> Nomad sachin blogs

Game click enjoy

happy new year 2021 | shayari in hindi new year status in english new 2021

Happy New Year 2020: सभी को भेजें ये लेटेस्ट बेस्ट विशेज, शायरी-मैसेज का शानदार कलेक्शन
Happy New Year 2020: साल 2020 आ चुका हैए जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। दुनियाभर में लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं और एक.दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं न्यू ईयर 2020 की लेटेस्ट शुभकामना संदेश। इन शायरी मैसेज और फोटो को आप अपने दोस्तों सगे.संबंधियों और जानकारों को भेजकर नये साल 2020 की मुबारकबाद दे सकते हैं।




आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे यही दुआ है दिल से
नया साल 2020 मुबारक

इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ 
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी 
नया साल 2020 मुबारक

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूंए
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
नया साल 2020 मुबारक

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
Happy New Year 2020

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
Happy New Year 2020


मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2020

भूल जाओ बीता हुआ कल
दिल में बसा लो आने वाली पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
Happy New Year 2020

New Year Celebration 

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2020


आप सभी को नववर्ष 2020 की अग्रिम शुभकामानाएं। यह ऐसा समय है जब नया साल अपनी बांहे फैलाकर एक नई ऊर्जा, नई ताजगी के साथ ही अगले नए 365 दिनों के साथ हमारे सामने आने वाला है। आने वाले कुछ ही घंटों में हमारा वॉट्सएप 'हैप्पी न्यू ईयर', न्यू ईयर विशेस के संदेशों, नए साल के एसएमएस, न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर पिक्चर्स और न्यू ईयर वीडियो आदि से भर जाएगा। यह हम सभी के लिए एक ऐसा मौका भी होता है जब हम अपने पुराने दोस्तों, सहयोगियों और सीनियर्स को याद करते हैं। उनसे जुड़ने का मौका मिलता है। अब नए साल 2020 के सेलेब्रेशन में कुछ ही घंटे शेष ंहै ऐसे में लोग अब हैप्पी न्यू ईयर बोलते हुए अपने दोस्तों, करीबियों, ऑफिस कलीग्स को शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त हो चुके हैं।

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा शुभकामना संदेश, न्यू ईयर शायरी और तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं-

New Year 2020 शायरी

1- 
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2020 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

Happy New Year 2020: दिल के करीब लोगों के भेजें ये चुनिंदा Wishes

 इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
Happy New Year 2020
3- 
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ ये आने वाला कल
दिल से मेरी यही है कामना 
आपके लिए खुशियां लेकर आए 
नए साल का हर नया पल
Happy New Year 2020

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

    प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
    सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
    नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
    चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।

जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

    नया साल लाये सुख अपार,
    नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।

    ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
    खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

    सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
    नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

    नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
    जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।

    ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
    मुबारक मुबारक नया साल सब को।

    तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
    वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

    कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
    जीवन का इक और सुनहरा साल गया।

    नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
    हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।

    भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
    देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।

    ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
    आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

    सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
    नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।

    करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
    इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

    ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं?
    सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।

    उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
    अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।


    जनवरी सपने दिखती हैं और दिसंबर औकात।

    कोई हार गया, कोई जीत गया,
    ये साल भी आखिर बीत गया।

    तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी
    वरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।

    गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
    दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।

    साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ,
    करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।

    नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो
    वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।

    ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,
    भगवान “MAHAKAAL” के भक्त हैं, उनके चरणो में नया साल बनाएगे।

    इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
    प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
    रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
    सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

    Happy New Year 2020


    है एक रंग नया सा, रूप नया सा
    दिल में है आज एहसास नया सा

    नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
    मन में है एक ख्वाब नया सा

    नयी है साल, नया हैं दिन
    रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा

     

    नया साल मुबारक हो


New Year Sad Shayari


    ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
    बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में

    हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
    खुशियों की हो रवानी, नए साल में

    हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
    पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में

    करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
    मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में

    पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
    ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में


    आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना


 New Year Wishes in Hindi


    Aarambh ka ant ho jana naya saal hai … !
    Ginti ka number badal jana naya saal hai … !
    Vartmaan ka etihaas ban jana naya saal hai … !
    Udye hote huye suraj ka dhal jana naya saal hai … !
    Khil ke phool ka daal se utar jana naya saal hai … !
    De k janam maa ka aanchal mamta se bhar jana naya saal h
    ek dard bhool kar sukh ko pehchan jana naya saal h


    May every day of the new year glow with good
    cheer & happiness for you & your family.


