> Nomad sachin blogs: stories life school lockdown

Game click enjoy

stories life school lockdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
stories life school lockdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हम जो जी रहे क्या वह जीवन है,coronavirus life lockdown



हम जो जी रहे क्या वह जीवन है, आज केाई भी इस शब्द को सत्यनिष्ठा के साथ नहीं कह सकता क्योकि कुछ सालों में ऐसा बदलाब आया है कि लोग जीना भूल ही गये बस एक रीमोट कि तरह अपने जीवन को किसी को सौप आंख मीच कर भाग रहे, न रूकने कि फुरसत है न अपने आप को सुनने कि फुरसत हर किसी के लाइफ में सपने होते ही होते हैं, ऐसा नहीं तो वह जीवित ही नहीं है। आज हम सब सोचते हैं कि अभी कमा लो बाद में घूम लेगे आज कल आज कल करते करते कुछ खेा जाते हैं कुछ के लोग ही खो जाते हैं जिसके साथ सपने सजाये थे एक व्यक्ति था वह बिजनिस मैन था उसकी एक बहुत बडी कम्पनी थी उसने सोचा था कि वह अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों बाद विश्व भ्रमण करेगा फिर सोचा कि चालीस साल काम कर लू फिर निकलूगा विश्व भ्रमण में चालीस साल बाद उसकी पत्नी ही नहीं रही उसका सपना खत्म जिसके साथ घूमना था वह ही नहीं जिदगी में सबसे महत्वपूर्ण था मुझे लगता वह पल आप जीने ये चूक गये बाकी तो सब मोहमाया है, भ्रम है ज्यादातर आज लोगों के साथ हो रहा सभी सोचते हैं आज नहीं कल घूम लेगें अपने परिवार को समय ही नहीं दे पाते यही सोचते हैं कि कल घूम लेगे आज इसका उदाहरण सामने है आज जब कोरोना वाइरस ने समूचे पृथ्वी पर हाहाकार मचा रखा है ऐसे में सब अपने घरों में कैद हैं, कैद तो इसलिये हैं कि इसका सम्बन्ध हमारी जिंदगी से है नहीं तो हम आज भी सडकों पर घूम रहे होते अब जब सब घरों में कैद हैं, अब सालों तो आप कहीं घूम नहीं पायेगें जायेगें भी तो वह आनन्द नहीं ले पायेगें क्योकि हर जगह कडे रूल्स के साथ कुछ करने दिया जायेगा ज्यादा लोगों के साथ घूम भी नहीं सकते ऐसे में पैसा अधिक हो तो न हो तो कोई मायने नहीं रखता जब तक सब कुछ ठीक होगा तब तक इच्छा का पता नहीं क्या होगा मन हो या न हो आज कल के चक्कर में न फैमिली को समय दे पाये न घुमा पाये अब कैद हैं शायद अमेरिकी,फ्रांस,रूस,ब्रिटिश लोग छै महीने कमाते हैं फिर सिर्फ घूमते हैं। अपनी फैमिली के साथ यह भी जीने का एक अच्छा तरीका है हमें यह करना चाहिये। बढिया प्रकृति का आनन्द लेते हुए हर उस सुन्दर चीज को सुनने समझने का मौका लेना चाहिये, जिसे प्रकृति ने सिर्फ हमारे लिये स्पेशल बनाई है। हम छोटी सी जिदंगी में अपने साथ-साथ अपनी चार पीढी कि सोचने में लगे हैं, इसका परिणाम ये होता है कि हम उनका हक छीनने लगते हैं जिसकी आज आपसे ज्यादा उसको जरूरत है। क्योकि सोर्स और रिर्सोस सीमित है हमें अपनी इच्छाओं को अपने परिवार तक ही सीमित रखना चाहिये न कि चार पीडियों कि देखना जीवन में कितना अन्तर आता है मन खुश रहेगा अपना समय परिवार को दे पायेगें उनकी अच्छी बुरी चीजों को समझ पायेगें, यही जिन्दा लोगों कि जिदगी है। जो इस तरह नहीं जी पा रहे शायद वह सब जिन्दा होकर भी मरे हुए हैं।

Life is what we are living, today even Kaei cannot say this word with integrity because in some years there has been such a change that people have forgotten to live, just like a remot to make their life run away by eyeing someone Remain, there is no time to stop and there is no time to listen to yourself, that everyone has dreams in their life, otherwise it is not alive. Today we all think that now earn it, you will roam later. Today, every day, some people are played, some people are lost, only one person with whom dreams were decorated was a business man, he had a very big company. It was that he would travel the world with his wife after a few days, and then thought that he would work for forty years, and then after forty years in the world tour, his wife would not be able to finish her dream. It was not only that it was the most important in life, I think that the moment you missed this life, everyone else is fascinated, confusion is mostly happening with people today, everyone thinks that today they will not be able to give time to their family. Thinking that tomorrow will turn around, today is an example of this, today, when the Corona virus has caused an outcry on the whole earth, in such a situation, all are imprisoned in their homes, so imprisoned because it is related to us Rei is from life, otherwise we are still roaming on the streets now, when everyone is imprisoned in homes, now years you will not be able to roam anywhere, then he will not be able to enjoy it because he will be allowed to do something with tough rules everywhere. Can't even hang out with people in such a way that if there is more money then it does not matter, as long as everything will be fine, till then everything will not be known what will be the mind or it is not in today's affair. Micro twisting neither could spare time are now in prison are probably American, French, Russian, British people earn or six months then cruising. This is a good way to live with our family, we should do this. Enjoying the good nature, you should take the opportunity to listen and understand every beautiful thing that nature has made special for us. In our small lives, we have started thinking of our four generations along with us, as a result of this, we start taking away their rights, which they need more than you today. Because the source and resources are limited, we should keep our desires confined to our family, not to see the difference in life. It will be happy to give four times to the family, they will be able to understand their good and bad things. It is life. Those who are unable to live like this are probably dead even after being alive.

play and earn money