> Nomad sachin blogs

Game click enjoy

मन करता है, नंगा होकर कुछ घण्टों तक सागर -तट,कवि श्री नागार्जुन जी hindi poetry about life ,hindi poetry about nature

नंगा होकर


दोस्तो आज हम आपको भारतीय कवि श्री नागार्जुन जी कि एक कविता सुनाउगा जिसमे किस तरह से उन्होने अपने मन कि सुन्दर इच्छाओं को व्यक्त किया है। दोस्तो जब हम परेशान होते हैं, ऐसा कहे ज्यादा परेशान  होते है, और कोई रास्ता न दिखे तो हम फिर उस सर्वशक्तिमान  कि ओर देखते हैं और मन ही मन अपनी व्यथा कह डालते हैं। इस कविता में कवि ने भी यही किया है।nanga


मन करता है,  नंगा होकर कुछ घण्टों तक सागर -तट,कवि श्री नागार्जुन जी hindi poetry about life ,hindi poetry about nature


मन करता है,
नंगा होकर कुछ घण्टों तक सागर -तट पर मै खडा रहूॅ
यों भी क्या कपडा मिलता है।
धनपतियों कि ऐसी लीला

मन करता है,
न्ंागा होकर दूं आग लगा, जो पहन रखा है उसमें भी
फिर बनू दिगम्बर बमभेाला
नंगा होकर विष पान करूं सागर तट पर
ओ आलकूट तू कहां गया ?
ओ हालाहल तू कहां गया ?

अृमत कि बात नहंी पूछो
विष तक का बंूद नहीं मिलता
देवता हुए निर्जज्ज , सभी को छिपा दिया
कहते जाओ उनसे मांगो

जो क्षीर उदधि में शेषनाग की शैय्या  पर कर रहे शयन 
भण्डार हमारा खाली है।shree naagaarjun
भगवान सभी के मालिक है
लचारी है, कुछ भी हो हम तुझको कुछ दे न सके
मन करता है नंगा होकर चिल्लाउ
यदि मरा न होगा तो सुन लेगा भगवान विष्णु सागर षायी
मन करता है मैं उस अगस्त्य सा पी डालू
सारे समुद्र को अंजलि से
इस अतल-वितल में तब मुझको मुर्दा भगवान दिखाई दे।
उस महामृतक को ले जाउ फिर इस तट पर
अंतेष्टि करूं, लकडी , तो बेहद महगी है।
इस बालू मे ही ,दफना दूं ,नंगा करके
निर्लज्ज देवता ले लेना तुम उसका
वह भी पिताम्बर
छिप-छिप उसको पहने सुरेष
छिप-छिप उसको पहने कुबेर
छिप-छिप पहनो फिर तुम सब एक-एक बार
मन करता है नंगा होकर मै खडा रहूॅ सागर तट पर
कुछ घंटो तक क्या जीवन भर
यो भी क्या कपडा मिलता है।


भीड

मकान खाली है
दुकान खाली हैshree naagaarjun
स्कूल नहीं खाली-खाली नहीं काॅलेज
खाली नहीं टेबुल,खाली नहीं मेज
खाली अस्पताल नहीं,खाली है हाॅल नहीं
खाली नहीं चेयर,खाली नहीं स्ट्रीट
खाली नहीं ट्राम ,खाली नहीं ट्रेन
खाली नहीं माइण्ड, खाली नहीं ब्रेन
खाली है हाथ,खाली है पेट
खाली है थाली,खाली है पेट


poetry hindi best, poetry hindi lyrics ,poetry hindi sad, hindi poetry about life ,hindi poetry about nature, hindi poetry and shayari, hindi poetry attitude, a poetry in hindi ,poetry in hindi ,a poem in hindi ,hindi poetry blogs

पानी की अवश्य रक्षा करें इसका मतलव है, जीवन कि रक्षा,save water tips in hindi ,save water tips at home

पानी कि रक्षा




हां दुनिया में कुछ भी इतना मूल्यवान नहीं जितना कि साधारण सा पानी  यह निराला द्रव है इसके विना जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती पानी कि रक्षा होनी चाहिये यह बात हर आदमी को समझनी चाहिये चाहे काई भी जीवन पथ उसने क्यों चुना हो उसे जो भी बनने की इच्छा हो वह जहां भी काम करें उसे यह बात भूलनी नहीं चाहिये कि पानी की अवश्य रक्षा करें इसका मतलव है। जीवन कि रक्षा स्वास्थ्य कि रक्षा सृमद्वि कि रक्षा, परिवेश प्रकृति सौदर्य कि रक्षा । यह हर एक का कर्तव्य है।प्रकृति में जो कुछ भी है जटिल और अकसर आशातीत संबंधों द्वारा एक अटूट सतत संकुल के रूप में जुडा हुआ है नदी पानी से भरी पूरी रहे, इसके लिये जरूरी कि उनके तटों पर जंगल उगें जंगल नदी का पोषण करने वाली भूगत आर्द्रता का भंडार संचित करते है और उनकी रक्षा करते हैं और हानिकारक कीडे-मकौडे से जंगल कि रक्षा चीटियां करती है (यह सच है कि वे कुल्हाडी से जंगल को नहीं बचा सकती ) इस प्रकार बडी सी नदी का जीवन छोटी-छोटी चीटियों से संबद्व है। यदि आप जंगलो में सिर्फ सैर करने के लिये जाते है तो भी चीटियों के छोटे- छोटे बिलों कि रक्षा करनी चाहिये यह भी पानी कि ही देखभाल है।

हर आदमी को जिसे हमारे देश में खेतों में अन्न उपजाना होगा यह बात याद रखनी चाहिये  कि जमीन को इस प्रकार से जोता जाये कि बसंत ऋतु में पिघलती बर्फ कि आर्द्रता खेतो में व्यर्थ न बह सके।हमारी सुन्दर प्रथ्वी पर स्वच्छ हवा में सांस लेना चाहिये।
आधुनिक विज्ञान आज कि इस सबसे महत्वपूर्ण समस्या का सफलतापूर्वक हल करने की सारी संभावनायें प्रदान करता है।

Protect water

Yes, nothing is so valuable in the world as ordinary water is this infrequent liquid, without it, life cannot be imagined that every person should understand that water should be protected, no matter what path of life it has chosen. There is a desire to become one, wherever he works, he should not forget that the water must be protected. Protection of life, protection of health, protection of creation, protection of ambient nature and beauty. It is the duty of each one. Whatever is in the nature is intricately and often intertwined as an unbreakable continuous cluster of hopeless relationships. The river is full of water, it is necessary that the forests grow on their banks to nurture the forest river. The ants store and protect the ground moisture and ants protect the forest from harmful insects (it is true that they cannot save the forest from the ax) The life of the big river is related to small ants. If you go for a walk only in the jungles, even small bills of ants should be protected, this is also the care of water.