    Happy new year


    I wish you to have a
    Sweetest Sunday,
    Marvelous Monday
    Tasty Tuesday
    Wonderful Thursday
    Friendly Friday
    Successful Saturday
    Have a great Year


    Happy New Year

    Oh my dear, forget your fear
    let all your dreams be clear
    never put tear, please hear
    I want to tell one thing in your ear
    Wishing you a very happy new year
    A new year – A new start
    A new chapter – A new beginning
    Forget the bad cherish the good
    I sincerely wish you a very
    blessed new year ahead

    
    Happy New Year


Read More – Best Happy New Year Shayari


    Nights are dark but days are light,
    Wish your life will always be bright.
    So my Dear don’t get Fear
    Because,
    God gift us a “Brand New Year”

    Happy New Year 2020


New Year Shayari
सच्चे दोस्तों के लिए न्यू ईयर स्टेटस

    तुम जियो हज़ारों साल दिल से बस अब यही दुआ निकले
    दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले, जब जिस्म से रूह निकले

     
    नव वर्ष मुबारक दोस्त…

New Year Shayari, Whatsapp Status in Hindi New Year Status
New Year Attitude Status

    इंकार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर
    वादा है मेरा, ऐसा समय भी लाऊंगा
    की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर

    हैप्पी नई ईयर 2020

New Year Shayari, Whatsapp Status in Hindi New Year Status
Dard Bhara Status in Hindi for New Year 2020

    Koi door ho jata hai mujse to koi bichad jata h
    Dard ko agosh me liye mera har saal aata hain

    
    कोई दूर हो जाता है मुझसे तो कोई बिछड़ जाता हैं
    दर्द को आघोश में लिए, मेरा हर साल आता हैं !


New Year Shayari New Year Status
Naya Saal, Naya Din, Nayi Tamanna Shayari Dosto ke liye

    Naya saal, naya din, nayi tamanna jeevan ki
    Chalo mil beth tye kare khusiya apne aangan ki

    Sabko mubarak ho naya saal nayi kiran jeevan ki
    Chalo banaye zindagi ko josh umang se bhare palo ki

    Sabke pure ho sapne, uchayiyaa mile jiveen ki
    Chalo dosto mil beth baant le sukh dukh apne kismat ki

     

    Wish You a Very Happy New Year Friends

New Year Shayari
Awesome New Year Meaningful Thought Messages

    Chalo dushman se mulakaat kare
    Naya saal aaya hai nayi baat kare

    Majhab k naam pe kyu danga-fasaad ?
    Yahi sawalaat aaj har shaks se kare

    Na rahe koyi bhi bhuka pyasa,
    Milkar jamane k aise halaat kare

    Jo kare atyachaar begunaho par,
    Dundkar unko chalo hawalaat kare

    Gujarish h jamane se roz yahi ,
    Mulk mein aman ki barsaat kare




    नया साल अपने साथ कई सपने लेकर आता है
    हर एक महीना जिसका मन ही मन गुनगुनाता है

    कई मौसम आते हैं यहाँ, कई मौसम जाते हैं यहाँ
    आख़िर में तो बस चंद गुज़रे पल रह जाते हैं यहाँ

    किसी की पैदाइश होती है, तो किसी की मौत यहाँ
    फिर भी जलती रहती है, जीवन की वह जोत यहाँ

    हर साल के साथ, अनगिनत यादें जुड़ी रहती हैं

हिटलर बना नेपोलियन,Hindi short stories , moral for kidss tory ,Moral Stories in Hindi

हिटलर बना नेपोलियन
         

ऐतिहासिक युग पुरूष के सिद्वांत के प्रति यूरोपवासियों का मोह 19वीं शताब्दी में नेपोलियन के ढंग कि वीर गाथाओं से आरम्भ हुआ। इससे कुछ हद तक हिटलर और मुसोलिनी के उत्थान में भी मदद मिली। ये विचार हिटलर के मित्र अल्बर्ट स्पीयर ने अपने संस्मरणेंा में व्यक्त किए है।

आरम्भ में हिटलर नेपोलियन का अधिक प्रशंसक नहीं था। अल्बर्ट स्पीयर जो हिटलर का युद्व मंत्री बना कहता है- हिटलर कि नेपोलियन में रूचि 1940 में पैदा हुई जब वह पेरिस में नेपोलियन कि कब्र पर गया। उसने अपने केा उसी स्थिति में घिरा पाया जिसमें 1806 में नेपोलियन था । हिटलर ने भी एक महाद्वीप पर अधिकार कर लिया था , लेकिन वह इग्लैण्ड पर आक्रमण नही कर सका । वह रूस पर आक्रमण कि योजना बना रहा था। हिटलर को नेपोलियन से अपनी समानता करने के लिये मजबूर होना पडा ।जैसा कि सभी आक्रमणकारियों के साथ होता है वे पहली ही बार में पूरी जीत या सफलता चाहते है। हिटलर अपने अभियान और हेकडी का शिकार हुआ। 

अप्रैल 1945 में जब जर्मनी भयंकर रणक्षेत्र बना हुआ था। हिटलर ने बर्लिन के कमान्डेट मेजर जनरल मोके को बुलाया और उससे कहा कि मैने अपने अंतिम संस्कार कि तैयारियां कर ली है । हिटलर ने जनरल से अनुरोध किया कि यदि संभव हो तो उसे 5 मई तक बचाये रखे।
मोके ने पूछा पांच मई ही क्यों 10,15 मई क्यो नहीं ?
हिटलर ने कहा नेपोलियन 5 मई को ही मरा था।

