> Nomad sachin blogs: love affairs

Game click enjoy

love affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
love affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

लव अफेयर्स क्या है। What is love affairs



दोस्तो उम्मीद करता हूॅ कि आपके  प्रेम को वही इंसान समझ सकता है जो प्रेम बन सकता है  वाला लेख पसन्द आया होगा, मेरे प्रिय दोस्तों पहले तो आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे लेख को वाटस एप्प, फेसबुक, इन्सटाग्राम में शेयर कर अपना सहयोग हमें देने के लिये आज का टॅापिक भी बहुत बेहतरीन होने वाला है आज हम बात करेगें एक शब्द है, लव अफेयर्स जिसको आज नयी जनरेशन ने कहे तो हमने स्वयं ही इसे न समझी कि तरह उपयोग किया वास्तव में आज हम आपको इसको विस्तार से समझाता हूॅ। लव अफेयर्स कोई खराब चीज नहीं बसरते इसे अच्छे से उपयोग किया जाये लव अफेयर्स का अर्थ आज किसी से पूछो तो काई कहेगा कि मेल-फिमेल लोगों के बीच बिताया गया समय, कोई कहेगा सैक्सुअल रिलेशनशिप, कोई कहेगा कि एक-दूसरे कि जरूरत कि पूर्ति के लिये किये गये काम जीतनी आसानी पूर्वक इसका जबाब दिया गया वास्तव में यह उतना सरल है नहीं कि एक सोचते ही जबाब दे दिया यही कारण है हम इस शब्द को समझ नहीं पाये, सबके अपने-अपने विचार हो सकते हैं सब अपने अनुसार जबाब देगें लेकिन वास्तविकता में क्या यह सच है तो मै कहूॅगा नहीं क्यों क्योंकि एक लव अफेयर्स का महत्व इस बात से नहीं है कि दो लोगों के बीच क्या होता है, बल्कि इसका महत्व उस मिठास में है जिससे यह आपको भर देता है। मैं पहले ही आपको बता चुका हूॅ कि प्रेम आराम का साधन नहीं प्रेम स्वयं को मिटा देने कि प्रक्रिया है, साफ शब्दों मे कहे तो यह एक गहरा रहस्यमय दर्द है। लव अफेयर्स शब्द को अब आप समझ गये होगें इसका दो लोगेां के बीच क्या होता है इससे कोई सम्बन्ध ही नहीं हैं ये एक प्रक्रिया है जिसमें आप अन्दर से अपने आप को समझने का मौका देता है और आप पहले से समझदारी पूर्वक जीने कि शुरूआत करेगें। ये सब प्रक्रिया का अुनभव वही कर सकता है जिसके अन्दर कि हर चीज टूट चुकी हो, तभी आप जान पायेगें कि लव अफेयर्स (प्रेम) क्या है। वास्तव में यही एक प्रक्रिया होती है जिसकी रचना हम स्वयं करते हैं और समय जीवन में घटने वाली समस्याओं का पता ही नहीं कहां से आ रही कहां जा रही क्या हो रहा और क्या नहीं


What is love affairs

Friends, I hope that you can think of my love as the person who can become love, I would have liked the article, my dear friends, first of all, thank you very much for sharing your article in the WhatsApp, Facebook, Instagram Today's topic is also going to be very good to give us cooperation. Today we will talk is a word, Love Affairs, which the new generation said today, we did not understand it ourselves. B in fact used today we explain to you in detail this undertaking. Love Affairs is not a bad thing, it should be used well It has been answered easily to win the work done for it, in fact it is not as simple as one thought it was answered, that is why we could not understand this word, everyone Everyone may have their own thoughts, but they will answer according to their own, but in reality is it true, then I will not say why not because a love affair is not important about what happens between two people, but its importance in that sweetness. So that it fills you. I have already told you that love is not a means of comfort, but love is a process of erasing oneself, to put it clearly, it is a deep mysterious pain. Now you will understand the word love affairs, it does not have any relation with what happens between the two people, it is a process in which you get a chance to understand yourself from inside and you will start living wisely beforehand. The experience of all this process can do the same, in which everything is broken, only then you will know what is love affairs. In fact, this is a process whose creation is done by itself and time does not know the problems occurring in life, where it is coming from, where it is going and what is not.


play and earn money