बूढ़ा दिखाने वाला ऐप, देखें वायरल
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भी नहीं हरा पाया द फेस ऐप (The Face App)l दरअसल सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा हैंl इसमें चार फिल्म अभिनेता नजर आ रहे हैंl इनमें सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), रनबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आ रहे हैंl
वायरल हुए इस मीम को सोशल मीडिया पर खूब शेयर और लाइक किया जा रहा हैंl इस फोटो के माध्यम से लोग अनिल कपूर का लोहा भी मान रहे है कि बॉलीवुड में एक दिन हर कोई बूढ़ा हो जाएगा लेकिन अनिल कपूर ऐसे ही जवान बने रहेंगेl
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह फेस ऐप बहुत लोकप्रिय रहा और यह बड़ी तेजी से पूरे विश्व में लोकप्रिय हुआl कई कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया से अपनी बुढ़ापे की तस्वीरें शेयर कीl उनके फैन्स ने भी इसे हाथों-हाथ लियाl हालांकि अनिल कपूर पर बना मीम सभी को भा गया और वह बहुत पसंद भी किया गयाl
बॉलीवुड के फिट कलाकारों में से एक है अनिल कपूरl अनिल कपूर खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैl वह आज भी उनके उम्र के कलाकारों के मुकाबले बहुत जवान और तंदुरुस्त नजर आते हैंl अनिल कपूर के 3 बच्चे हैंl इनमें रिया कपूर, सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर का नाम शामिल हैंl हाल ही में सोनम कपूर की शादी उद्योगपति आनंद आहूजा से हुई हैंl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box
https://nomadsachin.blogspot.com