Hitler became Napoleon

Historical era The Europeans' fascination for the doctrine of man began in the 19th century with heroic stories of the manner of Napoleon. It also helped to some extent the rise of Hitler and Mussolini. These views have been expressed by Hitler's friend Albert Spear in his memoirs.
Initially Hitler was not much admirer of Napoleon. Albert Spear who became Hitler's war minister - Hitler's interest in Napoleon arose in 1940 when he visited Napoleon's tomb in Paris. He found himself surrounded by Napoleon in 1806. Hitler had also captured a continent, but he could not invade England. He was planning to attack Russia. Hitler was forced to equate himself with Napoleon. As with all the invaders, they want complete victory or success in the first place. Hitler succumbed to his campaign and Hekdy.
In April 1945, when Germany remained a fierce battlefield. Hitler called Commandant Major General Möcke of Berlin and told him that I had made preparations for my funeral. Hitler requested the general to preserve it until 5 May if possible.

Mockay asked why on May 5, why not May 10, 15?

Hitler said Napoleon had died on 5 May.
Hindi short stories, moral for kids story, Moral Stories in Hindi, Collection of moral story hindi& english | Short story in hindi,

चैन कि सांस ले रहे हैं वो जगह शमशान घाट (कब्रिस्तान) कोई जाना पसन्द करेगा केाई,successful and unsuccessful person

सफल और असफल

चमक रहा है तेज तुम्हारा ।
बनकर लाल सूर्य मंडल ।।
फैल रही है कीर्ति धवल।
बन करके चाॅदनी धवल ।।
चमक रहे हैं लाखों तारे ।
बन तेरा श्रृंगार अमल ।।
चमक रही है किरण तुम्हारी ।
चमक रहे है सब जल - थल ।।
हे जग के प्रकाश के स्वामी।
जब सब जग दमका देना ।।
मेरे भी जीवन के पथ पर।
कुछ किरणें चमका देना।।


सफल और असफलSuccess desire 

https://truthhai.blogspot.com/



सफल व्यक्ति कोई जादूई या एक्सट्रा पावर लेकर कहीं से नही आते सब यही पर ही बनते बिगडते हैं दोस्तों एक मजेदार बात बताउ सफल व्यक्ति का मन सुबह उठने का नही होता और एक आम आदमी जो सफल होना चाहता है वो भी सुवह उठना नही चाहता एक सफल आदमी का मन रोज रोज पढने का नहीे होता और एक आम आदमी जो सफल होना चाहता है उसका भी रोज रोज पढने में मन नही लगता फिर ऐसा क्या करते हैं ये सफल आदमी
दोस्तो आम आदमी जो सफल होना चाहता है सुवह जल्दी उठने का मन नही करता सफल व्यक्ति का भी नही करता लेकिन सफल व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है पढने का मन नही होता लेकिन वह पढता है।
मैं मानता हूॅ कि हर चीज हमारे हाथ मेे नही होती जैसे हमारा जन्म कहाॅ होगा,मेरे माता - पिता कौन बनेगे ये कुछ चीजे है जो हमारे हाथ मेे नही हैं। ये भगवान के हाथ में हैं।
https://truthhai.blogspot.com/



दोस्तो जिस तरह कैशीनों में बैठे इन्सान के पास जब ताश के पत्ते रख्ख्े जाते  हैं तब उसे पता नही होता कि उसके पास कौन-कौन से पत्ते आयेगें लेकिन ये जरूर कह सकते है कि पत्त्ेा मिलने के बाद हम चाल या गेम कैसा खेलते है। इसी तरह हमारी जिंदगी है हर आदमी पैसा , तरक्की ,कि धुत में गलत ,सही, अच्छा, बुरा, रिश्ते नाते सब को लात मारते हुए आगे बस आगे भाग रहें हंै। मानता हूॅ इस संसार में हर प्रकार के लोग हैं। किसी को गाॅड गिफटिड चीजे मिल जाती हैं लेकिन से भी सत्य है कि जिन्हें गाॅड गिफटिड चीजे मिलती है उनके पिछली पीढी ने जरूर ही कठिन संघर्ष किया है।

ऐसी बात नही कि जिसके जीवन मेें ज्यादा संघर्ष रहा या उनकी पुरानी पीढी ने मेहनत नही कि होगी आज के युग में छोटा हो या बडा बगैर मेहनत के जीना ही मुश्किल है अन्तर है सिर्फ केवल सही जगह मेहनत करने कि दोस्तों आज हर आदमी को शान्ति चाहिये।
https://truthhai.blogspot.com/


