years that a small organism Has imprisoned everyone in their homes.
Let me remind your mind once again that this war has just started, where is the way to fight this disaster, in the trenches of Taxila, in the ashes of Nalanda, in the remains of Sharda Peet, this war in the stones of Martand new No, these have been going on for centuries and we will keep running every weapon, but your ego, your greed to prove yourself superior, the persistence destroyed everything. India knows that the war has just begun as global warming will grow, glaciers will melt and be free from millions of years of worm-infested donor virus that you are not familiar with and do not prepare to fight which gave birth to the Industrial Revolution and Harvard of Manchester. That economics brought the world to the end.
One question is from you, what did you want, if you had asked for the gold and gems treasures, then the descendants of King Bali and the followers of Karna would donate to you and abandon the worldly glory, all those for the society that is in peace. Were worthless to them, what would you have done, destroyed the society that talked about the world, the barbarians who came to India, they came to India to kill and rob To destroy society at the world.
Some broke to Taxila to become world conquerors, some went blindly in the glitter of gold and robbed Somnath, some went to show themselves to be high, Nalanda that books were burnt, some to win barbarism, Sharada Peeth Split up, someone has finished the Gurukul made for the welfare of the world, but we will not disappoint you yet again. Shade will also fight will take this demon descendants of Ram,
But the path will come out of those destroyed Havan Kunds which you had broken from the feet of your feet, you will have to come in the shade of the same Neem and Peepal which you ridiculed, you will have to accept the glory of the same cow which you have tasted. Took hours in those same temples and had to make an idle, which you had broken, you would have to read the same Vedas, which you had destroyed by being ridiculous. Chandan Tulsi will have to be worn on the forehead for which our foreheads were separated from the torso.
Friends, this is the justice of nature and you have to accept it, giving you plenty of opportunity to improve.
Somnath will have to be bowed down, apologize to the ruins of Taxila, Nalanda will have to be shattered, many of the viruses die due to the intense cloud frictions from the bells of temples, this is absolutely true and proven.
Send feedback
History
Saved
Community
the corona virus beer, coronavirus beer,coronavirus coronavirus india, coronavirus symptoms, coronavirus update ,coronavirus china, coronavirus italy, corona virus usa, coronavirus vaccine, coronavirus cure, coronavirus antidote ,coronavirus all world, coronavirus affected in india, a coronavirus, a coronavirus prayer, coronavirus bimari ,corona virus bio weapon, coronavirus cases, coronavirus deaths, coronavirus details
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
ग्लैमरस लुक के लिए चुनें स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस और दिखें खूबसूरत लाइफस्टाइल Edited by अनिता शर्मा आपके पहनावे में चाहे टॉप, शर्ट ...
-
आधार की विशेषताएं विशिष्टता यह जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डी-डुप्लीकेशन की प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। डी-डुप्लीकेशन प्र...
-
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण होनेवाली बीमारी कोविड-19 (Covid-19) का कहर जारी है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों ...