> Nomad sachin blogs: देश-विदेश के लोग यहां रहकर दर्शन करते रहते हैं। places to visit in vrindavan | places in mathura | govardhan hill

Game click enjoy

देश-विदेश के लोग यहां रहकर दर्शन करते रहते हैं। places to visit in vrindavan | places in mathura | govardhan hill


प्रिय मित्रो उम्मीद करता हूॅ कि आप को रोज कुछ न कुछ नया पढने को मिल रहा होगा इसी तरह आप आनन्द लेते रहें और घूमते रहें।
आज हम आपको घुमाने ले चलते हैं मथुरा जी



सनातन धर्म में जिन सप्तपुरियों का वर्णन है उनमें मथुरा भगवान श्री कृष्ण तथा राधाजी कि बाललीला भूमि होने के कारण प्रसिद्व है। मथुरा से थोडी दूर पर ही नन्दगांव,बरसाना,गोकुल आदि प्राचीन मन्दिर हैं। बृन्दावन में बिडला मन्दिर हरे राम हरे कृष्णा का मन्दिर ,रामानुजाचार्य मन्दिर तथा बिहारी जी का मन्दिर आदि दर्शनार्थियों के चहल-पहल के केन्द्र बन गये है। देश-विदेश के लोग यहां रहकर दर्शन करते रहते हैं।

मथुरा में जैन मन्दिर और पुरातत्व संग्राहालय भी प्राचीन काल के महत्व पर ऐतिहासिक परिचय देते है। यहां के लोकगीतों में रसिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रहस्यलीला कि अपनी विशेषता है। बृजभाषा कि मिठास खुरचन,रबडी और पेडेां कि तरह कि तरह याद आने वाली है। लला फिर आइयो खेलन होरी के द्वारा आज भी होली का दृश्य बहुत ही मनोहर होता है।



मथुरा में द्वारिकाधीश जी का मन्दिर और अनेक छोटे मन्दिरों में दर्शन पंडों कि खरीदी गई मेहरवानी से ही हो सकते है। दोस्तो आप अगर घूमने का प्लान बना रहै है तो आप मथुरा जी जरूर जाइये सबसे अच्छा समय यहां पर घूमने का होली के बीस दिन पहले का है होली के बीस दिन पहले अगर आप जाते है तो देखना आप अपनी पूरी जिदंगी इन पलो को भूल नही पायेगे। अगर आप अपनी फैमिली के साथ है तो आनन्द चार गुना हो जायेगा आप अपनी गर्ल फ्रेंड  को भी ले जा सकते है। बहुत सुन्दर स्थान है। मैने और भी सुन्दर-सुन्दर स्थानों के बारे में बता रखा है। अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। 

धन्यवाद

Mathura


Dear friends, I hope that you will be getting something new to read every day, in the same way you keep enjoying and keep going.

Today we take you to rotate Mathura ji

Among the Saptapuris described in Sanatan DharmaMathura is famous for being a Balleela land of Lord Krishna and Radhaji. Nandgaon, Barsana, Gokul etc. are ancient temples just a short distance away from Mathura. Birla temple Hare Rama Hare Krishna temple, Ramanujacharya temple and Bihari ji's temple have become centers of pilgrimage in the Brindavan. People of the country and abroad live here and visit. 

Jain temples and archaeological museums in Mathura also give historical introduction on the importance of ancient times. The folk songs here have their own specialty in Rasiya and cultural programs. The sweetness of Brijbhasha is going to be remembered like Khurachan, Rabdi and Peden. The scene of Holi by Lala Phir again by Ayo Khelan Hori is still very beautiful. 

Dwarkadhish ji in Mathura


The temple of Dwarkadhishji in Mathura and the darshans in many small temples can only be purchased from the mehrwani. Friends, if you are planning to visit, then you must go to Mathura. The best time to visit here is twenty days before Holi. If you go twenty days before Holi, then you will not be able to forget your whole life. . If you are with your family, the joy will be four times, you can also take your girlfriend. It is a very beautiful place. I have told about more beautiful place. Do give your feedback


Thank you
adventure places, gokul, govardhan hill, in mathura, mathura mathura, places to visit in agra, tourist places near mathura barsana, vrindavan



5 टिप्‍पणियां:

please do not enter any spam link in the comment box
https://nomadsachin.blogspot.com

play and earn money