शान्ति के चक्कर मे ं तरह -तरह के उपाय करते हैं लेकिन मन अशान्त ही रहता है क्योकि अधिक पाने कि इच्छा ने उसे जकड लिया है। इससे छुटकारा पाना मुश्किल है ,हर आदमी रोता हुआ यही कहता है बहुत दिक्कत है जीवन में बहुत कष्ट हैं तो दोस्तेा एक जगह है जहां के लोगो को जीवन में कोई दिक्कत नहीं वहां सब आराम से लेटे है चैन कि सांस ले रहे हैं वो जगह शमशान  घाट (कब्रिस्तान) कोई जाना पसन्द करेगा केाई नही तो जीवन में हमेशा दिक्कत रहेगी मेरा मानना है कि दिक्कते ही इन्सान को जीवित रखने का माध्यम हैं दिक्कते आना कम हो जाये तो जीवन कि लाइफ लाइन भी कम हो रही है और भगवान से प्रार्थना करो कि मुझे दिक्कते दो और काम दो 
    

special Christmas Story, Read the Christmas Story

क्रिसमस स्पेशल हिन्दी स्टोरी
The Christmas Story - a simple version of The Christmas Story


दोस्तो ये कहानी है ईसा के प्रिय शिष्य सेंट पाल कि ये कहानी आपको प्ररेणा दायक व अपने लक्ष्य या उददेश्य में आने वाले भटकाव से बचाने के लिये मार्ग दर्शक का काम करेगी।

http://truthhai.blogspot.com/


ईसा के शिष्य सेंट पाल कि सूक्ति थी मैं यह कार्य करता हूॅ तो मैं भूतकाल को पीछे छोड देता हूॅ। भुला देता हूॅ और आने वाले कल कि प्रतीक्षा करता हूॅ। मैं सीधे लक्ष्य कि ओर बढता हूॅ। यही ईसा के माध्यम से ईश्वर का सन्देश है कि जीवन से उपर उठकर लक्ष्य कि प्राप्ति करो !!!!!!
http://truthhai.blogspot.com/



अपने ध्येय के कारण पाॅल को भयंकर मार ,जेल और अत्याचार सहने का साहस प्राप्त हुआ इससे वह अपने लक्ष्य कि ओर बेधडक बढता गया। उसे सताने वाले लाइस्ट्रा पहुचे और उन्होने स्थानीय लोगो को पाॅल पर पत्थर मारने को प्रेरित किया । वे उसे खीचकर शहर के बाहर ले गए क्योकि उन्होने सोचा कि वह पत्थरों कि मार से मर गया। जब पाॅल को होश आया तो सबसे पहले वह उस शहर वापस आया जिसमें उसे पत्थरो से मारा गया था। वह वहाॅ से भागा नहीं उसका यह कार्य एक सौ उपदेशों से अधिक प्रभावपूर्ण था। कुछ वर्षो बाद जब उसे रोम में बंदी बनाया गया तो उसने जेल के रोमन सन्तकारियों को ईसाई धर्म कि दीक्षा दी। पालॅ ने राजा के पारिवारिक सदस्यों में भी नया विश्वास पैदा किया । चाहे वह स्वतंत्र रहा या हथकडियों में जकडा था जैसा कि वह अपने लिये कहता था उसमें सारे रोमन साम्राज्य में अपनी विचार धारा को फैलाने कि सर्वोच्च लगन थी।

मानव अधिकारेां के नेता मार्टिन लूथर किंग का उत्पीडन भी सेंट पाॅल कि ही तरह था। जब वह मोंटगोमरी अलबामा 1954 में पादरी था। अश्वेतों ने अपने लिये अलग निर्धारित बसों में यात्रा का बहिष्कार किया। उस समय किंग ने कहा उन्होने यह अनुभव किया है कि अपमानपूर्ण ढंग से बसों में यात्रा करने से पैदल चलने में सम्मान है। लोगो ने उससे अपना प्रवक्ता बनने का अनुरोध किया। इसी तरह ईसा ने शक्ति और प्ररेणा दी तथा गांधी ने उपाय दर्शाया । इसी तरह बहुत से प्ररेणादायक और अपने दिमाग को मजबूत बनाने के लिये हमारी ब्लाॅगर वेबसाइट पर बिजिट करें। धन्यवाद !True christmas story in hindi

क्रिसमस सेलिब्रेशन,christmas day planning

क्रिसमस आने ही वाला है हर तरफ इसके जश्न की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग अपनी प्लानिंग बनाने में लगे हैं। यूं तो क्रिसमस के लिए देश-दुनिया में कई जगह मशहूर है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में भी कई स्पॉट हैं, जो खासकर क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। आइए, जानते हैं कुछ ऐसी ही खास जगहों के बारे में 

https://truthhai.blogspot.com/

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के चार स्पॉट के बारे में जो क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं। दिल्ली से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरुग्राम हरियाणा का छठा सबसे बड़ा शहर है। यहां पहुंचना बहुत ही आसान है। ट्रेन से जाएं, या तो मेट्रो से चले जाएं, या फिर सड़क मार्ग से।