Every person who has to grow food in the fields in our country should remember that the land should be plowed in such a way that the humidity of the melting snow in the spring cannot flow in the fields in vain. We should breathe clean air on the beautiful earth .

Modern science offers all the possibilities to successfully solve this most important problem today.

save water tips in hindi ,save water tips at home, how to save water tips, save water tips and tricks, top tips to save water at home, save the water tips, how can we save water tips, save water consumption ,how to save water everyday, tips to save water in daily life ,ways to save water in daily life ,ways to save water in english, how to save water in english, how can we save water in english ,save water tips hindi ,save water home tips ,tips to save water in hindi ,tips of save water ,tips how to save water, tips for how to save water





प्रकृति का महान चित्रकार है- जल save water ,save earth


पानी क्या है।

इस तरह का प्रश्न अजीब सा लगता है और साथ ही थोडा अपमान जनक भी कौन यह नहीं जानता ? सभी जानते है पानी हाइड्रोजन और आॅक्सीजन का यौगिक है। यह रहा इसका सूत्र H2O इसे भी सभी जानते है। पानी से हर आदमी परिचित है लोग सुबह नहाते है,चाय पीते हैं, पानी में तैरते है,वर्षा में नहाते है। दौडते हैं बर्फ पर स्कैटिग और स्कीइंग करते है।



पर हाइड्रोजन क्या है?

सच कहे तो ऐसे प्रश्न पूछने ही नहीं चाहिये इसका उत्तर सरलता से नहीं दिया जा सकता ,क्योकि यहां अंर्तवस्तु का कोई अंtt  नहीं है फिर भी जरूरी नहीं पूरा उत्तर मिल जाये पर कुछ तो कहना ही चाहिये रासायनिक अब तक यह निश्चय नहीं कर पाये कि हाइड्रोजन को मेडेलीव कि सारणी में कहां रखा जाये वे उसे एक साथ दो ग्रुपो में रखते है गु्रप  में जहां उनकी गिनती हैलोजन,फलोरीन, क्लोरीन, के संयोग के रूप में होती है  क्योकि वह क्षारीय धातु लीथियम ,सेाडियम ,पोटेशियम के साथ समानता रखता है फिर हाइड्रोजन है क्या सोवियत अन्वेशको ने उच्च दाब के अंतर्गत हाइड्रोजन के गुणेा का अध्धयन करते समय यह देखा कि करीब तीस लाख बातदाब पर संपीडित हाइड्रोजन में अचानक एक आश्चर्य गुण आ जाता है।वह विधुतचालक हो जाती है। जैसा कि कोई सामान्य धातु होती है। बात कितनी अजीब विचित्र क्यों न लगे हाइड्रोजन सम्भवतः धातु ही है।

 पानी क्या गिलास में ढला हुआ सिर्फ रंगहीन द्रव है ? हमारी निराली धरती को लगभग पूरी तरह से आवृत्त रखने वाले वाले सागर जिसमें करोडो वर्ष पूर्व जीवन अंकुरित हुआ था पानी ही है धु्रववर्ती क्षेत्रों कि अंतहीन बर्फीली मरूभूमि लगभग आधी प्रथ्वी को ढक कर रखने वाला हिम यह सब पाली ही है। सूर्यास्त के रंगों कि अनंत बहुरूपता उसकी लाल और सुनहरी आभायें अदभुत रूप से सुन्दर है कोई भी कलाकार उन्हें कागज पर नहीं उतार सकते सूर्योदय के समय आकाश की रंगीन छटा भव्य और मनोहर होती है। रंगों कि इस साधारण और साथ ही असाधारण सिफंनी (स्वरसंगति) का कारण वातावरण में उपस्थित जलवाष्प् द्वारा सौर स्पैक्ट्रम का विकीर्णन और अवशोषण है।

प्रकृति  का महान चित्रकार है- जल

जीवन  कि बहुरूपता का अन्त नहीं हमारे ग्रह पर वह र्सवत्र है पर सिर्फ वही जहां पानी है तो कोई जीवधारी भी नहीं है असंख्य रासायनिक योगिकों में से सिर्फ एक को ही जिसका सूत्र इतना सरल सा है और जिसमें कोई खासियत नहीं है जो सृष्टि के दो सामान्य साधारण रासायनिक तत्वों से बना हैं।

what is water cycle, what is water pollution, what is watershed, what is water scarcity watershed, what is water bodies, what is water bath,  water bottle , waterfowl ,what is water density, d water ,e water, e water systems, what is waterfall ,what is water filter, what is water formula, water bottle of water pollution ,density of water ,what  is h2o for water, what is water gas

आज मैं अपने दिल कि बात आप सबको बताना चाहता हूूॅ दोस्तो मैने ये ब्लाॅग सिर्फ पैसे कमाने के लिये बनाया था।


दो शब्द  प्रिय मित्रों के नाम



मेरे प्रिय दोस्तों आज मैं अपने दिल कि बात आप सबको बताना चाहता हूूॅ दोस्तो मैने ये ब्लाॅग सिर्फ पैसे कमाने के लिये बनाया था। लेकिन जब मैने चालीस ब्लाॅग लिख दिये और गूगल से एड नही मिले तो मैं थोडा हथास हो गया और पेज बन्द कर के बैठ गया परन्तु मित्रों मैने कुछ दिनो बाद मेरी नजर पेज पर पडी मैने देखा कि लोग मेरे ब्लाॅग पढ रहे है। तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारी बजह से षायद किसी की लाइफ में कोई बदलाब आ जाये मित्रो मैं आपको वह ब्लाॅग उपलब्ध कराउगां जो बडी- बडी किताबों में सिर्फ लिखा रखा है किन्तु वह लोगो तक पहुंच ही नहीं पा रहीं जिससे लोगो को सही दिषा मिल सके तब मैने यह निर्णय लिया कि अब कुछ भी हो पैसे कमांउ या न कमांउ मै हर दिन कुछ नया लिखता रहॅूगा और आप लोगो का सदा अभारी रहूगां कि आप लोगो के सर्पोट से ही मैं पुनः लिखने के लिये तैयार हो पाया हॅू और आप लोग इसी तरह अपना प्यार बनाये रखें।



हिन्द देष के निवासी सभी जन एक है।
रंग रूप - वेष भूषा चाहे अनेक है।
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली।
प्यारे-प्यारे फूल गुंथे माला तो एक है।
कोयल की कूंक न्यारी, पपीहे कि टेर प्यारी
गा रही तराना बुलबुल ,राग मगर एक हैं।
जाके मिल गई सागर में हुई सब एक है।

    जय हिन्द भारत माता कि जय

धन्यवाद



social friendship ,social friends meaning, social friends name ,social friends group ,social friend finder, social friends are ,social media friends article ,social and friendship ,social behavior friends, social bonding friends, friends social contacts ,friends social commentary ,social friends definition


जलिया वाला बाग नरसंहार 13 अप्रैल 1919 ,जलियावाला बाग हत्याकांण्ड कि सच्ची घटना






जलिया वाला बाग नरसंहार
13 अप्रैल 1919


दोस्तो आज हम आपको ले चलेगें भारतीय इतिहास कि एक ऐसी घटना कि तरफ जिसने कई बेगुनाहों को काल के गाल में भेज दिया ये घटना हैं

1919 कि भारतीय शहर अमृतसर इस हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित हुआ। शुरू में प्रदर्शनकारियों ने किसी प्रकार कि हिंसा नहीं कि भारतीयों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और खाली सडकों ने ब्रिटिश  सरकार द्वारा दिये गये धोके को लेकर भारतीयो कि नाराजगी जाहिर कि 9 अप्रैल को राष्टवादी नेताओं सैफुददीन किचलु और डा0 सत्यपाल को ब्रिटिश अधिकारियों ने गिरफतार कर लिया इस घटना से हजारों भारतीयों में रोष व्याप्त हो गया और वे 10 अप्रैल 1919 को सत्याग्रहियों पर गोली चलाने तथा अपने नेताओं डा0 किचलु और डा0 सत्यपाल को पंजाब से बलात बाहर भेजे जाने का विरोध कर रहे थे। जल्द ही विरोध प्रदर्शन  ने हिंसक का रूप ले लिया चूॅकि पुलिस ने गोली चलाना शुरू  कर  दिया जिसमें कुछ प्रदर्शन  कारी मारे गये जिससे काफी तनाव फैल गैया। दंगे में पांच अंग्रेज भी मारे गये और मार्सेला शेरवुड  एक अंग्रेज मिशनरी  महिला जो साइकिल पर जा रही थी को पीटा गया।

उपद्रव को शांत  करने के लिये तुरंत सैनिक टुकडी को भेजा गया। क्षेत्र में मार्शल  कानून लागू करने और स्थिति शांति  पूर्ण बनाये रखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ ब्रिटिश  अधिकारी जनरल रेजीनाल्ड डायर को सौपी गयी। डायर ने 13 अप्रैल 1919 को घोषणा जारी कि लोग पास के बिना शहर  से बाहर न जाये और एक समूह में तीन लोंगो से अधिक लोग जूलूस प्रदर्शन या सभायें न करें।

13 अप्रैल वैषाखी के दिन आस-पास के गांव के लोग वैषाखी मनाने के लिये शहर  के लोक प्रिय स्थान जलियावाला बाग में इक्ठठे हुए जो डायर कि घोषणा से अंजान थे। स्थानिय नेताओं ने भी इसी स्थान पर विरोध सभा का आयोजन किया त्योहार के आयोजन के बीच विरोध प्रदर्षन भी शांति  पूर्ण तरीके से चल रही थी जिसमें दो प्रस्ताव रौलेट एक्ट कि समाप्ति और 10 अप्रैल कि गोलीवारी कि निदां पारित किये गये। जनरल डायर ने इस सभा के आयोजन को सरकारी आदेष कि अवहेलना समझा तथा स्थल को सषस्त्र सैनिको के साथ घेर लिया डायर ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के सभा पर गोलियां चलाने का आदेष दे दिया। लोगो पर तब तक गोलियां बरसायी गयी जब तक सैनिको कि गोलिया समाप्त नहीं हो गयी। सभा स्थल के सभी निकास मार्गो के सैनिको द्वारा घिरे होने के कारण सभा में सम्मिलित लोग चारो ओर से छलनी होते रहे । इस घटना में लगभग 1000 लोग मारे गये जिसमेें युवा, महिलाये, बूढे, बच्चे सभी शामिल  थे। जलियावाला बाग हत्याकांण्ड से पूरा देष स्तब्ध हो गया वहसी कु्ररता ने देष को मौन कर दिया। पूरे देष मे बर्बर हत्याकांण्ड कि भत्र्सना कि गयी। श्री रविन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड कि उपाधि त्याग दी तथा शंकरराम नागर ने वायसराय कि कार्यकारिणी से त्यागपत्र दे दिया। अनेक स्थानों पर सत्याग्राहियों ने अहिंसा का मार्ग छोडकर हिंसा का मार्ग अपनाया जिससे 18 अप्रैल 1919 को गांधी जी ने अपना सत्याग्रह को समाप्त घोषित कर दिया क्योकि उनके सत्याग्रह में हिंसा का कोई स्थान नहीं था।
jaliya vaala baag | narasanhaar | Jallianwala Bagh | Massacre |  जलिया वाला बाग | नरसंहार | 13 अप्रैल 1919

ए0पी0जे0 टेलर इतिहासकार के अनुसार जलियावाला बाग हत्याकांण्ड एक ऐसा निर्णायक मोड था जब भारतीय ब्रिटिष षासन से अलग हुए।

1919 की घटना ने पंजाब की प्रतिरोध या विरोध प्रदर्षन कि राजनीती को आकार प्रदान किया। भगत सिंह कि नौजवान सभा ने इस जनसंहार को ऐसे कृत्य के रूप में देखा जो असहयोग आंदोलन कि समाप्ति के पष्चात उत्पन्न संताप से उबरने में मदद करेगा।

उधम सिंह ने अपना नाम राम मोहम्मद सिंह आजाद रखा ,ने लेफिटिनेन्ट गर्वनर माइकल ओ डायर जिसने पंजाब में 1919 के विरोध प्रदर्षन के वीभत्स रूप से कुचलने का संचालन किया, कि हत्या कर दी जिसके लिये उन्हें वर्ष 1940 में फांसी की सजा दी गयी।

तेा ये थी जलियावाला बाग हत्याकांण्ड कि सच्ची घटना दोस्तो कल्पना किजीये किस तरह बडे- बडे त्योहारो में भीड, मेलेा से सजा हुआ दृष्य होता है और अचानक गोलिया चलने लगे वो भी 500-500 गोलियां एक साथ कैसा दृष्य रहा क्या बीती होगी उन लोगो पर आज के लिये दोस्तो इतना ही


jallianwala bagh hatyakand, jallianwala bagh hatyakand kab hua tha, jallianwala bagh kahan sthit hai, jallianwala bagh incident ,jallianwala bagh kahan hai, jallianwala bagh train ,jallianwala bagh massacre ,jallianwala bagh attack ,jallianwala bagh amendment bill, jallianwala bagh about, the jallianwala bagh massacre ,the jallianwala bagh massacre short note, the jallianwala bagh tragedy ,the jallianwala bagh incident, the jallianwala bagh massacre in hindi, the jallianwala bagh hatyakand, jallianwala bagh british ,jallianwala bagh battle, jallianwala bagh dyer, jallianwala bagh fight


मैं बदलाब ला पाया न, उस एक के जीवन में,| मछली कि कहानी | inspiratinal story

मछली कि कहानी



दोस्तो आज हम आपको ऐसी कहानी से रूवरू करायेगे जिसको पडकर आप आंनन्द का अनुभव करेगे और आपका दृष्टिकोण सकारात्मक हो जायेगा।


हम इस बात को निष्चित तौर पर नहीं कह सकते कि हमारी सकारात्मक क्रिया शीलता  किसी दूसरे के जीवन में कोई अंतर ला पायेगी। इस बात कि केवल आशा  ही की जा सकती है। शिक्षक  होने के नाते मै यह निष्चित कह सकता हूॅ कि छात्र कक्षा में सीखने से ज्यादा हाजिरी अैार उस कक्षा में उत्तीर्ण होने के उद्देश्य से आते है। किंतु ऐसे भी छात्र थे जिन्होने उस विषय के पाठ को समझा और अपने जीवन में जो चाहा वह किया और अत्यन्त सफल भी हुए। यह कहना मुष्किल है कि ऐसी किस बात ने उनके जीवन को इतना प्रभावित किया होगा।
मुझे उस मछली कि कहानी याद आती है जो याद दिलाती है कि हम किसी के जीवन में कैसे परिवर्तन ला सकते है यदि हम किसी के जीवन में सुखद परिवर्तन ला सकते हैं तो इससे अच्छा कोई उपहार नही। हम हर एक के जीवन में परिवर्तन नहीं ला सकते, किन्तु एक के भी जीवन में लाना भी बडी बात है जैसे कि उस मछली कि कहानी में बताया गया है। स्वयं से प्रष्न पूछिये कि आपके जीवन की मछलियां कहा है। घर पर,कार्यालय में,या समुद्र किनारे ? हममे से हर एक के लिये अलग- अलग मछली होगी।

समानता केवल इतनी है कि यदि हम प्रयास करें तो किसी के भी जीवन को छू सकते हैं। उसे खुष कर सकते है।चाहे वी मुस्कान से ,प्यार से,हैलो कहकर या किसी के जीवन में दखलदांजी न करके और जब हमारी मछली को अपना समुद्र मिल जायेगा तो हम स्वयं पर गर्व महसूस करेगे कि हमने किसी को छोटा सा ही सही गिफट तो दिया।

मछली की कहानी

एक दिन एक आदमी समुद्र किनारे घूम रहा था। जब उसने देखा कि एक लडका बार-बार कुछ उठा रहा है और हौले से समुद्र में फेंक रहा है। लडके के पास जाकर उस आदमी ने पूछा तुम क्या कर रहें हो लडके ने जबाब दिया मैं मछली को पानी में वापिस डाल रहा हॅू नही ंतो मर जायेगी।

आदमी ने कहा, बेटा क्या तुम नहीं जानते कि समुद्र किनारे तो हजारों कि संख्या में मछली हैं। तुम क्या बदलाब ला पाओगे कितनो को बचाआंेगे।

यह सुनने के बाद लडके ने झुककर दूसरी मछली उठाई और समुद्र के पानी में डाल दी फिर आदमी की तरफ देख मुस्कुराते हुए बोला मैं बदलाब ला पाया न, उस एक के जीवन में,

दोस्तो ये जीवन दुखों से भरा पडा है इसमें हर किसी को किसी न किसी कि जरूरत है तो अपना कुछ समय उन लोगो को भी दे जो छोटे - छोटे सुखों से भी बंचित हैं। करके देखना दोस्तों बाकई में आपको दिव्य अनुभूति (चरम सुख) कि प्रप्ति होगी ।

Fish story

Friends, today we will introduce you to such a story, after which you will experience joy and your outlook will become positive.

We cannot say with certainty that our positive action will make any difference in the life of another. That can only be hoped. Being a teacher, I can say with certainty that students come to the class for the purpose of appearing in the classroom more than they learn. But there were also students who understood the text of that subject and did what they wished in their life and were also very successful. It is difficult to say what could have influenced his life so much.

I remember the story of the fish that reminds us how we can change someone's life, if we can bring a pleasant change in someone's life then there is no better gift than this. We cannot change every one's life, but it is also a matter of bringing one into one's life as told in the story of that fish. Ask yourself the question, where are the fishes in your life. At home, at the office, or at the beach? There will be different fish for each of us.

The only equality is that if we try, we can touch the life of anyone. We can make him happy. Whether we smile, love, say hello or don't interfere in someone's life, and when our fish finds its own sea, we will feel proud that we have given someone a small gift gave.

Fish story

One day a man was walking on the beach. When he saw a boy repeatedly picking up something and hurling it into the sea. Going to the boy, the man asked, "What are you doing? The boy replied," I am putting the fish back in the water, but you will not die.

The man said, son, don't you know that there are thousands of fish on the sea shore. What you will be able to change, how many people will be saved.
After hearing this, the boy bowed down and picked up another fish and put it in the sea water, then looking at the man smilingly said, I could not get revenge, in that one's life,

Friends, this life is full of sorrows, in which everyone needs someone or other, then give some time to those who are also suffering from small pleasures. You will see the divine feeling (extreme pleasure) in friends' rest.

                                            

स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के अल्पसंख्यक समुदाय पर विचार,Shri Atal Bihari Bajpayee

 पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री          
 स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी
 के अल्पसंख्यक समुदाय पर विचार


आपसे निवेदन है कि पूरा पडे जिससे किसी प्रकार का गलत संदेष न जाये




अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन  है। इसके साथ ही उनमें अपील भी हैं कि वे अल्पसंख्यक कि भाषा में सोचना बन्द कर दें। अगर व अल्पसंख्यक कि भाषा में सोचेगे तो फिर बहुसंख्यक बहुसंख्यक कि भाषा में सोचेगे फिर दुराभाव पैदा होगा इसलिये हम सब भारतीय के रूप में सोचे भारत के नागरिक के रूप में अधिकार मांगे संविधान जो कत्र्तव्य निर्दिष्ट करता है। उसका पालन करें।

अगर केन्द्र में हमें कुछ करने का मौका मिला तो हम सबकी मानसिकता बदलने का पूरा प्रयास करेगे और सफल होगे ऐसा हमारा विष्वास है।

जब स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी प्रधानमंत्री बने उस समय मिडिया ने उनसे बात कि और पूछा आज आपके प्रधानमंत्री बनने कि ख़ुशी में पूरे देश में जो स्वतः स्र्फूत उल्लास और उत्सव का रंग छा गया उसे देखकर कैसा लगा।


प्रधानमंत्री जी बोले यह सब देखकर मुझे स्व0 भाउराव देवरस और पंडित दीनदयाल उपाघ्याय जी का बार बार स्मरण आता है। इतना कहने पर उनके आखों से आंसू आ गये। उनकी आखेां में पुरानी यादों का मानों महासागर उमड आया वे फवक-फवक कर रो पडे काष आज भाउराव देवरस और दीनदयाल जी होते इन क्षणों के हिमालय के शब्दों  में उतारपाना असम्भव है असंभव । यह एक प्रधानमंत्री नही एक स्वंयसेवक के आसूं थे। बडी कठनाई से स्वयं को सम्भाल कर आगे बोले उनके सत्संग में गुजरे क्षण याद आते है। किस तरह उन्होनेे अंगुली पकडकर पत्रकारिता कि डगर पर चलना सिखाया। किस तरह व्यक्ति के विकास के लिये प्रयास करना लेकिन जिसका विकास होना है पता तक न लगने देना कि सारा प्रयास तेरे विकास के लिये है। यह संघ कि बहुत बडी विशेषता  है।

जब मुझे उदार विचार वाला कहा जाता है। तो लोग यह भूल जाते हैं कि ये देन पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी कि देन है। परमपूज्य गुरूजी का भी स्मरण आता है। वयं पंचारधिक शतम - महाभारत का यह उदाहरण देते हुए उन्होने बार-बार इस बात पर बल दिया कि घर में विवाद एक सीमा तक ही होना चाहिये। बाहर वालो के लिये हम सब एक है । यह भावना मन से कभी समाप्त नहीं होनी चाहिये।

लाखों स्वयं सेवकों के परिश्रम,सर्मपण से,कष्ट सहन से,त्याग से,आज का दिन देखने को मिला है। जो आज हमारे साथ नहीें है। उन सबको विनम्र श्रद्वाजंलि अर्पित करता हंॅू कि मेरे हाथ से ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे संघ की धवल कीर्ति पर कोई धब्बा लगें।

प्रिय मित्रो ये है संघ जिसने भारत को बडे से बडे वीर सपूत दिये जिनकी कल्पना करना असम्भव हैं। मैं संघ परिवार को धन्यवाद देते हॅंू कि भारत कि आन,वान,शान के लिये ऐसे वीर योद्वा तैयार करने के लिये आज हर व्यक्ति को संघ से जुडना चाहिये ।

नमस्कार दोस्तों तो ये थी स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के अनमोल शब्द जो उन्होने राजनीति कि रपटीली राहें किताब में वर्णन किया हैं।

आप एक बार किताब जरूर पडे अगर आपको बुक न मिले तो आप अपना पता लिखकर भेज सकते हैं।

धन्यवाद

Former indian prime minister
 Late Shri Atal Bihari Bajpayee
 Consider the minority community

You are requested to read the entire message so that no wrong message is left.

Minorities have complete assurance of security. In addition, there is an appeal among them to stop thinking in the language of the minority. If we think in the language of the minorities, then the majority will think in the language of the majority, then the misfortune will arise, that is why we all should think as Indian citizens as citizens of India, the constitution which specifies duty. Follow it.

If we get a chance to do something at the center, we will make every effort to change the mindset of everyone and it is our belief that we will succeed.

When late Shri Atal Bihari Bajpai ji became the Prime Minister, at that time, the media talked to him and asked how it felt to see the self-effulgent gaiety and celebration of the whole country in happiness of becoming your Prime Minister today.

Seeing all this, the Prime Minister said, I am reminded repeatedly of late Bhaurao Deoras and Pandit Deendayal Upaghyay. On saying this, tears came from his eyes. In their eyes, as the memories of old memories came in the ocean, they woke up crying, today, it is impossible to capture these moments in the words of Himalayas being Bhaurao Deoras and Deendayalji. This was the dream of a volunteer, not a prime minister. After remembering himself with great difficulty, he spoke further and remembers the moments passed in his satsang. How he grabbed his finger and taught him to walk on the path of journalism. How to make efforts for the development of a person, but whose development has to be done, do not even let it be known that the whole effort is for your development. This is a very special feature of the association.

