> Nomad sachin blogs: Baisakhi 2021: कब है बैसाखी, क्यों इस दिन का साल भर इंतजार करते हैं लोग

Game click enjoy

Baisakhi 2021: कब है बैसाखी, क्यों इस दिन का साल भर इंतजार करते हैं लोग


बैसाखी यानी वो दिन जब किसान खुशी से झूमते हैं. फसलें लहलहाती हैं और साथ ही दिल में खुशी भी.
Baisakhi 2021: बैसाखी यानी वो दिन जब किसान खुशी से झूमते हैं. फसलें लहलहाती हैं और साथ ही दिल में खुशी भी. ये त्योहार साल दर साल इतने ही जोश के साथ मनाया जाता है. इस साल भी बैसाखी आ गई है. 14 अप्रैल, बुधवार को इसे धूमधाम से मनाया जाएगा.

वैसे तो बैसाखी का नाम लेते ही पंजाब और हरियाणा के खेत नजरों के सामने आ जाते हैं, पर इसे कई और राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जाता है.

ये दिन होता है जब किसान फसलों की कटाई करते हैं. बैसाखी मुख्य रूप से किसानों का त्योहार है. इस दिन देश कई हिस्सों में फसलों की कटाई शुरु होती है.

गुरु गोविंद सिंह जी से बैसाखी का नाता

ये दिन इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि इस दिन सिखों के 10वें गुरु यानी गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. वो तारीख थी 13 अप्रैल 1699.

राशि परिवर्तन


ये पर्व तारों-सितारों की चाल को लेकर महत्वपूर्ण है. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box
https://nomadsachin.blogspot.com

play and earn money