गुरुग्राम में क्रिसमस का जश्न बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। क्रिसमस पर यहां का नजारा विदेशों से कम नहीं लगता। गुरुग्राम में घूमने के लिहाज से कई बेस्ट स्पॉट मौजूद हैं, जहां क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए बेहतर तरीके से सजाया जाता है। हम आपको  कुछ ऐसे ही स्पॉट के बारे में बता रहे हैं।
यहां चलती है ओपन पार्टियां
गुरुग्राम स्थित डीएलएफ साइबरहब अपने यूनीक स्टाइल एम्बिएंस, कैफे, बार, माइक्रोब्रुअरी और रेस्तरां के लिए मशहूर है। यहां नाइट पार्टी का नजारा बहुत शानदार होता है। लोग ज्यादातर अपने वीकेंड पर आते हैं या फिर क्रिसमस और नए साल पर कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शाम में यहां ओपन पार्टियां चलती हैं।,




छह एकड़ में बना है यह पार्क, जंगूरा के लिए मशहूर

छह एकड़ में बने इस पार्क की खासियत यह है कि यहां बॉलीवुड के सितारे भी कार्यक्रम होस्ट करने आते रहते हैं। जंगूरा यहां का सबसे मशहूर शो है, जिसे देखने को लोग खिंचे चले आते हैं। इसके साथ ही यहां आप स्वादिष्ट भोजन का भी मजा ले पाएंगे। क्रिसमस और नए साल पर खास कार्यक्रम होते हैं, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां आती हैं। समय नजदीक आते-आते यहां का एंट्री टिकट महंगा हो जाता है, इसलिए अच्छा है कि आप अभी से बुकिंग कर लें। 



ईसाई संत निकोलस किसी गरीब को पैसे की कमी के कारण ,The Christmas Story

ईसाई संत निकोलस किसी गरीब को पैसे की कमी के कारण क्रिसमस मनाने से वंचित नहीं देख सकते थे। इसलिए वह लाल कपड़े पहनकर, चेहरे को दाढ़ी से ढक गरीबों को खाने की चीजें और गिफ्ट बांटते थे। तभी से सेंटा क्लाज का यह रूप सामने आया।

https://truthhai.blogspot.com/

लाल रंग जीसस क्राइस्ट के रक्त का प्रतीक है। जीजस हर ईसाई को अपनी संतान समझते थे और उन्हें बिना शर्त प्यार करते थे। लाल रंग के जरिये वह सबको मानवता का पाठ पढ़ाना चाहते थे। उनका कहना था कि लाल खुशी का रंग है।Christmas pictures, photos & images, to be used on Facebook, Tumblr, Pinterest, Twitter and other websites

christmas images Merry Christmas Download the perfect merry christmas pictures.'
क्रिसमस ट्री को सजाने की शुरुआत जर्मनी से हुई थी। माना जाता है कि मार्टिन लूथर नामक शख्स की निगाह बर्फ से ढके फर के पेड़ों पर पड़ी, जो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वह कुछ पौधे घर लाए और उन्हें कैंडल्स से सजाया। ट्री में घंटियां बुरी आत्माओं को दूर रखने और अच्छाइयों को लाने के लिए परी और फेयरी की मूर्तियों लगाई जाती हैं।celebrating the birth of Jesus Christmas celebration

अक्सर बच्चे गिफ्ट लेने के लिए 24 दिसंबर की रात अपने पास सॉक्स रखकर सोते है। लेकिन सेंटा से गिफ्ट पाने के लिसे सॉक्स ही क्यों रखा जाता है, इसकी एक कहानी है। कहा जाता है कि एक गरीब की तीन बेटियां थीं, जिनकी शादी के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। सेंटा ने उन लड़कियों के सॉक्स में सोने के सिक्के भर दिए। तभी से बच्चे 24 दिसंबर की रात अपने पास सॉक्स रखकर सोते हैं।




क्रिसमस, न्यू ईयर की शॉपिंग सिर दर्द ना बन जाएं,New year shopping

कहीं क्रिसमस, न्यू ईयर की शॉपिंग सिर दर्द ना बन जाएं, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

लुभावने विज्ञापनों को देखा या बंपर सेल के बैनर पर नजर गई और आप सामान खरीदने निकल गईं। लेकिन कभी सोचा है आपने कि जो खरीद कर ले आईं, क्या सचमुच उसकी जरूरत थी आपको? क्रिसमस की घंटियों की रुनझुन कानों में दस्तक देने लगी है, मन में उत्साह-उमंग जाग रहे हैं, क्योंकि क्रिसमस, पार्टी, शॉपिंग और उपहारों का त्योहार है। आपका कोई अपना आपके लिए सैंटा बनकर यादगार उपहार देता है और आप भी किसी न किसी के लिए सैंटा बनती होंगी।New year shopping | Christians| in India celebrate Jesus Christ's| birth | on on Christmas Day |



