> Nomad sachin blogs: jallianwala bagh incident

Game click enjoy

jallianwala bagh incident लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jallianwala bagh incident लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जलिया वाला बाग नरसंहार 13 अप्रैल 1919 ,जलियावाला बाग हत्याकांण्ड कि सच्ची घटना






जलिया वाला बाग नरसंहार
13 अप्रैल 1919


दोस्तो आज हम आपको ले चलेगें भारतीय इतिहास कि एक ऐसी घटना कि तरफ जिसने कई बेगुनाहों को काल के गाल में भेज दिया ये घटना हैं

1919 कि भारतीय शहर अमृतसर इस हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित हुआ। शुरू में प्रदर्शनकारियों ने किसी प्रकार कि हिंसा नहीं कि भारतीयों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और खाली सडकों ने ब्रिटिश  सरकार द्वारा दिये गये धोके को लेकर भारतीयो कि नाराजगी जाहिर कि 9 अप्रैल को राष्टवादी नेताओं सैफुददीन किचलु और डा0 सत्यपाल को ब्रिटिश अधिकारियों ने गिरफतार कर लिया इस घटना से हजारों भारतीयों में रोष व्याप्त हो गया और वे 10 अप्रैल 1919 को सत्याग्रहियों पर गोली चलाने तथा अपने नेताओं डा0 किचलु और डा0 सत्यपाल को पंजाब से बलात बाहर भेजे जाने का विरोध कर रहे थे। जल्द ही विरोध प्रदर्शन  ने हिंसक का रूप ले लिया चूॅकि पुलिस ने गोली चलाना शुरू  कर  दिया जिसमें कुछ प्रदर्शन  कारी मारे गये जिससे काफी तनाव फैल गैया। दंगे में पांच अंग्रेज भी मारे गये और मार्सेला शेरवुड  एक अंग्रेज मिशनरी  महिला जो साइकिल पर जा रही थी को पीटा गया।

उपद्रव को शांत  करने के लिये तुरंत सैनिक टुकडी को भेजा गया। क्षेत्र में मार्शल  कानून लागू करने और स्थिति शांति  पूर्ण बनाये रखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ ब्रिटिश  अधिकारी जनरल रेजीनाल्ड डायर को सौपी गयी। डायर ने 13 अप्रैल 1919 को घोषणा जारी कि लोग पास के बिना शहर  से बाहर न जाये और एक समूह में तीन लोंगो से अधिक लोग जूलूस प्रदर्शन या सभायें न करें।

13 अप्रैल वैषाखी के दिन आस-पास के गांव के लोग वैषाखी मनाने के लिये शहर  के लोक प्रिय स्थान जलियावाला बाग में इक्ठठे हुए जो डायर कि घोषणा से अंजान थे। स्थानिय नेताओं ने भी इसी स्थान पर विरोध सभा का आयोजन किया त्योहार के आयोजन के बीच विरोध प्रदर्षन भी शांति  पूर्ण तरीके से चल रही थी जिसमें दो प्रस्ताव रौलेट एक्ट कि समाप्ति और 10 अप्रैल कि गोलीवारी कि निदां पारित किये गये। जनरल डायर ने इस सभा के आयोजन को सरकारी आदेष कि अवहेलना समझा तथा स्थल को सषस्त्र सैनिको के साथ घेर लिया डायर ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के सभा पर गोलियां चलाने का आदेष दे दिया। लोगो पर तब तक गोलियां बरसायी गयी जब तक सैनिको कि गोलिया समाप्त नहीं हो गयी। सभा स्थल के सभी निकास मार्गो के सैनिको द्वारा घिरे होने के कारण सभा में सम्मिलित लोग चारो ओर से छलनी होते रहे । इस घटना में लगभग 1000 लोग मारे गये जिसमेें युवा, महिलाये, बूढे, बच्चे सभी शामिल  थे। जलियावाला बाग हत्याकांण्ड से पूरा देष स्तब्ध हो गया वहसी कु्ररता ने देष को मौन कर दिया। पूरे देष मे बर्बर हत्याकांण्ड कि भत्र्सना कि गयी। श्री रविन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड कि उपाधि त्याग दी तथा शंकरराम नागर ने वायसराय कि कार्यकारिणी से त्यागपत्र दे दिया। अनेक स्थानों पर सत्याग्राहियों ने अहिंसा का मार्ग छोडकर हिंसा का मार्ग अपनाया जिससे 18 अप्रैल 1919 को गांधी जी ने अपना सत्याग्रह को समाप्त घोषित कर दिया क्योकि उनके सत्याग्रह में हिंसा का कोई स्थान नहीं था।
jaliya vaala baag | narasanhaar | Jallianwala Bagh | Massacre |  जलिया वाला बाग | नरसंहार | 13 अप्रैल 1919

ए0पी0जे0 टेलर इतिहासकार के अनुसार जलियावाला बाग हत्याकांण्ड एक ऐसा निर्णायक मोड था जब भारतीय ब्रिटिष षासन से अलग हुए।

1919 की घटना ने पंजाब की प्रतिरोध या विरोध प्रदर्षन कि राजनीती को आकार प्रदान किया। भगत सिंह कि नौजवान सभा ने इस जनसंहार को ऐसे कृत्य के रूप में देखा जो असहयोग आंदोलन कि समाप्ति के पष्चात उत्पन्न संताप से उबरने में मदद करेगा।

उधम सिंह ने अपना नाम राम मोहम्मद सिंह आजाद रखा ,ने लेफिटिनेन्ट गर्वनर माइकल ओ डायर जिसने पंजाब में 1919 के विरोध प्रदर्षन के वीभत्स रूप से कुचलने का संचालन किया, कि हत्या कर दी जिसके लिये उन्हें वर्ष 1940 में फांसी की सजा दी गयी।

तेा ये थी जलियावाला बाग हत्याकांण्ड कि सच्ची घटना दोस्तो कल्पना किजीये किस तरह बडे- बडे त्योहारो में भीड, मेलेा से सजा हुआ दृष्य होता है और अचानक गोलिया चलने लगे वो भी 500-500 गोलियां एक साथ कैसा दृष्य रहा क्या बीती होगी उन लोगो पर आज के लिये दोस्तो इतना ही


jallianwala bagh hatyakand, jallianwala bagh hatyakand kab hua tha, jallianwala bagh kahan sthit hai, jallianwala bagh incident ,jallianwala bagh kahan hai, jallianwala bagh train ,jallianwala bagh massacre ,jallianwala bagh attack ,jallianwala bagh amendment bill, jallianwala bagh about, the jallianwala bagh massacre ,the jallianwala bagh massacre short note, the jallianwala bagh tragedy ,the jallianwala bagh incident, the jallianwala bagh massacre in hindi, the jallianwala bagh hatyakand, jallianwala bagh british ,jallianwala bagh battle, jallianwala bagh dyer, jallianwala bagh fight


play and earn money