> Nomad sachin blogs: corona fighters quotes in hindi

Game click enjoy

corona fighters quotes in hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
corona fighters quotes in hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

चिकित्सा के नाम पर सबसे ज्यादा लूट खशोट मचाते हैं,private medical sector

>

आज जहां कोरोना वाइरस जैसी महामारी ने सब जगह दहसत मचा रखी है। सब एक दूसरे की मदद कर रहे वही बहुत सारी छिपी हुई चीजें हमारे समाने आ रही है जिनका पर्दा फास होना बहुत जरूरी भी था जैसे भारत में मेडिकल व्यवस्था भारत में सरकारें प्राइवेट मेडिकल सेक्टर को बढावा बहुत देती हैं और क्यों न दें सरकारे सोचती हैं कि काम और सुविधा मुहैया होगी लोगों को और सरकार का बोझ भी कम होगा लेकिन आज इस चीज का पर्दा फास हो गया हमें इससे सबक लेना चाहिये और सरकार को समझना चाहिये कि आज महामारी में ज्यादातर सरकारी डाॅक्टर ,कर्मचारी ही कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहें आज ये प्राइवेट वाले नजर नहीं आ रहें, जो चिकित्सा के नाम पर सबसे ज्यादा लूट खशोट मचाते हैं, सच्चाई ये है कि जितने में एक मिडिल क्लास फैमिली का एक महीने का खर्चा है उतना इनकी एक बार में पर्चे में दवाईयां लिखते हैं, वह भी अपने ही हास्पिटल में खुले मेडिकल स्टोर कि किसी को नहीं छोडते एक अल्ट्रासांउड कराओ तो पूरी जेब खाली, आपरेशन कराओ तो जेबर गिरवी, सर्जरी कराओ तो मकान गिरवी और कोई इलाज कराओ तो तारीख पे तारीख मर्ज सही करने के नाम पर उसे अपना स्थायी ग्राहक बना के रख दिया जाता है, ऐसे में इन्हें जनता के लिये फ्री सेवा देना चाहिये वही आज भी कमाने का जरिया बना रखा है, सरकार को आज समझना चाहिये कि हमें किस ओर जोर देना है इन प्राइवेट सेक्टर में या सरकारी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर में तो आज जाओ तो भर्ती ही नहीं करते डर रहे कही कोराना तो नहीं कैसे डाक्टर हैं, वही सरकारी डाॅक्टर लगे हैं दिन रात हां ऐसे में ये कहना गलत होगा कि सब प्राइवेट सेक्टर ऐसा कर रहे कुछ प्राइवेट मेडिकल सेक्टर हैं जो ऐसी परिस्थिति में सरकार व जनता के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहें अभी कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्राइवेट हो या सरकारी कोरोना कि जांच फ्री करें लेकिन इन प्राइवेट मेडिकल सेक्टर को सांप सूंघ गया नहीं मानी फिर कोर्ट ने अपना फैसला बदला इससे साफ साबित होता है कि ये प्राइवेट मेडिकल सेक्टर वाले सिर्फ अपने झोले और अपने बारे में सोचते हैं इनको देश या देश के लोगों से कोई मतलब नहीं, नहीं तो सरकार इनको मेडिकल किट मुहैया करा रही थी दो-चार महीने फ्री लोगों कि मदद नहीं कर सकते थे क्या सरकार को इनके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिये और ऐसे लोगों को मेडिकल सेक्टर में आने से पहले एग्रीमेन्ट करा लेना चाहिये वो भी सख्त रूप से आज भारत में कोरोना फाइटर जो सब स्थिति को सम्भाल के चल रहे वह हैं हमारे देश का सरकारी तन्त्र जिसे हम निठल्ला कहते थे, अगर हम इन सरकारी तन्त्र को और सुविधाये मुहैया कराये तो ये और अच्छा काम कर सकते हैं, हम प्राइवेट सेक्टर को हर चीज में छूट देते हैं और इनकी बिल्डिंग बडी होती चली जाती हैं सरकारी तन्त्र धस्ता चला जाता है मुझे लगता हैं कि हमें अपने देश का मेडिकल सेक्टर सरकारी तन्त्र ही मजबूत करना होगा वैसे तो मोदी सरकार ने बहुत काम किये है पहले कि सरकार कि अपेक्षा लेकिन अभी और जरूरत है आज इन्हीं प्राइवेट सेक्टर कि बजह से लोगो में कोरोना से लडने कि प्रेयणा देनी चाहिये वही ये अपने हास्पिटल में चाहे गर्भवती महिला हो चाहे कोई इमरजेन्सी मरीज हो कोरोना के डर से भर्ती ही नहीं कर रहें लोग फिर वह आज इस जगह भी हमारा सरकारी तन्त्र ही काम कर रहा ।


Today, an epidemic like Corona virus has caused panic everywhere. All those who are helping each other, the same hidden things are coming in front of us, it was very important that the curtains in India are very important, like the medical system in India gives a lot to the private medical sector and why should not the governments think that Work and facilities will be provided to the people and the burden of the government will also be reduced, but today the curtain of this thing has fallen, we should take a lesson from it and the government should understand That in the epidemic today, most government doctors, employees are working as Corona warriors, these private people are not seen today, who make the most loot in the name of medicine, the truth is that as many as a middle class family He spends one month as much as he writes medicines in a prescription, that too open medical stores in his own hospital that nobody leaves an ultrasound If the entire pocket is emptied, the operation is done, the mortgage will be mortgaged, the surgery is done, the house is mortgaged and any treatment is done, then it is kept as a permanent customer in the name of correcting the date-to-date merge, so they are free to the public. Service should be given, the same has remained the way to earn even today, the government should understand today which side we have to emphasize in these private sector or in the private sector in the government sector If you go today, do not even recruit, you are afraid, how are you not, how are the doctors, the same government doctors are engaged day and night, in such a situation, it would be wrong to say that there are some private medical sectors doing all the private sector which in such a situation the government and Doing good work together with the public, just a few days ago, the Supreme Court had said that it should be private or government corona free of charge, but these private medical services The snake did not consider the snake to be sniffed, then the court changed its verdict, it is clear that these private medical sector people only think about their bag and their own, they do not have any meaning with the country or the people of the country, otherwise the government will give them medical kit Was providing two or four months could not help the free people, should the government take strict steps against them and take initiative in getting such people into the medical sector Agreement should be made strictly; Corona Fighter in India today, which is going to take care of all the situation is the government system of our country which we used to call Nithala, if we provide more facilities to these government system then this more good work Can, we give relaxation to the private sector in everything and their building gets bigger and the government machinery goes down, I think we should The medical sector of the country will have to be strengthened by the government system, although the Modi government has done a lot of work earlier than the government but now more is needed. Today, people from these private sectors should give their prayers to fight against the corona. Whether I am pregnant woman or an emergency patient, people are not recruiting for fear of Corona, then today, this place is also our official system Doing.

play and earn money