गिफ्ट देना हो या पाना, बाजार में आना-जाना तो लगा ही रहता है। वैसे भी, इस मौसम में बाजार की रौनक देखते ही बनती है। रंग-बिरंगी लाइटों और क्रिसमस ट्री से सजे-धजे बाजार, लुभावने विज्ञापन, बंपर सेल के बड़े-बड़े बैनर। इन प्रलोभनों के जाल में फंसता हमारा नासमझ मन। फिर कोई बचे तो भला कैसे? वैसे त्योहार खुशियों के प्रतीक होते हैं, मगर हमारी नासमझी इन्हें फिजूलखर्ची और बिगड़े बजट का प्रतीक बना देती है। त्योहार में हम इतने मस्त हो जाते हैं कि बिगड़े बजट का होश ही नहीं रहता, लेकिन बाद में बैठकर पछताते हैं। हमें ऐसा न करना पड़े, इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है।Christmas, Christian festival celebrating the birth of Jesus Christmas celebration

https://truthhai.blogspot.com/

कुछ भी खरीदने से पहले यह देखें कि वह आपकी जरूरत है या चाहत। यदि आपका मन लुभावने विज्ञापनों और बंपर सेल के बैनर देखकर बिना जरूरत के भी खरीदारी करने को मचल पड़े, तो खुद से यह सवाल पूछें। यह खर्च मेरी जरूरत है या केवल चाहत है? यदि उत्तर चाहत है, तो संभल जाएं। यदि इस समय आप अपने मन को नियंत्रण में रख लें, तो निश्चित ही फिजूलखर्ची से बच जाएंगी।
दूसरों के सामने खुद को बड़ा दिखाने की मानसिकता फिजूलखर्ची की बड़ी वजह होती है। यदि आप ऐसी मानसिकता की शिकार हैं, तो हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी कभी संतुष्टि का अहसास नहीं कर पाएंगी। क्योंकि झूठा दिखावा करके, महंगे सामान और कपड़े खरीदकर हम जिन लोगों के सामने अपने स्टेट्स को ऊंचा दिखाने का प्रयास करते हैं, वही लोग पीठ पीछे हमारा मजाक उड़ाते हैं। अपनी स्थिति को खुले दिल से स्वीकार करें और झूठा दिखावा करने से बचें। The Christmas Story and lots of Christmas

त्योहार के मौसम में चारों ओर सेल की धूम रहती है, जिन्हें देखकर लोगों में शॉपिंग का नशा छाने लगता है और वे बिना जरूरत के भी शॉपिंग करने चल देते हैं। बहुत से लोग लेने कुछ जाते हैं, परंतु लेकर कुछ आ जाते हैं। यदि आप भी बिना सोचे समझे विज्ञापन की ‘बाय वन गेट वन’ स्कीमों में उलझ जाएंगी, तो अनावश्यक शॉपिंग कर बैठेंगी और धन की बर्बादी करेंगी। कोई भी सामान खरीदने से पहले इतना जरूर सोचें, क्या आपको वास्तव में उस चीज की जरूरत है अगर जरूरत नहीं है, तो सस्ते में मिलने के बावजूद भी वह व्यर्थ ही है



Christmas Jumper Day Feel the holiday spirit with our collection

सांता क्लॉज़ के शहर में आने तक केवल कुछ ही समय के साथ, क्रिसमस जम्पर डे के उपलक्ष्य में आपके /सबसे अधिक परिधान पहनने का समय है।
वार्षिक परंपरा आपके सहकर्मियों से लेकर आपके दादा-दादी तक सभी को सबसे अधिक आंख मारने वाले उत्सव के कपड़ों को देखती है, जो वे पा सकते हैं, इसलिए दिन के आसपास आने पर हर दिशा में बहुत हिरन और बछड़ों को देखने के लिए तैयार रहें।
हालांकि यह निस्संदेह मज़ेदार और हल्का-फुल्का अवसर है, दिन का मुख्य फोकस उन बच्चों के लिए धन और जागरूकता बढ़ाना है जो ज़रूरतमंद हैं।

Christmas Jumper Day |  Christmas |  Christmas jumpers |  lifestyle features


पिछले सात वर्षों में, पूरे यूके में लोगों ने क्रिसमस जम्पर डे की अवधारणा को पूरे दिल से स्वीकार किया है, जिसमें से कुछ ने अपने धन उगाहने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए असाधारण लंबाई की है।

तो जब क्रिसमस जम्पर डे 2020 है, तो यह कैसे शुरू हुआ और आप इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं? यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए:



  relation | ship | रिश्ते relation |Relation | Definition of Relation


इस साल, क्रिसमस जम्पर डे शुक्रवार 13 दिसंबर को हो रहा है, इस अवसर के साथ हमेशा दिसंबर में शुक्रवार पड़ता है।

जबकि क्रिसमस जम्पर दिवस की एक निर्दिष्ट तिथि होती है, लोगों को उनके चयन के किसी भी दिन क्रिसमस जंपर्स पहनकर पैसे जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
इसकी शुरुआत कैसे हुई?

