> Nomad sachin blogs: work

Game click enjoy

work लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
work लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सांसारिक वासनाएं सदा-सदा के लिये नष्ट हो जाती है। The love

प्रेम


प्रेम मस्तिष्क का विषय न होकर हृदय का विषय है। वासनामय संसार में प्रेम होना कि दंुर्लभ है और यदि अपवादस्वरूप हो भी जाए तो उसका निष्कपट और विशुद्व होना कठिन है। प्रेम हृदय कि पवित्रता में उठने वाली उस ज्वालामुखी जैसा होता है जिसकी शक्ति और सीमा का अनुमान लगाया जाना संभव नहीं प्रेम उस पवित्र गंगा कि धारा के समान है जिसके प्रवाह में सांसारिक वासनाएं सदा-सदा के लिये नष्ट हो जाती है। महर्षिशों ने प्रेम को पवित्र हृदय से उत्पन्न  हाने वाला त्रिगुणातीत अचल,निर्मल,आनंदमय,सत्य कमलतंतु, से भी कोमल, सूक्ष्माति सूक्ष्म, अनुभवगम्य,स्वाभाविक एकरस रहने वाला और नित्य नवनवायमान बताया है। गुण अथवा किसी विशेषता के कारण प्रेम करने का कोई आधार नही प्रेम को किन्ही गुणों कि उपेक्षा नहीं हांेती है। अनुभवी लोगो का मानना है कि प्रेम के स्पर्शमात्र से प्रेम करने वाले व्यक्ति का हृदय विकाररहित हसे जाता है। सांसारिक वासनाएं और कामनाये सदा-सदा के लिये भस्मीभ्ूात हो जाती है। अर्थात प्रेममार्ग में कामनाओं और वासनाओं को त्यागना अति आवश्यक हो जाता है।

सांसारिक वस्तुओं से प्रेम  करने से प्राप्त सुख अस्थाई होते है। जबकि ईश्वरीय प्रेम से प्राप्त सुख स्थाई होता है। प्रेम तत्व सीधे हृदय से जुडा होने के कारण केवल अनुभवमुग्ध है।

इसे अनुमानादि सं नहीं जाना जा सकता न ही शब्दो के माध्यम से परिभाषित किया जा सकता है जब व्यक्ति प्रेम कि दुनिया में प्रवेश करता है तब उसके लिये इच्छा अनिच्छा ,हानि-लाभ ,मान- अपमान ,सुख-दुख,जय-पराजय सभी महत्वहीन हो जाते हैं। प्रेमानुभूति होते ही व्यक्ति के हृदय में कोमल भावों के उदगम के साथ ही सांसारिक विकार काम,क्रोध,मोह,आदि समूल नष्ट हो जाते हैं।

The love

Love is not a matter of the brain but of the heart. It is difficult to have love in a world of love and even if it is an exception, it is difficult to be honest and objective. Love is like a volcano that rises in the sanctity of the heart, whose power and extent is not possible to predict, love is like a stream of the holy Ganges, in whose flow the worldly desires are destroyed forever. Maharishis have described love as a trinityless, immaculate, blissful, true Kamalantantu, emanating from the pure heart, soft, subtle, sensible, natural, monotonous and constantly new. There is no basis to love due to virtue or any attribute, love does not ignore any virtue. Experienced people believe that the heart of a person who loves the touch of love is deformed. Earthly lusts and sorrows are forever consumed. That is, it becomes very important to renounce desires and desires in the love path.

The pleasures obtained by loving earthly things are temporary. Whereas the happiness obtained by divine love is permanent. The love element is directly obsessed with being connected to the heart.

It cannot be known as conjecture nor can it be defined through words when a person enters the world of love, then the desire for him is unwillingness, loss-gain, honor-humiliation, happiness-sorrow, victory-defeat all insignificant. Become. With the emergence of soft feelings in one's heart, worldly disorders like work, anger, attachment, etc. are destroyed as soon as there is love.

The pleasures, unwillingness, loss-gain, honor-humiliation, happiness-sorrow, victory-defeat, work, anger, attachment, holy Ganges, Love, प्रेम, वासनाएं,



play and earn money