When I am called a liberal. So people forget that this gift is the gift of Pandit Deendayal Upadhyay. His Holiness Guruji is also remembered. Giving this example of Panchadhik Shatam - Mahabharata himself, he repeatedly stressed that there should be a dispute in the house to a limit. We are all one for those outside. This feeling should never end with the mind.

Today has been seen by the hard work, dedication, suffering, sacrifice and sacrifice of millions of volunteers. Which is not with us today. I offer a humble tribute to all of them that there will be no work from my hand to put any stain on the Sangh's fame.

Dear friends, this is the Sangh, which gave India the biggest heroic sons, which is impossible to imagine. I thank the Sangh Parivar that today every person should join the Sangh for preparing such a brave warrior for the glory of India.

Hello friends, these were the precious words of late Shri Atal Bihari Bajpai ji, which he described in the book Raptili Rahein of politics.
Once you get the book, if you do not get the book, then you can send it by writing your address.

Thank you




shri atal bihari vajpayee ,shri atal bihari vajpayee in hindi ,atal bihari vajpayee, atal.bihari vajpayee, shri atal bihari vajpayee biography, atal bihari vajpayee death news, shri atal bihari vajpayee ji ,atal bihari vajpayee ji ,atal bihari vajpayee in hindi ,about atal bihari vajpayee in hindi,minority community in hindi ,minority community in india ,minority community kya hai, minority community areas ,establish a minority community ,being a minority community is muslim ,a minority community in india, minority community belongs








                

मनुस्मृति का महत्व,Manusmriti,code of manu


मनुस्मृति का महत्व


स्मृतिग्रंथियो  में सर्वाधिक प्रामाणिक तथा तथा मानव धर्म के अनुरूप मनुस्मृतियों सर्वथा महत्वपूर्ण है। भारतीय समाज में सर्वदा लोकप्रिय यह स्मृतिरत्न व्यापक प्रचार-प्रसार से अपनी उपजीव्यता तथा उपादेयता का घेतित करता है। ज्ञान गम्भीर महर्षियों के चिरकालिक चिंतन से गहनतम विचारोें के आलोडन से उद्भूत उस नवनीत के समान है जो वर्ण;स्वाद और उपयोगिता में समता नहीं रखता है।सार सार को गहि रहे थोथा देय उडाय के नियम को सार्थक करने वाले स्मृति ग्रन्ाि समाज के लिये नितान्त अनिवार्य तो है ही वण्र्य विषय षैली तथा भाषा प्रत्येक दृष्टि से अन्यतम है। कल्पना किजिये उस सामाजिक स्थिति कि जो मनुस्मृति के परिपक्व आदेषों से नियंत्रित नहीं है। क्या वह अव्यवस्थित समाज जिसमें किसी के लिये किसी प्रकार की सीमा नही है। किसी प्रकार कि इयंत्ता नहीं है। दिषा-र्निदेष के अभाव में मनुष्य कसे निष्चिन्तता दे सकता है। कदापि नहीं

अन्ततः हम मानसिक सुख शांति  के लिये समाज की व्यवस्था की स्थापना दायित्वों की बोधक मनुस्मृति से ही दृष्टि पाते हैं। जिसके माध्यम से एक ओर नियामक सिद्वान्त वाक्यों के द्वारा पारस्परिक हस्तक्षेप तथा वैमनस्य की प्रव्रत्ति को अवरूद्व किया गया है। दूसरी ओर सामान्य परम्पराओं और मान्यताओं के प्रचार-प्रसार से सामूहिक सौहार्द तथा प्रीति की भावना को विस्तृत किया गया हे। मनुस्मृति एक प्रकार से संगठन तथा विधटन दोनो धातक प्रवृत्तियों के अति रक्षित स्वरूप कि समाज के प्रति चेतावनी है। रीतियों कि प्राचीनतम शैली  कर्तव्यों के प्रेरक विघान आात्मिक शुद्धि  के प्रेरक वचन शाशीरिक  स्वच्छता राजतन्त्र कि लोकानुरक्षक शाशन  व्यवस्था न्याय व्यवस्था सभी दृष्य मनुस्मृति के विस्तृत चित्रपट पर एक साथ किन्तु समुचित मात्रा में उभरते है। 
मनुस्मृति कि प्रशंसा  में शास्त्र  के रचयिताओं ने कहा की शिक्षा  देने वाली स्मृति प्रशंशनीय है।

मनुस्मृति भारतीय प्राच्यविद्या के पष्चात पाठकों तथा विदेशी  प्रषंसको ने मनु एवं 
मनुस्मृति के समाज पर गहन्तम प्रभाव से आकृष्ट होकर इस दिषा में विषेष गवेषणायें कि

सर्वप्रथम ब्यूहलर ने अपने ग्रन्थ द लाॅज आॅफ मनु में विद्वतापूर्ण भूमिका एवं पाद टिप्पणी सहित 
मनुस्मृति के ष्लोको का अंग्रजी में अनुवाद किया।

इसी श्रखृला में मैक्समूलर,मैक्डानल,ष्लेगल,मैडम ब्लैवेत्स्की,ऐनी बेसेन्ट आदि विद्वानों ने मानवीय मूल्यों के स्थापक ग्रन्थ मनुस्मृति को अपनी षेाधो में सम्मान पूर्वक स्थान दिया और संस्कृत एवं संस्कृति प्रेमी दाराषिकोह ने मनु को आदम के समकक्ष माना है। महान दार्षनिक नीत्षे ने श्रेष्ठ गुणो के प्रतिनिधित्व ग्रन्थ मनुस्मृति को बाइबिल की अपेक्षा कही अधिक उत्कृष्ठ मानकर कहा था।


         