क्रिसमस जम्पर डे का शुभारंभ बच्चों के अधिकार चैरिटी सेव द चिल्ड्रेन द्वारा शुक्रवार 14 दिसंबर 2012 को किया गया था।


 relation | ship | रिश्ते relation |Relation | Definition of Relation


Christmas, Christian festival celebrating the birth of Jesus

christmas jumper day 2020, christmas jumper day ,charity christmas jumper day fundraising pack ,christmas jumper day advert ,christmas jumper day at work ,christmas jumper day at school ,christmas jumper day amazon, ideas for christmas jumper day, poster for christmas jumper day, wear a xmas jumper day ,christmas jumper day bunting, christmas jumper day banner ,christmas jumper day badges ,christmas jumper day bake sale ,christmas jumper day blog, christmas jumper day downloads, christmas jumper day dresses, christmas jumper day environment ,christmas jumper day facts

रिश्ते दो प्रकार के होते हैं,family relationship, family relations

                                               रिश्ते

relation | ship | रिश्ते relation


दोस्तो रिश्ते दो प्रकार के होते हैं,पहला जो हमे जन्मजात मिलते हैं दूसरे वो जो हमें अपने मार्ग में मिलते है अपने व्यवहार कौशल से मिलते हैं।
लेकिन ये दुख कि बात है कि आज हम अपने जन्मजात मिले रिश्तों से बहुत दूर होते चले जा रहे हैं कोई रोजी रोटी के चक्कर में भाग रहा कोई किसी और के चक्कर में क्यों ???

इसका कारण यह है कि हमने अपने आप को कुछ भ्रम में रखा है कि हम फिर मिल लेगे कैसे मिलोगे भाई केवल यही जन्म है साथ रह लो या दूर रह लो हर मनुष्य को अपने माता-पिता ,भाई ,बहन सगे सम्बन्धी जो अति प्रिय होते हैं फिर भी आज हम थोडी ज्यादा तरक्की के चक्कर में सालो के साल बाहर दूर विता देते हैं और कुछ तो लोग लौट कर ही नहीं आते क्या ये तरक्की है मां- बाप सोचते हैं बेटा तरक्की करे। पता चला बेटा ने ऐसी तरक्की कि फिर कभी लौट कर ही नही आया उसने दुनिया दूसरी बना ली ये उस पर निर्भर करता है लेकिन एक बात हमेशा yyaद रखनी चाहिये कि जन्मजात रिश्ते बार-बार नहीं मिलते चाहे साथ रहकर बिता लो या झूठी तरक्की में बिता लो कुछ लोग समाज को तरक्की दिखाने के चक्कर में पूरी जिंदगी अपने घर से दूर रहते है और उनके घर वाले दिल पर पत्थर रखकर दुनिया से कहते रहते है मेरा बेटा ये मेरा ब्ेाटा वो समझ नही आ रहा ये सुखी है क्यों भाई हर मां-बाप का सपना होता है । बेटा तरक्की करें लेकिन ये सपना नहीं होता कि तरक्की के चककर में इतना दूर न जाये जिससे लौटना मुश्किल पड जाये। तो दोस्तो परिवार के साथ रहे अैार मौज करें।

family relationship, family relations, family relation name ,family relations in english, family relation question ,family relation tree, family relations act ,family relations articles ,family relations aptitude, a family relationship ,a family relations, family relations by marriage, family relation chart in hindi, family relation definition, family relations details ,family relation development ,family relations english, family relation ,good family relations hindi, family relation status in hindi

साधू तो चल दिया राजा लज्जित हो गया,Amazing saints of the south

                                दक्षिण के अदभुत संत
                                       श्री तुकाराम




संत तुकाराम इनकी ख्याति बहुत दूर-दूर तक फैली हुयी थी एक बार महाराष्ट्र देश के राजा महाराजा क्षत्रपति शिवाजी ने भी इनकी बहुत बढाई सुनी - दर्शनों की अभिलाषा उत्पन्न हुई कई आदमी बुलाने के लिये भेजे पर तुकाराम जी ने जाने से इन्कार कर दिया और कहा कि भाई साधू को हमेशा रईसों कि सुहबत से बचना चाहिये। साधन करने वाले अमीरों के संग रहकर कभी सफलता नही प्राप्त कर सकता जो मालिक का बन्दा हो उसको माया के बन्दे के पास जाने से क्या काम??????


बुलाने वाले लौट गये। सब हाल शिवाजी से कहा। इन बातो ने उनकी लालसा और भी बढा दी और एक दिन वह अपने आठ मंत्रियों को संग लिये हुए तुकाराम जी कि सेवा आ उपस्थित हुआ।

शिवाजी ने आते ही बहुत से बहूमूल्य रत्न तुकाराम कि भेट मे रखे। जब तुकाराम जी लेने से मना करने लगे तब बोला कि महाराज आप सन्त है ईश्वर भक्तों को कुछ न कुछ भेट अवश्य स्वीकृत करना चाहिये ताकि हमारा भी उपकार हो।


तुकाराम जी बोले हम तुमको एक दृष्टांत सुनाते है।सुनो एक बार एक राजा वन में शिकार खेलने गया था दोपहर का समय था प्यास लगी पानी की खेाज करने लगा। देखा पास ही कुटीया मंे एक साधू रहता है इसके पास पानी अवश्य ही मिल जायगा चलो चलकर प्यास को शान्त करें। ऐसा विचार कर राजा साधू के पास पहुचां। घेाडा छोड दिया जाकर साधू को दण्डवत कि और पानी मांगा। साधू ने राजा को बैठने का आसन दिया और ठण्डे जल को पिघलाकर उसकी तृप्ति कि और बात चीत करने लगा। थोडी देर के सत्संग से राजा के हदृय मंे इस बात का विश्वास हो गया कि यह कोई बडा अच्छा साधू है। उसकी कुछ न कुछ सेवा करनी चाहिये परन्तु मेरे पास यहां क्या रक्खा है। जो इसकी भ्ेाट चढाउं किसी तरह यह राजधानी में चलता तो अच्छा होता।