Importance of manusmriti

Manusmriti is the most important of the memorabilia and according to human religion is very important. Always popular in Indian society, this Smritiratna encapsulates its generosity and utility with wide publicity. Knowledge arises from the long-term contemplation of serious maharshis arising from the deepening of thoughts, which is not equal in color and taste and utility. Essentially, the subject matter is language and language is the second most from every point of view. Imagine a social situation that is not controlled by the mature orders of Manusmriti. Is a chaotic society in which there is no limit for anyone. There is no intention. In the absence of direction, a human being can give a certainty. not at all

Finally, we can see the mind-blowing memory of the establishment of the system of society for mental peace and peace. Through which on the one hand the tendency of mutual interference and disharmony has been blocked by regulatory principles. On the other hand, the spirit of collective harmony and love has been broadened by the propagation of common traditions and beliefs. In a way, Manusmriti is a warning to the society that both organization and law are the most protected forms of metallic tendencies. Motivational devolution of the earliest classical duties of customs, inspirational words of the spiritual world, civil sanitation, the system of public security, the judicial system, all the scenes emerge together on the detailed screen of Manusmriti, but in sufficient quantity. In the praise of Manusmriti, the creators of the weapon said that the memory giving education is praiseworthy.

Manusmriti, after Indian Orientalism, readers and foreigners, attracted by the profound impact of Manu and Manusmriti on the society, made special discoveries in this direction

First, Buehler in his book The Laws of Manu, translated Schlokko of Manusmriti into English with a scholarly role and commentary.

In this series, scholars like Max Müller, Macdanal, Schlegel, Madame Blavatsky, Anne Besant, etc., gave respect to the founder of human values, Granth Manusmriti, in his teachings, and Sanskrit and culture lover Darashikoh has considered Manu as equivalent to Adam. The great philosopher Nietzsche said that the book Manusmriti, representing the best qualities, was more excellent than the Bible.

Send feedback
History
Saved
Community

code of manu meaning, code of manu tagalog, code of manu hinduism, ano ang code of manu ,the code of manu, what is the code of manu, hindu code of manu india ,what is code of manu ,law code of manu, the law code of manu,
manusmriti in hindi
,
manusmriti kya hai,
manusmriti and rss,
manusmriti adhyay,
is manusmriti a religious text,
manusmriti book in hindi,
manusmriti book in english,give two importance of manusmriti,
significance of manusmriti,
definition of manusmriti,
main points of manusmriti,
meaning of manusmriti,
time period of manusmriti,







भारतीय दर्शन विशेषता ,indian philosophy and education,culture of india

भारतीय दर्शन  विशेषता 


भारतीय दर्शन  कि सबसे बडी विशेषता  उनका व्यवहारिक पक्ष है। उनका उद्धेष्य है। नाना प्रकार के दुखों से पीडित मनुष्यों को राग-द्वेष और अविद्या से छुडाकर मोक्ष कि प्राप्ति करा देना ।

भारतीय दर्शन कि दूसरी विशेषता - आशावाद 

दुखमय वर्तमान से असन्तोेष हुए बिना सुखमय भविष्य कि कल्पना दुराषामात्र ही है। इस जगत पर दृष्टि पात करने पर विवेकिजन इस निष्कर्ष  पर पहुचतें है कि यह संसार नितांत दुखमय है। इस दुख का कारण दृष्टा और दृष्य का संयोग है। इस दुख को दूर करना है व इसका मार्ग खोजना है इस प्रकार भारतीय दर्शन  वर्तमान दशा  से असन्तोेष प्रकट कर उसके सुधारने का प्रयत्न करता हैं।



भारतीय दर्शन  कि तीसरी विशेषता - नैतिक व्यवस्था में विष्वास

मनुष्य  जो कर्म करता है। उनका लोप नहीं होता अपितु उन कर्मो से एक अपूर्व कि सृष्टि होती है सही अपूर्व फलोत्पत्ति का प्रधान कारण है। न्याय- वैवेषिक में इसी अपूर्व कों अदृष्ट की संज्ञा दी गयी है।

भारतीय दर्शन  कि चौथी विशेषता  - कर्म सिद्वान्त

मनुष्य जो भी कर्म करता है उनका नाष नहीं होता तथा जिस फल को हम भोग रहे है वह पूर्वजन्म में किये हुए कर्म का ही फल है। कर्म सिद्वान्त को स्वीकार कर मनुष्य  जहां एक ओर पाप करने से बच जाता है। वहा दूसरी ओर शुभ कर्मो के अनष्ठान से अपने आगामी जीवन को उच्च ; दिव्य; एवं महान बना सकता है।

भारतीय दर्षन कि पांचवी विशेषता - मोक्षमार्ग का निर्देष

स्ंासार में बंधन का कारण है अविद्या अविद्या से बंधन होता है और ज्ञान से मुक्ति जीवन यापन के दो मार्ग है। प्रेय और श्रेय मनूुष्य प्रायः आपातातः रमणीय विषयों कि ओर आकृष्ट होकर संसार में प्रवृन्त होता है। इस प्रवृत्ति का मूल कारण है। राग-द्वेष यह प्रेय मार्ग मनुष्य कि अधोगति का कारण है। श्रेय मार्ग मनुष्य के मंडल का मूल है।

 इस मंडल मार्ग पर आरूड होने के लिये यम-नियम आदि अष्टाग योग का विधान करते है। मनुष्य को ब्राहम की प्राप्ति के लिये महान प्रयत्न व पुरूषार्थ करना चाहिये ।

दोस्तो  कब लिखे गये इस  का उत्तर देना कठिन हैं। दर्षनकारों ने इस विषय में कोई लिखित प्रमाण महीं छोडा है। परन्तु एक बात सुनिष्चित है कि सभी दर्षन ऋषियों द्वारा प्रणीत है और ऋषियो का युग महाभारत तक अविच्छिन्न रहा है। अतः दर्शन  महाभारत काल के आस- पास लिखे गये। इस प्रकार दर्शनों  का समय आज से कम से कम पांच सहस्त्रवर्ष पूर्व है।

Indian Philosophy Feature

The greatest feature of Indian philosophy is their practical aspect. Their purpose is To liberate people suffering from various kinds of miseries by liberating them from raga-malice and avidya.

The second feature of Indian philosophy - optimism

Without being dissatisfied with the miserable present, the imagery of a happy future is a misfortune. After reaching this world, the prudent reaches this conclusion that this world is extremely sad. The reason for this sorrow is the combination of sight and sight. This sorrow has to be overcome and its path has to be found, thus Indian philosophy tries to rectify it by showing a dissatisfaction with the present condition.