बोला महाराज मेरी यह अभिलाषा है कि यदि आप किसी तरह मेरे घर पर चलते तो धन्य-धान्य से आपकी सेवा करता। यहां मेरे पास कुछ नही है जो आपको दे सकू राठ हठ ,बाल हठ मसहूर है। साधू ने दो चार बार इन्कार किया परन्तु जब देखा कि राजा किसी तरह नही मानता है बोला -अच्छा चलो चलता हूॅ।

दोनो चल दिये चलते-चलते रास्ते ही में शाम हो गयी राजा ने कहा महाराज थेाडी देर ठहरिये मै सन्ध्या कर लूॅ फिर आपके साथ चलूॅ।
साधू बैठ गया देखता रहा कि राजा कैसी सन्ध्या करता है जब वह सन्ध्या कर चुका प्रार्थना करने लगा हे प्रभू मुझको धन और वैभव दीजिये मुझको और मेरी प्रजा केा सब प्रकार का सुख दीजिये।
साधू ने सब बाते सुनी उठ के चल दिया राजा ने बहुत रोका पर वह नही रूका कहने लगा जब तुम खुद मंगता हो तो मुझकेा क्या दोगे ?? मालूम होता है कि तुम्हारा धन तुम्हारा नही है किसी का दिया हआ है जब तुम दूसरे से मांग रहे हो तो क्या मै उससे नहीं मांग सकता तुम से हाथ फैलाने कि क्या आवश्यकता है।
साधू तो चल दिया राजा लज्जित हो गया और उसी समय से उसे बैराग्य प्राप्त हो गया।
इसी तरह हे शिवाजी क्या यह रत्न जो तुम मुझे देना चाहते हो तुम्हारे नहीे है तो फिर दूसरे कि वस्तु तुमसे कैसे ले सकता हूॅ और क्या अधिकार तुमको देने का है।

Amazing saints of the south

                                       Mr. Tukaram

Sant Tukaram, his fame spread far and wide, once the King of Maharashtra, Maharaja Kshatrapati Shivaji also listened to him very much - the desire of darshan arose many people sent to call, but Tukaram refused to go and said That brother Sadhu should always avoid the well-being of nobles. One can never get success by staying with the rich who do the work, who is the owner's owner, what work can he do by going to Maya's prisoner ??????

The callers returned. All told to Shivaji. These things increased his craving even more and one day he attended the service of Tukaram Ji with his eight ministers.

Shivaji kept many precious jewels in the gift of Tukaram as soon as he came. When Tukaram Ji refused to take it, he said that Maharaj is a saint, the devotees must accept something so that we too can be benefited.

Tukaram Ji said, let us tell you a parable. Once upon a time, a king went to play hunting in the forest. It was midday and started thirsty water. Saw that there is a monk in the hut nearby, water will definitely be found near it, let's go and calm the thirst. After thinking like this, the king reached to the monk. Leaving the ghera, he prostrated himself to the monk and asked for water. The monk gave the king a seat to sit and melted the cold water and started talking about his fulfillment. A little satsang led to the belief in the king's eyes that he was a very good monk. He should do some service, but what is left of me here. Which would have been better if it had run in the capital.

Said Maharaj, I wish that if you somehow walked into my house, you would serve me with blessings. Here I have nothing that can give you Rath Hatha, Bal Hatha is popular. The monk refused two or four times, but when he saw that the king does not believe in any way, he said - well, let's go.


They both walked and walked in the evening on the way, the king said, "Maharaj, wait a while, I should make a treat and then go with you."

The monk sat and watched what the king did when he started praying and said, Lord, give me wealth and glory, give me and my people all kinds of happiness.

The monk listened to all the things and got up and the king stopped a lot, but he did not stop saying, what will you give me when you ask yourself ?? It seems that your wealth is not yours, it has been given to someone, when you are asking for another, can I not ask for what is needed to spread your hand from you.

The monk walked away and the king was ashamed and from that time he got disinterested.

Similarly, O Shivaji, is this gem that you want to give to me or not, then how can I take other things from you and what right do you have to give.

true story of shivaji maharaj, real story of shivaji maharaj, real history of shivaji maharaj, the real story of shivaji maharaj,tukaram story in marathi ,tukaram story in hindi ,tukaram story in tamil, tukaram story in english, sant tukaram story ,sant tukaram story in marathi, tukaram bij story, bhakta tukaram story ,sant tukaram death, tukaram stories, sant tukaram stories, tukaram.gatha, tukaram maharaj story in hindi ,sant tukaram ki story























        

    

play and earn money