Third feature of Indian philosophy - belief in moral system

The man who acts. They are not erased, but by those deeds there is a unique creation, which is the main reason for right and wrong. Justice-Vaivasik has given the name of this incomparable.


Fourth characteristic of Indian philosophy - Karma Principle

The actions of human beings are not destroyed and the fruit which we are suffering is the result of the work done in the previous birth. By accepting the principle of karma, a person is saved from sin on the other side. There, on the other hand, high up his upcoming life with the blessings of good deeds; Divine; And can make great.
Fifth feature of Indian philosophy - the direction of Moksamarg

The reason for bondage in the breath is avidya is bondage with ignorance and freedom from knowledge is two ways of living. Prey and Shrey Manusya are often drawn into the world by being attracted to delightful subjects. The root cause of this trend is. Raga - Malice This love path is the cause of human downgrade. The credit path is the root of the human circle.

To be mounted on this Mandal road, Yama-Niyam, etc., perform Ashtag Yoga. A man should make great efforts and effort to attain Brahm.


When is written friends, it is difficult to answer this question. The philosophers have left no written evidence in this subject. But one thing is sure that all the darshans are bred by sages and the era of sages has remained uninterrupted till Mahabharata. Hence Darshan was written around the Mahabharata period. Thus, the time of the show is at least five millennia ago.



सफलता का मूल मंत्र अनुशासन | The key to success is discipline

अनुशासन 


सफलता का मूल मंत्र है ‘अनुशासन ‘ अनुशासन  हमसे वह कार्य करवाता है जिन्हें हम दिल से करना चाहते हैं पर हमारा मन उन्हें करने नहीं देता अनुषासन के बिना लक्ष्य स्पष्ट हो पायेगे नहीं न ही हम उन्हे कर पायेगे और न ही आप समय का सही उपयोग कर पायेगंे न लोगो के साथ अच्छा व्यवहार कर पायेगे न ही मुसीबतो के पलो का सामना कर पायेगे न ही सकारात्मक सोच पायेगे





अगर आप अपने द्वारा बनाये गये अनुशासन  (नियम) व षर्तो पर जियेगे और उस पत्ते कि तरह प्रतिक्रिया नही करेगे जो बहते पानी और हवा कि दिशा  का रूख ले लेता है। आप अपनी जिदगी जितनी सख्ती के साथ जियेगे उतना हि ये जीवन आपको सरल लगेगा आपके जीवन कि उत्तमता आपके चुनावो और निर्णयो पर निर्भर करती है। इस श्रेणी में यह भी शामिल  है कि आप किस नौकरी में जाना चाहते हैं आप कौन सी कितावे पडते है। आप कितने बजे उठते है।

जब हम अपनी समस्त मानसिक शक्ति  को अपने सही चुनावो कि ओर जुटा देते हैं और आसान चुनाव कि उपेक्षा करते हैं और तो यही हमारे जीवन कि बागडोर का नियंत्रण हमारे हाथ मे दे देता है। सक्षम और सम्पूर्ण लोग आसान और आरामदायक काम करने में अपना समय बबार्द नहीं करते है। यह आदत उन्हे महान का दर्जा देती है।

एक सफल इन्सान की मंशा  वह सब करने कि होती है जिसे असफल इन्सान नहीं करना चाहता हैं।शायद  षिक्षा का सबसे अधिक मूल्यवान परिणाम उस योग्यता में है जो हमसे वह करवाती है। जो हमे करना चाहिये

चाहे हम उसे पसन्द करंे या न करें।

दोस्तो हम जो सीखते है खुद के अनुभव से सीखते है। अगर आप स्कूल में टाॅप आना चाहतें है तो आपको औरो सेे ज्यादा अच्छी तैयारी करनी पडेगी; बीडा बजाने के अभ्यास से बीडा बादक वनते है।

















बहीखाता प्यार का , love

बहीखाता प्यार का



दोस्तो भाग दौड भरी जिदगी में किसी के पास समय नही रूककर सोचने के लिये दोस्तो आज में आपको कुछ बेहतरीन नुस्खे बताउगा जिससे आप इतनी शांति  आपका मन इतना प्रसन्न रहेगा जिसकी आपने कल्पना भी नही के होगी


एक बार मदर टेरेसा ने कहा था कोई कार्य महान नहीं हेाता सिर्फ छोटे कार्य होते है जो महान प्रेम के साथ किये जाते है। ऐसे कौन से छोटे कार्य हैं जो आप खुद अपने लिये आाज कर सकते है ऐसे कौन से निरूद्धेष्य दयालुता और विना स्वार्थ के सुन्दर कार्य है जो आप किसी के दिन को अच्छा बनाने के लिये कर सकते है। संवेदनषील होने कि सबसे बढी समस्या हैकि देने कि प्रक्रिया अपने बारे मे अच्छा महसूस करने पर मजबूर करती है। दूसरो के लिये प्रेम कि भावना से परिपूर्ण होने का अभ्याास करने के लिये एक प्यार का बहीखाता बनाइये हर दिन उसमें कुछ नया जमा किजिये जैसे अपने आस पास बाले किसी व्यक्ति के लिये कोई छोटा सा कार्य करना जो उसके जीवन में ख़ुशी भर सके अपने सहकर्मी के लिये बिना कारण फूल ले जाना अपने प्रियो को बताइये के आप उनके बारे में क्या अच्छा महसूस करते है। ये अच्छे तरीके है शुरुआत  करने के




दोस्तो हमेशा  छोटी बातो से ही जीवन की बडी बाते होती है। प्रतिदिन आपके प्यार के खाते में यह छोटी धरोहर आपको आपके बैक में जमा धन से ज्यादा प्रसन्नता देगी दोस्तो बिना धनवान हदय के धन एक बदसूरत भिकारी के समान है। ख़ुशी   बटोरने के लिये हमें अपने आपको एक मकडी कि तरह अपने प्रेम का जाल हर दिशा  में बुनना होगा

जिससे जो भी उसमें आए फसकर वापस न जा पाये                                 

play and earn money